Saturday, March 31, 2012

उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास रोज पहुँच रहे हजारों पत्र

पत्रों की दुनिया बेहद निराली है. जहाँ कोई नहीं पहुँच सकता, वहाँ पहुँचते हैं पत्र. फिर चाहे कोई व्यक्ति कितने बड़े ही पद पर क्यों न आसीन हो. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को ही लें. उनके चाहने वालों और फरियादी लोगों के इतने पत्र उनके पास पहुँच रहे हैं कि डाक-विभाग को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है. मिल नहीं सकते, फोन नहीं कर सकते..तो क्या हुआ. पत्रों की दुनिया अभी भी कायम है. जो काम कोई नहीं करा सकता, कई बार वह एक पत्र ही कर जाता है।

इसी सन्दर्भ में आज Hindustan Times में प्रकाशित उपरोक्त समाचार की क्लिप देखें और पढ़े !!

Friday, March 23, 2012

भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद शाखा के 150 वर्ष पर स्पेशल-कवर जारी

भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद शाखा के 150वें गौरवमयी वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर भारतीय डाक विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमंडल द्वारा एक विशिष्ट आवरण जारी किया गया.भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद के प्रांगण में 17 मार्च, 2012 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने यह विशिष्ट आवरण जारी किया. इस आवरण को रिमोट सेंसिंग के माध्यम से भी जारी किया गया. इस विशिष्ट आवरण को श्री यादव ने भारतीय स्टेट बैंक के उत्तर प्रदेश के चीफ जनरल मैनेजर श्री के. रामचंद्रन को प्रदान कर इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के आरंभ में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव, भारतीय स्टेट बैंक के उत्तर प्रदेश के चीफ जनरल मैनेजर श्री के. रामचंद्रन, इलाहाबाद के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री डी. प्रकाश इत्यादि ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने आपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग ऐसे अवसरों को न सिर्फ खूबसूरती से संजोता है, बल्कि उन्हें इतिहास में भी सुरक्षित रखता है. उन्होंने डाक टिकट संग्रह के बारे में भी लोगों को बदलते आयामों के साथ परिचित कराया. भारतीय स्टेट बैंक के उत्तर प्रदेश के चीफ जनरल मैनेजर श्री के. रामचंद्रन ने आपने संबोधन में डाक-विभाग और श्री यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन एक ऐतिहासिक दिन है और बैंक की गरिमा में भी वृद्धि करता है.