Friday, March 23, 2012

भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद शाखा के 150 वर्ष पर स्पेशल-कवर जारी

भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद शाखा के 150वें गौरवमयी वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर भारतीय डाक विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमंडल द्वारा एक विशिष्ट आवरण जारी किया गया.भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद के प्रांगण में 17 मार्च, 2012 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने यह विशिष्ट आवरण जारी किया. इस आवरण को रिमोट सेंसिंग के माध्यम से भी जारी किया गया. इस विशिष्ट आवरण को श्री यादव ने भारतीय स्टेट बैंक के उत्तर प्रदेश के चीफ जनरल मैनेजर श्री के. रामचंद्रन को प्रदान कर इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के आरंभ में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव, भारतीय स्टेट बैंक के उत्तर प्रदेश के चीफ जनरल मैनेजर श्री के. रामचंद्रन, इलाहाबाद के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री डी. प्रकाश इत्यादि ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने आपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग ऐसे अवसरों को न सिर्फ खूबसूरती से संजोता है, बल्कि उन्हें इतिहास में भी सुरक्षित रखता है. उन्होंने डाक टिकट संग्रह के बारे में भी लोगों को बदलते आयामों के साथ परिचित कराया. भारतीय स्टेट बैंक के उत्तर प्रदेश के चीफ जनरल मैनेजर श्री के. रामचंद्रन ने आपने संबोधन में डाक-विभाग और श्री यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन एक ऐतिहासिक दिन है और बैंक की गरिमा में भी वृद्धि करता है.
































6 comments:

Unknown said...

भाई के.के. यादव जी के इलाहाबाद आगमन से ही डाक-विभाग में रौनक आ गई है..अब ऐसे अवसर खूब मिलेंगें..बधाई.

उपेन्द्र नाथ said...

डाक विभाग जिस तरह से एतिहासिक अवसरों को सहेजता है , वह काबिले तारीफ है... ..बधाई .

Sani (Sandeep) Singh Chandel said...

Ye Ham Sab Allahabad ke logo ke liye bhee gaurav kee baat hai, aur khaas taur par aapke liye kyoki aap State Bank Of India ki Allahabad Main branch kee 150 year ke mukhya gavah bane hain. Ye shayad kismat hi thee ya Ishwar kee daya, jisne aapko kuch hee samay pahle Allahabad me bhej diya kyoki Iska Gavah aur Udghatan aapko jo karna tha.

Aapko bhaut Bahut Badhai Sir.

Sandeep singh, Allahabad

Akshitaa (Pakhi) said...

Great Moments papa..congts.

Ram Shiv Murti Yadav said...

वाकई गौरव का विषय..बधाई हो सभी को.

Shahroz said...

Great..!!