Thursday, April 25, 2013

Postal employees honoured at function by Director Postal Services KK Yadav



ALLAHABAD: A programme to felicitate officers and employees, for earning higher revenue and their excellent performance in various postal services, was organized on Wednesday at the office of Postmaster General in the premises of Allahabad head post office.


The Director, Postal Services, Allahabad region, Krishna Kumar Yadav, felicitated the top performers with trophies and Certificates of Appreciation. First of all Senior Superintendents of Post offices/ Superintendent of Post Offices of different divisions were honoured by the director for earning highest revenue in different sectors. They also include Rahmatullah, Senior Superintendent of Post Offices, Allahabad, who was awarded for Business Development and Saving Bank/Saving Certificate, for earning a record revenue of Rs 12.33 crore and 16.74 crore respectively in the above mentioned fields, CB Singh, Superintendent Post Offices, Jaunpur Division was felicitated for earning highest revenue of Rs 6.2 crore in Postal Operations, A P Tiwari, Senior Superintendent, Pratapgarh Division for highest revenue of Rs 1.4 crore in Postal Life Insurance business, Janardan, Superintendent of Post Offices, Mirzapur Division for highest revenue realization in Rural Postal Life Insurance Business.


Also Rajneesh Srivastava, Postal Assistant, Allahabad Division was awarded for excellent marketing, Ramchandra Shukla, Branch Postmaster, Days Medical Tiraha, Naini for best Rural PLI Business, RB Maurya, Public Relations Inspector, Varanasi Head Post Office for best PLI Business, Akhilesh Kumar Shukla, Postman, Allahabad Kty HPO for best Postman, were awarded by the Director.
Along with above awards, incentives of gold coins were also given to the top performing Postal Employees Allahabad Region under 'Sell Gold Win Gold' scheme for sale of gold coins.
Addressing the felicitation ceremony Director Postal Services, Krishna Kumar Yadav said that this year is very crucial for postal department as core banking solutions are to be implemented this year, through which post offices will provide modern banking solutions like internet banking, mobile banking and ATM for customers of Post Office.



Wednesday, April 24, 2013

उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों को डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित




इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र में विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अधिकाधिक राजस्व अर्जन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह 24.04.13 को इलाहाबाद प्रधान डाकघर परिसर स्थित पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में किया गया। इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सर्वप्रथम विभिन्न मंडलों के प्रवर डाक अधीक्षकों/डाक अधीक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में सर्वाधिक समग्र राजस्व अर्जन हेतु सम्मानित किया गया। जिसमें श्री रहमतउल्लाह, प्रवर अधीक्षक डाकघर इलाहाबाद मंडल को व्यवसाय विकास व बचत बैंक/बचत पत्र के क्षेत्र में क्रमशः 12.33 करोड़ व   16.74 करोड़ रूपये व्यवसाय हेतु, श्री सी बी सिंह, अधीक्षक डाकघर जौनपुर मंडल को डाक परिचालन के क्षेत्र मे 6.2 करोड़ रूपये के व्यवसाय हेतु, श्री ए पी तिवारी, प्रवर अधीक्षक डाकघर, प्रतापगढ़ मंडल को ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में 1.4 करोड़ रूपये के प्रीमियम हेतु, श्री जर्नादन, अधीक्षक डाकघर मिर्जापुर मंडल को डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में 2.62 करोड़ रूपये प्रीमियम अर्जित करने हेतु निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया। 

इसके अलावा श्री रजनीश श्रीवास्तव डाक सहायक इलाहाबाद मंडल को उत्कृष्ट मार्केटिंग हेतु, श्री रामचन्द्र शुक्ला शाखा डाक पाल, डेज मेडिकल तिराहा नैनी को ग्रामीण जीवन बीमा के क्षेत्र में, श्री आर बी मौर्य, जन संपर्क निरीक्षक, वाराणसी प्रधान डाकघर को डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में तथा श्री अखिलेश कुमार शुक्ला, डाकिया, प्रधान डाकघर कचेहरी, इलाहाबाद को उत्कृष्ट डाकिया हेतु, निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत श्री दीपक कुमार डाक निरीक्षक (प्रोजेक्ट ऐरो) एवं श्री देवाशीष कार्यालय सहायक को भी सम्मानित किया। साथ ही साथ इलाहाबाद डाक परक्षित्र में सोने के सिक्कों की उत्कृष्ट बिक्री के लिए डाक कर्मचारियों को सोने के सिक्के देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके ही किसी कार्य में अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है और यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होेने बताया कि डाक विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना राजस्व बढ़ाया है और इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र को वित्तीय वर्ष 2011-12 के 1 अरब 7 करोड़ के सापेक्ष 2012-13 में कुल 1 अरब 18 करोड़ 32 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि पिछले वित्तीय वर्ष से 10 प्रतिशत ज्यादा है। इनमें पोस्टल आपरेशन में 41 करोड़, बचत बैंक सेवाओं में 77.92 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि गत वित्तीय वर्ष में उनसे क्रमशः 39.54 करोड़ व 68.05 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त हुये थे। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र में 1 अरब 83 करोड़ से ज्यादा का बीमा किया है, जिसमें डाक जीवन बीमा में 84 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 99 करोड़ का बीमा किया गया है। 

श्री यादव ने कहा कि यह वर्ष डाक विभाग के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी वर्ष डाकघरों में कोर बैकिंग साल्यूशन भी लागू होना है। जिसके माध्यम से डाकघरों द्वारा इंटरनेट बैंकिंग, आन लाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं एटीएम सेवायें इत्यादि दी जा सकेंगी। डाकघरो में सीबीएस लागू होने पर राजस्व में और भी वृद्धि की उम्मीद जतायी।

New services push postal dept revenue


While postal department is pushing for modernisation of its services, its revenue has also increased. Allahabad postal region earned revenue of more than one billion rupees in the last financial year. Other than transmission of letters and selling postage stamps, the department also provides services like banking, insurance and other financial services.


Director, postal services of Allahabad region, Krishna Kumar Yadav said the department has increased its revenue in various sectors and compared to rupees one billion seven crore of financial year 2011-12 Allahabad Region has earned a revenue of rupees one billion eighteen crore thirty two lakh during financial year 2012-13, which is 10% more than the last financial year. Out of this, postal operations account for Rs 41 crore and banking services accounts for Rs 77.92 crore, while in the last financial year their share was Rs 39.54 crore and Rs 68.05 crore respectively. Yadav said after implementation of core banking and other modernisation initiatives, the department will generate more revenue.

Yadav added that Allahabad Region has also performed well in the field of postal life insurance. Total business of life insurance amounts to rupees one billion eighty three crore, out of which Postal Life Insurance accounts for Rs 84 crore and Rural Postal Life Insurance for Rs 89 crore.

He said that other than traditional services, premium services like speed post, express parcel post, business post have also received good response from public. Against the allotted target of Rs 18 crore for these services, Allahabad Region has achieved revenue of Rs 23.54 crore. The online 'Track and Trace' facility of speed post has increased the popularity of this service. Yadav said monitoring of postal services are being ensured at each level for better service delivery. Under 'Mail Network Optimization Project', main emphasis is on timely and fast delivery of postal articles.



Monday, April 22, 2013

Blogging in Hindi for 10 years, city folk win laurels



ALLAHABAD: At the completion of 10 years since its inception, Hindi blogging has come a long way. Even in a city like Allahabad there are individuals who are not just expressing their views and more on blog space, but even bringing home awards for their skills. One such accolade has been brought to the city by Krishna Kumar Yadav and his wife Akanksha Yadav, who won the 'Best Blogging Couple of the Decade' award for their blogs in Hindi since 2003 when Unicode made it possible to write blogs in our national language. Credit of pioneering Hindi blogs goes to a person named Alok, who first posted his blog titled 'Nau Do Gyarah'. He is the one who used the word 'Chittha' for a blog for the first time. Today it has evolved as a strong platform for dialogue, information exchange, self expression and communication. Allahabad has always enjoyed the pride of being a seat of literature, education, culture and art and the city's bloggers have lived up to that reputation. 

Krishna Kumar Yadav, who was awarded with 'Awadh Samman' for 'Excellence in New Media and Blogging' in November 2013 by Chief Minister Akhilesh Yadav. 


Posted as director Postal Services of Allahabad region, Yadav told TOI that he runs two blogs named 'Shabd Srijan ki Ore' and 'Daakiya Daak Laaya'. 'Shabd Srijan ki Ore' (http://kkyadav.blogspot.com) , started on June 13, 2008 is alive with contemporary issues, beautiful and soul-stirring poems, informational and well researched articles, whereas his other blog 'Daakiya Daak Laaya' (http://dakbabu.blogspot.com) contains rich history of Postal Services, information about great personas related with service and information about amazing world of postage stamps. His wife Akanksha Yadav is his partner in blogging. Through her blog 'Shabd Shikhar' (http://shabdshikhar.blogspot.com), she writes about woman and child issues, and social concerns. She is an eminent blogger and women empowerment is the basic theme of her writing. 


The couple began blogging in 2003 and within five years through their 10 blogs, motivated several others to start blogs of their own. The couple was awarded 'The Best Couple Blogger of the Decade' award at an International Hindi Blogging Conference organised in Lucknow on August 27, 2012. Blogs of this couple have readers not only in India but abroad as well. While Krishna Kumar Yadav's blogs 'Daakiya Daak Laya' has been viewed in 104 countries and 'Shabd Srijan Ki Ore' in 78 countries, Akanksha Yadav's blog 'Shabd Shikhar' has been viewed in 81 countries. 


Akanksha Yadav says, "Blogging emerged as a 'new media' and has opened a new prospect for women's aspirations. In her blog, she presents data to illustrate that today there are more than 50,000 blogs out of which about one-fourth are operated by women. These women are not only discussing socio-political and economic issues but also creating literature in their own style. 


The Youngest blogger in Hindi, a girl named Akshitaa is also from Allahabad. She is the first blogger to have received State Award for blogging and has received National Children's Award from Government of India in 2011. Her blog 'Pakhi Ki Duniya' (http://pakhi-akshita.blogspot.com) is amazing and is viewed/read in about 105 countries and contains more than 320 posts. 


Sunday, April 21, 2013

जम्मू कश्मीर में खुला एक और पर्यटक डाकघर


उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में डाकघर महोत्सव के मौके पर डाक विभाग ने जनता को एक आदर्श पर्यटक डाकघर समर्पित किया है जो इस प्रकार का इस साल का दूसरा डाकघर है.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल जॉन सैमुअल ने गुलमर्ग डाकघर महोत्सव के मौके पर शनिवार को गुलमर्ग में आधुनिक पर्यटक डाकघर जनता को समर्पित किया.
   
उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण के प्रयास में यह इस तरह का दूसरा डाकघर है. इससे पहले पिछले सप्ताह ‘काजीगुंड प्रोजेक्ट एरा पोस्ट ऑफिस’ जनता को समर्पित किया गया था.
   
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने उदघाटन के बाद कहा कि गुलमर्ग डाकघर को पर्यटक अनुकूल डाकघर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Friday, April 5, 2013

Postal department launches service to transfer money via Mobile Phone



ALLAHABAD: Sending and receiving a money order will be easier now than ever as India Post introduces money order facility through mobile phones. Under the Mobile Money Transfer Service (MMTS) minimum amount of Rs. 1,000 and maximum of Rs. 10,000 can be sent in a single transaction, whereas there is no limit to the maximum number of transactions made in a day.
Inaugurating the service at Allahabad Kutchery Head Post Office, Krishna Kumar Yadav director Postal Services Allahabad region said Mobile Money Transfer is a financial service is a facility for remittance and receiving of money at selected post offices. The director launched the service by sending money from Allahabad Kutchery Head Post Office to Pratapgarh Head Post Office.
Yadav said rates of the service have been fixed low, keeping in mind needs of customers. A person sending money through MMTS will be charged Rs 45 for sending money in the range of Rs 1,000-Rs 1,500, Rs 79 for an amount between Rs 1,501 and Rs 5,000 and Rs 112 for money transfer for an amount from Rs 5,001 to Rs 10,000.
In the pilot phase this service has been started in 136 post offices of Uttar Pradesh, whereas 19 offices of Allahabad Region have been covered in this phase. It will be the priority of the department to cover offices in rural and remote areas under the service. In Allahabad, the service has been started in Bamaila, Atraura and Aura branch post offices, Mau Aima Sub Office and Allahabad Kutchery Head Post Office.
Yadav added that the Department of Post had partnered with state-run BSNL to launch the mobile money transfer service. BSNL will handle the technology backend for the department and provide connectivity.
Under Mobile Money Transfer Service, customers will have the facility to send money anywhere in the country. Specially designed mobile handsets with preinstalled mobile money transfer application have been provided to the offices selected to carry out this service.
The sender needs to visit the identified post office where the service is available, deposit the amount and give the receiver's details in the prescribed form. After this, the sender would get a six-digit transfer code on the mobile phone, which one would need to send to the recipient via SMS or through any other mean. Similar SMS will also be sent to the receiver and the counter clerk automatically by the system, but only the SMS sent to the sender will contain the six-digit secret code. The recipient can claim the money at a nearby post office, by showing the transaction code and verifying one's identity. Recipient also needs to withdraw money within seven days of transaction.
On the occasion of inauguration of the service senior superintendent of Post Offices, Allahabad, Rahmatullah, assistant directors R N Yadav and M P Mishra, Postmaster Allahabad Kutchery, HPO A K Shukla, and others were present along with other officials.


Thursday, April 4, 2013

डाक विभाग ने इलाहाबाद में शुरू की मोबाइल मनी ट्रान्सफर सेवा

अब मनीआर्डर मिलना और भी आसान हो जायेगा. डाक विभाग डाक विभाग अब मोबाइल के माध्यम से मनीआर्डर सेवा उपलब्ध करायेगा. इस सेवा का कचहरी प्रधान डाकघर में शुभारम्भ करते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि मोबाइल मनीट्रान्सफर एक वित्तीय सेवा है, जिसके तहत दूसरों को पैसे भेजे जाने व भेजे गए पैसे को चुने हुए डाकघरों में प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस सेवा में न्यूनतम रू० 1000/- एवं अधिकतम रू०10000/- एक बार में भेजे जा सकते हैं, जबकि एक दिन में जितनी बार ग्राहक चाहे पैसे भेज सकता है.निदेशक श्री यादव ने कचहरी प्रधान डाकघर से प्रतापगढ़ प्रधान डाकघर पैसे भेजकर मोबाइल मनीट्रान्सफर सेवा का शुभारम्भ किया.

निदेशक डाक सेवाएं, इलाहाबाद क्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस सेवा की दरें बहुत प्रतिस्पर्धी रखी गई हैं. रु० 1000 से 1500 तक 45 रुपये जबकि रु०1501 से रु०5000 तक 79 रुपये वहीँ रु० 5001 से रु०10000 तक भेजने के लिए ग्राहक को 112 रूपये देने होंगे. शुरुआती दौर में यह सेवा उत्तर प्रदेश के 136 डाकघरों में उपलब्ध कराई जाएगी जब कि इलाहाबाद परिक्षेत्र के 19 डाकघरों में यह सेवा शुरू की जा रही है. इस सेवा से ग्रामीण व दूरदराज के इलाकों विशेषतःशाखा डाकघरों को जोड़ना प्राथमिकता है. इलाहाबाद मंडल के बमैला, अतरौरा,औरा शाखा डाकघरों, मऊआइमा उप डाकघर व इलाहाबाद कचहरी प्रधान डाकघर में यह सेवा शुरू की जा रही है.

श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस सेवा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने बी०एस०एन०एल० के साथ एक करार कर यह नई सेवा शुरू की है. इस करार के तहत बी०एस०एन०एल० इस सेवा हेतु तकनीकी सहायता एवं कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा. मोबाइल मनीट्रान्सफर सेवा के अंतर्गत ग्राहकों को देश में कहीं भी पैसे भेजे जाने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. फिलहाल शुरूआती दौर में यह सेवा देश के चुनिन्दा डाकघरों में ही उपलब्ध करायी जा रही है. सेवा प्रदाता डाकघरों में विशेष मोबाइल उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिसमें एक विशेष सॉफ्टवेयर लोड होगा इसके माध्यम से ही मोबाइल मनीट्रान्सफर सेवा का परिचालन किया जायेगा.

श्री यादव ने इस सेवा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मोबाइल मनीट्रान्सफर सेवा से पैसे भेजने के लिए ग्राहक को चयनित डाकघर पहुँच कर एक फार्म भरना होगा. लेन-देन (Transaction) सफल होने पर पैसे भेजने वाले डाक सहायक, ग्राहक एवं प्राप्तकर्ता तीनों के पास सन्देश(SMS) द्वारा सूचना स्वत: पहुँच जाएगी. केवल ग्राहक के पास भेजे गए सन्देश में गुप्त कोड होगा जो वह फोन,एस०एम०एस० या किसी अन्य माध्यम से प्राप्तकर्ता को बताएगा. पैसे प्राप्त करते के लिए प्राप्तकर्ता निर्धारित डाकघर पहुँच कर अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र एवम् एस०एम०एस० दिखाकर, पैसे भेजने वाले द्वारा बताया गया, 6 अंकों का गुप्त कोड बताएगा. तदनुसार उसे मिनटों में डाकघर द्वारा पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा.

इस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर इलाहाबाद श्रीरहमतुल्लाह, सहायक निदेशक आर०एन० यादव, एम०पी० मिश्र, पोस्टमास्टर ए०के० शुक्ला आदि सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे.                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                           

पत्र लिखने का जूनून लाया वेबसाईट पर

पत्र-पत्रिकाओं में पत्र लिखने का जूनून लोगों में लम्बे समय से रहा है। ऐसे ही एक जुनूनी थे- कनकमल जैन .अपने रोचक अंदाज में पत्रों से सरकारी व्यवस्था में बदलाव करने की परंपरा शुरू करने वाले मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के छोटे से शहर जावरा के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्र लेखक स्वर्गीय कनकमल जैन के पत्रों को अब पूरी दुनिया देख सकेगी। उनकी स्मृति में समाचार-पत्र लेखक मंच द्वारा श्री जैन के 11 हजार पत्रों की वेबसाइट बनाई जा रही है। वेबसाइट बनने पर दुनिया का कोई भी आदमी कम्प्यूटर पर एक क्लिक करते ही पत्रों को देख सकेगा।

अनूठे अंदाज और पत्रों के कारण देशभर में चर्चित रहे श्री जैन का मई 2009 में देहांत हो गया था। उन्होंने 1970 से पत्र लिखना शुरू किया था और अंतिम समय तक करीब 11 हजार पत्र लिख चुके थे। इन्हीं पत्रों को समाचार-पत्र लेखक मंच एक वेबसाइट बनवाकर उस पर डाल रहा है। इस वेबसाइट पर राजनीतिक, सामाजिक, व्यावसायिक व हर वर्ग के पत्रों का वर्गीकरण रहेगा। फिलहाल 1 हजार पत्रों को वेब साईट पर डालने का काम शुरू हो गया है। वेबसाइट का नाम अभी तय नहीं हुआ। वाकई ये पत्र संग्रहणीय है और लोगों को उन्हें पढ़कर काफी ज्ञान मिलता है।

