Tuesday, April 24, 2012

अक्षय तृतीया के अवसर पर डाकघरों से छ: प्रतिशत छूट पर सोने के सिक्के

सोने के सिक्कों के लिए अब सुनार के पास नहीं, बल्कि डाक-घर पहुंचिए। भारतीय डाक विभाग ने अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने के सिक्‍के पर छ: प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। अक्षय तृतीया 24 अप्रैल को पड़ रही है। इसे वर्ष के सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। अक्षय तृतीया अक्‍खा तीज के नाम से भी जानी जाती है। लोग इस दिन सोना खरीदना शुभ मानते है और घरों में धन की देवी लक्ष्‍मी की पूजा करते है। डाक-घरों में ये सोने के सिक्‍के 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 5 ग्राम, 8 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम,50 ग्राम वज़न में 99.99 शुद्धता के साथ 24 कैरेट में मिलेंगे।

गौरतलब है कि वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल और रिलांयस मनी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के साथ मिलकर भारतीय डाक सोने के सिक्‍कों की बिक्री कर रहा है। वालकाम्‍बी, स्‍वीटजरलैंड में निर्मित सोने के सिक्‍कों की बिक्री अक्‍तूबर, 2008 में देशभर के कुछ डाकघरों में शुरू की गई थी। आज देश के 800 से ज्‍यादा डाकघरों में सोने के सिक्‍के उपलब्‍ध है।

Friday, April 20, 2012

ये ख़त है




ये ख़त है
जो कभी
तुमने लिखे थे
मुझको.

उसका अक्षर-अक्षर
तेरा अक्श बन
उभर आता है
आज भी
मेरे जेहन में
चाहे-अनचाहे.

क्योंकि
इन खतों में हैं
कुछ हँसते,
खिल-खिलाते पल,
कुछ सिसकते,
सहलाते पल.
बांटा था जिन्हें
हमने
आपस में
मिल-बैठ कर.

इन पलों में
आज भी
सिमटी है
तुमसे मिलने की चाह,
न मिल पाने का गम
दूर रहकर भी
पास होने का भ्रम
जो पलता रहा है,
बढ़ता रहा है
सदा
साथ-साथ

तेज होती
धडकनों के साथ
पलती है
प्यार की तपिश
जो देती है
झुलसने का अहसास.

ये सब सिलवटें हैं
शब्दों के घरौंदे
घरौंदा
जो घर हो गया है
बीती बातों का,
आशाओं का,
अरमानों का,
धड़कनों में छिपी
विवशता का,
बैचैनी का
टूटते-बनते रिश्तों का.

मेरे-तुम्हारे होने का
एक-दूसरे से अलग
एक-दूसरे के साथ
जीवनपर्यंत
एक सिलसिला बनकर.

- राजीव पुष्पराज
rajivpushpraj@gmail.com

Friday, April 13, 2012

जौनपुर प्रधान डाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री का डाक-निदेशक के.के. यादव ने किया उद्घाटन

जौनपुर : प्रधान डाकघर में शुक्रवार,13 अप्रैल, 2012 को सोने के सिक्कों की बिक्री का शुभारम्भ इलाहाबद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने पहले, दूसरे ग्राहक देवेश चन्द उपाध्याय व अच्छेलाल गुप्ता को सोने का सिक्का सौंपकर बिक्री का शुभारम्भ किया।

डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि इलाहाबाद परिक्षेत्र में वर्तमान में इलाहाबाद प्रधान डाकघर, कचहरी प्रधान डाकघर, वाराणसी प्रधान डाकघर, गाजीपुर, हंडिया, वाराणसी कैण्ट, फूलपुर डाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री की जा रही है। लोकप्रियता को देखते हुए जौनपुर में भी इसकी शुरुआत की जा रही है। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के सिक्कों पर डाक विभाग का लोगो अंकित है। जो सिक्के वैलकैम्बी स्विटरजरलैण्ड द्वारा प्रमाणित है। अक्षय तृतीया के पर्व को देखते हुए 30 जून तक इन सिक्कों की खरीद पर छह प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जौनपुर के प्रधान डाकघर का चयन कोर बैकिंग सर्विस के तहत पहले फेस में किया गया है। जिसके तहत आने वाले समय में उपभोक्ता डाक विभाग के एटीएम से पैसा निकाल सकते है। जिले के 55 डिपार्टमेंटल डाकघरों को कम्प्यूटर से जोड़ा जा रहा है।

डाक अधीक्षक सीबी सिंह ने बताया कि डाकघरों में सोने के सिक्कों की बिक्री रिलायन्स के साथ करार के तहत की जा रही है। डाकघर में 0.5, एक, पांच, आठ, 10, 20, व 50 ग्राम तक सोने के सिक्के मिल रहे है।

इसके पहले डाक निदेशक ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने डाक विभाग के चलने वाली विभिन्न योजनाओं की जिले में स्थिति जानी। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को काम में लापरवाही न बरतने का निर्देश भी दिया। उन्होंने पोस्टमैनो से कार्य को कुशलता से करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर पोस्ट मास्टर केएन यादव, सहायक अधीक्षक विनय कुमार यादव, पीएल गुप्ता, बीके शर्मा, परिवाद निरीक्षक अजय कुमार, डाक निरीक्षक एके शुक्ला, विपिन यादव, तरुण अग्रवाल, स्पीड पोस्ट मैनेजर लालचन्द्र मिश्र, विष्णु मिश्र, श्रीकांत कुमार, दिनेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

साभार : जागरण

Thursday, April 12, 2012

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया गाजीपुर प्रधान डाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री का उद्घाटन

गाजीपुर : प्रधान डाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री गुरुवार, 12 अप्रैल, 2012 से शुरू हो गयी। इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने प्रधान डाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया। प्रथम ग्राहक विजय शंकर को सोने का सिक्का देकर बिक्री का शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद परिक्षेत्र में वर्तमान में इलाहाबाद, कचेहरी, वाराणसी प्रधान डाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री हो रही है। इसकी लोकप्रियता के मद्देनजर अब इलाहाबाद परिक्षेत्र में गाजीपुर, वाराणसी कैण्ट, भदोही, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, ओबरा, शक्तिनगर, फूलपुर, हण्डिया सहित 10 डाकघरों में बिक्री शुरू की जा रही है। कहा कि चयनित डाकघरों में 24 कैरेट (99.99) शुद्धता वाले इन सोने के सिक्कों पर डाक विभाग लोगो अंकित है। सिक्के वैलकैम्बी स्विटजरलैण्ड द्वारा प्रमाणित है। इन सिक्कों की खासियत है कि इनमें किसी तरह की टेम्परिंग नहीं की जा सकती। अक्षय तृतीया पर्व पर 30 जून तक सिक्कों की खरीद पर छह प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी। डाक अधीक्षक एमपी मिश्र ने बताया कि डाकघरों में सोने के सिक्कों की बिक्री रिलायंस के साथ करार के तहत की जा रही है। चयनित डाकघरों में 0.5 ग्राम, एक ग्राम, पांच, 10, 20 व 50 ग्राम के सोने के सिक्के बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह, सहायक अधीक्षक आरएन यादव, सहायक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी, विनय कुमार यादव, आरसी राम, संजय गुप्ता, पीके पाठक, मारुत नंदन, जेएस यादव, बब्बन राय आदि शामिल रहे।

-साभार : नई खबर

Wednesday, April 11, 2012

इलाहाबाद के हंडिया और फूलपुर डाकघर भी हुए सोने के सिक्कों की बिक्री के नेटवर्क में शामिल


हंडिया, इलाहाबाद : डाकघरों में ‘सोने के सिक्कों‘ की बिक्री की लोकप्रियता के मद्देनजर इलाहाबाद परिक्षेत्र के 10 अन्य डाकघरों को भी शामिल कर लिया गया है. इनमें इलाहाबाद डाक मण्डल के हण्डिया एवं फूलपुर के अलावा वाराणसी कैन्ट, भदोही, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, ओबरा एवं शक्तिनगर स्थित डाकघर शामिल हैं. गौरतलब है कि इलाहाबाद परिक्षेत्र में मात्र तीन डाकघरों- इलाहाबाद प्रधान डाकघर, कचेहरी प्रधान डाकघर और वाराणसी प्रधान डाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री की जा रही है.इसी क्रम में हण्डिया उपडाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री का उद्घाटन दिनांक 11 अप्रैल 2012 को इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं, श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने प्रथम ग्राहक के रूप में डा0 वी.के. सिंह एवं श्री रवि कुमार (एडवोकेट) को सोने के सिक्के सौंप कर बिक्री का उद्घाटन किया। श्री यादव ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा 24 कैरेट (99.99 ) शुद्धता वाले इन सोने के सिक्कों पर डाक विभाग का लोगो अंकित है एवं ये सिक्के ‘वैलकैम्बी स्विटज़रलैंन्ड‘ द्वारा प्रमाणित है। इन सिक्कों की खासियत यह है कि इनमें किसी तरह की टेम्परिंग नही की जा सकती । उन्होंने बताया कि अक्षय-तृतीया पर्व के अवसर पर 30 जून 2012 तक इन सिक्कों की खरीद पर 6 प्रतिषत की विशेष छूट भी दी जायेगी । कार्यक्रम में प्रवर डाक अधीक्षक इलाहाबाद मण्डल श्री राम नारायण ने बताया कि डाकघरों में सोने के सिक्कों की बिक्री रिलायन्स के साथ करार के तहत की जा रही है। चयनित डाकघरों में 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 5 ग्राम, 8 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम और 50 ग्राम के सोने के सिक्के बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों में डाकघर द्वारा सोने के सिक्कों की बिक्री के प्रति काफी उत्साह देखा गया। उद्घाटन के दौरान ही 200 ग्राम से ज्यादा सोने के सिक्के बिक्री हो गए. कार्यक्रम में हंडिया के उपजिलाधिकारी श्री सीताराम गुप्ता, कोतवाल श्री चंद्रधर गौड़, श्री टी बी सिंह सहायक निदेषक, श्री प्रभाकर त्रिपाठी सहायक अधीक्षक, श्री विनय कुमार यादव सहायक अधीक्षक, श्री ए. के. सिंह डाक निरीक्षक, श्री वी के शुक्ल उपडाकपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।