Wednesday, September 19, 2012

पोस्टमास्टर जनरल, इलाहाबाद कार्यालय में हिंदी-पुस्तकालय का उद्घाटन

हिन्दी को यदि समृद्ध करना है तो पठन-पाठन की अभिरूचि को भी विकसित करना होगा। इस क्रम में पुस्तकालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सिविल लाइंस स्थित पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में नवनिर्मित हिंदी पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुये उक्त बाते ले0 कर्नल अशोक कुमार गुप्ता पोस्टमास्टर जनरल ने कही। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंदी पुस्तकालय में सभी विषयों से संबंधित पुस्तकों का संग्रहण सुनिश्चित किया जाय।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज के दौर में पुस्तकें आक्सीजन का कार्य करती हैं। प्रशासकीय व्यस्तताओं के बीच पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन-मनन न सिर्फ स्फूर्ति प्रदान करेगा, बल्कि ज्ञान-विज्ञान और अनुसंधानगत प्रवृत्तियों को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने बताया कि इस पुस्तकालय में 2000 से अधिक पुस्तकों के साथ ही साथ चारों वेद भी संग्रहित हैं।
सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री राम नाथ यादव ने इस अवसर पर लोगों का स्वागत किया एवं सहायक निदेशक मधुसूदन प्रसाद मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर श्री टी बी सिंह, श्री राम सूरत, श्री नंद किशोर, सहायक अधीक्षक सर्वश्री प्रभाकर त्रिपाठी, विनय यादव, आर एन यादव, आर पी श्रीवास्तव, आर के श्रीवास्तव, विनीत टन्डन, विक्रम सिंह, पंकज मौर्य, श्रीराम शुक्ल, मो0 मतीन, राजेन्द्र यादव, अरूण यादव व तमाम अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

1 comment:

Unknown said...

अब खूब पढाई होगी..ज्ञान में भी वृद्धि.