समाचार-पत्र लेखक मंच के अध्यक्ष सुरेश मेहता, समीरमल कर्नावट ने बताया श्री जैन के पत्रों पर वेबसाइट बनाने के अलावा संभागीय पत्र लेखकों के लिए प्रतियोगिता भी होगी। श्रेष्ठ पत्रों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। श्री जैन के पत्रों को राष्ट्रीय समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण स्थान मिला था तथा पत्रों के आधार पर सरकार ने अपनी नीतियों में भी बदलाव किया। पत्रों के जरिए ही उनके 1 हजार मित्र भी बने थे। उनके लिखे पत्रों के साथ सारे दस्तावेज उनके कमरे में हैं जो एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड है। वकालात की पढ़ाई किए बिना ही कानून का उन्हें अच्छा खासा ज्ञान था और अनेक मौकों पर उन्होंने अपने केस खुद लड़े।

Monday, April 1, 2013

चिट्ठी मनोभावों की संवाहिका

वह चिट्ठी थी मेरी बुआ की। मेरी दादी को मालूम था कि उनके द्वारा बेटी के यहां भेजे गए पकवान, चूड़ा, दही और साड़ी-चूड़ी-सिन्दूर को पहुंचाकर लगन महतो बेटी की चिट्ठी लेकर आएगा। घर में मेरे पिताजी, भैया, भाभी और मैं भी तो पढ़ी-लिखी थी। पर दादी बार-बार भाभी को अपने पास बुलातीं। कहतीं-'देख! जब रामलगन वापस आ जाए तो तुम मुझे सुशीला की चिट्ठी पढ़कर सुनाना। किसी काम का बहाना मत करना।'

 भाभी हंसतीं और कहतीं-'हां-हां, मैं सब काम छोड़कर पहले बुआ जी की चिट्ठी पढूंगी। पहले रामलगन को लौटने तो दीजिए।'
दादी द्वारा इंतजार करवाकर ही लगन लौटा था। दरवाजे स्थित कुएं पर बैठी दादी दातून कर रही थीं। नजर सड़क पर ही थी। रामलगन को आते देख वे दातून फेंककर रामलगन के साथ आंगन में आ गईं। भाभी को पुकारा। वे नाश्ता कर रही थीं। नाश्ता छोड़कर ही आ गईं। भला बेटी की चिट्ठी जो आई थी।
उन्हें चिट्ठी थमा कर बोलीं-'चलो! मेरी खटिया पर बैठो। मुझे चिट्ठी सुनाओ। जल्दबाजी मत करना।'
भाभी ने चिट्ठी खोली। उस पर पानी के दो चार बूंदों के दाग थे। दादी ने देखा। बोलीं-'देख! चिट्ठी लिखते समय सुशीला जरूर रोई होगी। उसके आंसू की ही बूंदें हैं।' और इतना कहकर दादी स्वयं आंचल से अपनी आंखें पोंछने लगीं। भाभी ने चिट्ठी पढ़नी प्रारंभ की। प्रारंभ में घर का कुशलक्षेम था। उसके बाद घर के सभी बड़े सदस्यों का नाम (रिश्ता) लेकर प्रणाम और एक-एक बच्चे को नाम से आशीष! एक बड़ी दादी और सबसे छोटे ननका का नाम छूट गया था। दादी बोल पड़ीं-'जल्दबाजी में होगी न। खाना बनाना, परोसना, खेतीबाड़ी का काम देखना, उस पर गोद का बच्चा।'
भाभी ने पूछा-'अब मैं आगे पढूं?'
'हां, हां पढ़ो दुलहिनिया। जुग-जुग जिओ। तुम्हारा सुहाग बना रहे।'
भाभी आशीर्वाद ग्रहण कर पढ़ना प्रारंभ करतीं। गाय, बैल, बगीचे के साथ पड़ोस की घटनाओं की भी चर्चा थी। सुशीला बुआ ने अपने पति की भी शिकायत लिखी थी। उन्होंने गांजा पीना शुरू कर दिया था। फिर क्या था। दादी का रोनाधोना प्रारंभ। एक घंटे में अनेक रुकावटों और दादी की समीक्षा के बाद चिट्ठी का वाचन समाप्त होता। दादी, उस कागज के पन्ने को ऐसे सहेजतीं-संभालतीं मानो अपनी नन्हीं बिटिया की तेल मालिश करके सुला रही हों। उस पन्ने को उलटतीं, पुलटतीं, सहलातीं, मोड़तीं, खोलतीं अपने बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक के प्रसंगों के पन्ने पलट लेतीं।
भाभी को मालूम रहता कि उन्हें और कई बार चिट्ठी पढ़नी पड़ेगी। पढ़ने भर से काम नहीं चलता। भाभी को चिट्ठी लिखनी भी पड़ती।
चिट्ठी पत्री के आगमन और प्रस्थान की प्रक्रिया स्मरण करती हूं तो उसके लिखे जाने का अनुष्ठान सामने जीवंत हो उठता है। चिट्ठी लिखने की प्रक्रिया में ही साहित्य के नौ रसों का रसास्वादन हो जाता था। चिट्ठी सबसे पहले तो मन पर लिखी जाती थी। अधिकतर लोग निरक्षर होते थे। घर या मुहल्ले में एक दो व्यक्ति ही पढ़े-लिखे। उन पर ही चिट्ठी लिखने और पढ़ने की जिम्मेदारी होती थी। एक बार कह देने पर कोई चिट्ठी लिखने नहीं बैठ जाता था। चिट्ठी लिखना प्रारंभ करने से पूर्व लिखने वाला जितना साधक की मन:स्थिति में आता था उतना ही लिखवाने वाला या वालियां भी।
दोनों आमने-सामने बैठ जाते। लिखवाने वाला कहता था-'सबसे पहले लिखने वाली बात सब लिख जाओ।' फिर घर से लेकर गांव के सभी लोगों का नाम ले-लेकर आशीष या प्रणाम लिखवाया जाता था। घर के समाचारों में भैंस, गाय के बच्चे देने और उनमें से किसी किसी के मरने से लेकर खेतों की फसलों और बाढ़-सुखाड़ का भी वर्णन। फिर अपने मन का वर्णन। लिखने वाला उन समाचारों और भावों के संक्षेपण में सिद्धस्थ होता था। समाचार के रस के अनुसार लिखवाने वाले भी उन्हीं रसों में डूबे रहते थे। बिलख-बिलख कर रोते हुए लोगों के लम्बे प्रसंगों में से छोटा समाचार छांटना भी सहज काम नहीं होता था। चिट्ठी तैयार करके लिखवाने वाले को सुनाना भी। घंटों की मेहनत से चिट्ठी तैयार होती थी। रसों से लबालब भरी हुई। उसको ले जाने वाला कोई साधारण व्यक्ति तो होगा नहीं। वह असाधारण व्यक्ति होता था डाकिया। उन सभी लोगों की प्रतीक्षा का पात्र, जिनके आत्मीय बाहर रहते थे। अधिकांश वैसे लोगों में चिट्ठियों का आदान-प्रदान होता था जो स्वयं पढ़े-लिखे नहीं होते थे। डाकिए को कहीं-कहीं चिट्ठियां लिखनी भी पड़ती थीं और बांचनी भी। कभी-कभी तो एक बार चिट्ठी सुनाकर डाकिए नहीं जा सकता था। एक ही पत्र को दो तीन बार सुनाना पड़ता था।
डाकिया। वह डाकतार विभाग का सबसे निचले तबके का कर्मचारी नहीं, वह तो घर-घर की समस्याओं से परिचित समाज मन की गहरी समझ रखने वाला पुरुष होता था।
लोग उसके झोले से अपनी चिट्ठी निकलवाने के लिए उसे बाध्य करते थे। उनकी चिट्ठी हो तो डाकिया निकाले। डाकिया गांव का बहुत ही महत्त्वपूर्ण सदस्य होता था और डाक व्यवस्था की पूछिए मत। चिट्ठियों में भरे भावों और समाचारों के वजन का आकलन ही नहीं किया जा सकता।
चिट्ठियों के भी कई प्रकार होते हैं। चिट्ठियां समाचारवाहिका तो होती ही हैं, वे प्रेम की संवाहिका भी होती हैं, जिसे पाते ही हमारी पांचों ज्ञानेन्द्रियां सक्रिय हो जाती हैं। आंखें देखकर तृप्त होती हैं। कान सुनकर। त्वचा स्पर्श कर रोमांचित होती है, वहीं जिह्वा पर भी खट्टा-मीठा स्वाद तिर आता है। चिट्ठियों की सुगंध भी होती है। पांचों ज्ञानेन्द्रियों को सक्रिय करती चिट्ठियां लम्बे समय का संदेश दे जाती हैं।
हमारे लोकगीतों में चिट्ठियों का बड़ा ही सटीक और मार्मिक वर्णन मिलता है। पुरातन साहित्यों में भी चिट्ठियों के वर्णन हैं। आज भले ही चिट्ठियां डाक व्यवस्था के माध्यम से जाती हैं। हर काल में डाक व्यवस्था तो थी, उनके रूप भिन्न थे। कहा जाता है कि रुक्मिणी द्वारा श्रीकृष्ण को लिखी गई चिट्ठी 'विश्व का पहला 'प्रेम पत्र' थी। लोक गीतों में उसका वर्णन भी है।

