Saturday, February 1, 2014

अख़बारों में चर्चा : सीबीएस से जुड़ेंगे डाकघर

इलाहाबाद  परिक्षेत्र के विभिन्न मंडलों में इन दिनों डाक मेले  लगाए जा रहे हैं। इनका  उद्देश्य जहाँ डाक  बचत व डाक जीवन बीमा सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक, शिक्षित और उनसे संवाद करना है, वहीँ अधिकाधिक व्यवसाय भी अर्जित करना है। इलाहाबाद और बनारस मंडलों में आयोजित डाक-मेला में लोगों ने खूब भागीदारी की, जिसका उद्घाटन इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया। विभिन्न  समाचार-पत्रों  में प्रकाशित रिपोर्ट।   


 दैनिक जागरण (1 फरवरी, 2014 ) अख़बार में प्रकाशित एक रिपोर्ट।


शीघ्र कोर बैंकिंग से जुड़ेंगे डाक घर। 'हिन्दुस्तान' (1 फरवरी, 2014 ) अख़बार में प्रकाशित एक रिपोर्ट।

सीबीएस से जुड़ेंगे डाकघर। 'पायनियर' (1 फरवरी, 2014 ) अख़बार में प्रकाशित रिपोर्ट।





Post Offices to come under CBS soon. (Times of India, 1 Feb. 2014)

वाराणसी मंडल के डाक घरों में इन दिनों डाक मेले लगाए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य जहाँ डाक बचत व डाक जीवन बीमा सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक, शिक्षित और उनसे संवाद करना है, वहीँ अधिकाधिक व्यवसाय भी अर्जित करना है। सारनाथ में आयोजित डाक-मेला में लोगों ने खूब भागीदारी की, जिसका उद्घाटन इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया। 


राष्ट्रीय सहारा (25 जनवरी , 2014 ) अख़बार में प्रकाशित एक रिपोर्ट।

 दैनिक जागरण (25 जनवरी , 2014) अख़बार में प्रकाशित एक रिपोर्ट।






No comments: