Wednesday, April 24, 2013

उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों को डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित




इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र में विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अधिकाधिक राजस्व अर्जन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह 24.04.13 को इलाहाबाद प्रधान डाकघर परिसर स्थित पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में किया गया। इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सर्वप्रथम विभिन्न मंडलों के प्रवर डाक अधीक्षकों/डाक अधीक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में सर्वाधिक समग्र राजस्व अर्जन हेतु सम्मानित किया गया। जिसमें श्री रहमतउल्लाह, प्रवर अधीक्षक डाकघर इलाहाबाद मंडल को व्यवसाय विकास व बचत बैंक/बचत पत्र के क्षेत्र में क्रमशः 12.33 करोड़ व   16.74 करोड़ रूपये व्यवसाय हेतु, श्री सी बी सिंह, अधीक्षक डाकघर जौनपुर मंडल को डाक परिचालन के क्षेत्र मे 6.2 करोड़ रूपये के व्यवसाय हेतु, श्री ए पी तिवारी, प्रवर अधीक्षक डाकघर, प्रतापगढ़ मंडल को ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में 1.4 करोड़ रूपये के प्रीमियम हेतु, श्री जर्नादन, अधीक्षक डाकघर मिर्जापुर मंडल को डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में 2.62 करोड़ रूपये प्रीमियम अर्जित करने हेतु निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया। 

इसके अलावा श्री रजनीश श्रीवास्तव डाक सहायक इलाहाबाद मंडल को उत्कृष्ट मार्केटिंग हेतु, श्री रामचन्द्र शुक्ला शाखा डाक पाल, डेज मेडिकल तिराहा नैनी को ग्रामीण जीवन बीमा के क्षेत्र में, श्री आर बी मौर्य, जन संपर्क निरीक्षक, वाराणसी प्रधान डाकघर को डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में तथा श्री अखिलेश कुमार शुक्ला, डाकिया, प्रधान डाकघर कचेहरी, इलाहाबाद को उत्कृष्ट डाकिया हेतु, निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत श्री दीपक कुमार डाक निरीक्षक (प्रोजेक्ट ऐरो) एवं श्री देवाशीष कार्यालय सहायक को भी सम्मानित किया। साथ ही साथ इलाहाबाद डाक परक्षित्र में सोने के सिक्कों की उत्कृष्ट बिक्री के लिए डाक कर्मचारियों को सोने के सिक्के देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके ही किसी कार्य में अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है और यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होेने बताया कि डाक विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना राजस्व बढ़ाया है और इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र को वित्तीय वर्ष 2011-12 के 1 अरब 7 करोड़ के सापेक्ष 2012-13 में कुल 1 अरब 18 करोड़ 32 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि पिछले वित्तीय वर्ष से 10 प्रतिशत ज्यादा है। इनमें पोस्टल आपरेशन में 41 करोड़, बचत बैंक सेवाओं में 77.92 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि गत वित्तीय वर्ष में उनसे क्रमशः 39.54 करोड़ व 68.05 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त हुये थे। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र में 1 अरब 83 करोड़ से ज्यादा का बीमा किया है, जिसमें डाक जीवन बीमा में 84 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 99 करोड़ का बीमा किया गया है। 

श्री यादव ने कहा कि यह वर्ष डाक विभाग के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी वर्ष डाकघरों में कोर बैकिंग साल्यूशन भी लागू होना है। जिसके माध्यम से डाकघरों द्वारा इंटरनेट बैंकिंग, आन लाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं एटीएम सेवायें इत्यादि दी जा सकेंगी। डाकघरो में सीबीएस लागू होने पर राजस्व में और भी वृद्धि की उम्मीद जतायी।

3 comments:

Shahroz said...

Bahut achha karya..sabhi ko badhaiyan.

Udan Tashtari said...

जिन्दगी व्यस्त हो अनियमित हुई तो लगा सब कुछ बदल गया है...मगर अब जब कुछ ठहराव आया है तो सोच कर देखा ...लगता है ज्ल्दा पुरानी नियमितता आ जायेगी और प्रेमी अपने उसका इन्तजार करेंगे तब तक...आप उन प्रेमियों में से ही तो हैम...आशा है मेरा दौर समझते चलेंगे...मेरी आपकी व्यक्तिगत सी तो बात है!! :)

KK Yadav said...

समीर जी, कई बार आपकी दार्शनिक बातें मन को भा जाती हैं।