'अंचरा में फाड़ी रु

रुक्मिणी कगजा बनाओल

नयन काजल मसिहान

चारों कोना लिखले

रुक्मिणी छेम कुशलवा

बीचे बीचे रुक्मिणी बयान।'

और उस चिट्ठी को पढ़कर ही कृष्ण रुक्मिणी का अपहरण करते हैं। वह शिशुपाल से ब्याही जाने से बच जाती हैं। अपने यहां डाक व्यवस्था द्वारा भेजी गई चिट्ठियों को सहेज कर रखने और समय-समय पर निकालकर पढ़ने, पढ़वाने का भी रिवाज रहा है।
डाक व्यवस्था की अहमियत तो आज भी है। कम्प्यूटरीकरण में मोबाइल और ईमेल के कारण चिट्ठी लिखने का अभ्यास छूट रहा है। अपना कोई सात समंदर पार हो या सात मील दूर, मोबाइल ही भावों का संवाहक बन गया है। पर चिट्ठियों के माध्यम से तो भाव भी अक्षर (जिसका क्षय नहीं होता) हो जाते हैं। उन अक्षरों को पढ़कर चिट्ठी पाने वाला लिखने वाले की मन:स्थिति का भी पता लगा लेता था।
ससुराल भेजने के पूर्व बेटियों को कम से कम चिट्ठी लिखना-पढ़ना सिखा दिया जाता था, ताकि वह ससुराल में मिल रहे सुख-दु:ख के भाव चिट्ठियों द्वारा भेज सके। अब तो वे कम्प्यूटर इंजीनियर हो रही हैं। अंतरिक्ष में गईं बेटियों को डाक व्यवस्था से क्या लेना देना। बावजूद इसके उन बेटे और बेटियों की संख्या आज भी कम नहीं जो चिट्ठियां लिखवातीं या लिखती हैं। उन्हें अपनों की चिट्ठियों का इंतजार रहता है। डाक व्यवस्था तो चाहिए ही। संवेदनशील डाकिए भी।