Monday, February 17, 2014

आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस होंगे सभी डाकघर: चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि देश के सभी 1.55 लाख डाकघर अगले साल से आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शुरू करेंगे।

चिदंबरम ने कहा कि डाक विभाग की आईटी आधुनिकीकरण परियोजना सभी 1.55 लाख स्थलों पर 2015 तक परिचालन में आ जाएगी। यह परियोजना 4909 करोड़ रुपये के परिव्यय की है।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आईटी आधुनिकीकरण परियोजना को नवंबर 2012 में मंजूरी दी थी। इसे आठ योजनाओं के जरिए कार्यान्वित किया जाएगा, जिनमें कोर बैंकिंग प्रणाली, डाकघरों का आईटी आधारित प्रबंधन शामिल है।

इस परियोजना का उद्देश्य देश के 1.55 लाख डाकघरों में दक्षता तथा पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। इस परियोजना के तहत ग्रामीण डाकघरों को वित्तीय लेन देन के लिए हैंडहेल्ड डिवाइस, इसे चार्ज करने के लिए सौर पैनल, बायोमैट्रिक रीडर तथा थर्मल प्रिंटर जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

No comments: