Friday, May 30, 2014

डाक विभाग में डाक सहायकों की भर्ती हेतु उ.प्र. में 1 जून को परीक्षा

डाक विभाग द्वारा डाक सहायक/छँटाई सहायक में भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन इलाहाबाद में 49 परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। इस संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने तैयारियों की समीक्षा की और सभी को उनके कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद के 49 परीक्षा केन्द्रों पर डाक विभाग ने विभिन्न डाक मंडलों से 2-2 प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किये है। इसके अलावा परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को भी समुचित व्यवस्था करने हेतु लिखा गया है। डाक विभाग इस परीक्षा का आयोजन सीएमसी लिमिटेड कंपनी के माध्यम से करा रहा है। 

गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 01 जून, 2014 दिन रविवार को प्रातः 11-00 से 01-00 बजे तक डाक सहायक/छँटाई सहायक परीक्षा आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, गाजियाबाद एवं सहारनपुर कुल 10 जगहों पर परीक्षायें आयोजित की जा रही हैं। गौरतलब है कि डाक विभाग इस परीक्षा का आयोजन सीएमसी लिमिटेड कंपनी के माध्यम से करा रहा है। 

निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद में कुल 49 केन्द्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें बिशप जानसन, ब्वायाज हाई स्कूल, आर्य कन्या इन्टर कालेज, क्रास्थवेट इन्टर कालेज, ईश्वर शरण डिग्री कालेज, मैरी लुकस स्कूल और कालेज, प्रयाग महिला विद्यापीठ इन्टर कालेज, हिन्दू महिला विद्यालय इन्टर कालेज इत्यादि विद्यालय शामिल हैं।

श्री यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिमंडल में कुल 658 डाक सहायकों/छँटाई सहायकों एवं अन्य सहायकों की भर्ती होनी है। जिसमें से इलाहाबाद परिक्षेत्र में 107 पदों पर भर्ती की जानी है। पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 3 लाख 41 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिनमें से इलाहाबाद परिक्षेत्र में कुल 41069 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। गत वर्ष इलाहाबाद में 33,344 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 22,000 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जा रहा है। परीक्षा हेतु अर्ह सभी अभ्यर्थी  www.pasadrexam2014.in  वेबसाईट पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के जरिये अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। श्री यादव ने बताया कि परीक्षा हाल में उक्त प्रवेश पत्र के साथ फोटो आई-कार्ड लाना अनिवार्य है।






Tuesday, May 27, 2014

अतीत के आईने में : इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस : History of Allahabad Head Post Office

इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस की पुरानी बिल्डिंग। अंग्रेजों के ज़माने में  वर्ष 1834 में निर्मित इस बिल्डिंग का स्थापत्य, कमरों की डिज़ायन और बड़े-बड़े हॉल वाकई मनमोहक हैं।  अंग्रेजों के ज़माने में निर्मित इस भवन में अब इंस्पेक्शन क्वार्टर्स के अलावा पोस्टमास्टर रेजिडेंस, मेल व डिलिवरी सेक्शन, ट्रेजरी, एकाउंट सेक्शन, कांफ्रेंस हॉल और पोस्टल स्टोर डिपो का कुछ भाग अवस्थित है। हममें से अधिकतर लोग, जिन्होंने इलाहाबाद में रहकर कम्पटीशन की तैयारी की है या सिविल लाइंस से गुजरे होंगे, इस पुरानी बिल्डिंग से जरूर रूबरू हुए होंगे.





इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस की नई बिल्डिंग।  इसका उद्घाटन 15 अगस्त, 1973 को तत्कालीन संचार मंत्री श्री हेमवती नंदन बहुगुणा द्वारा किया गया था। इस भवन में कुल 4 तल हैं।  इसमें प्रथम और द्वितीय ताल पर  इलाहाबाद प्रधान डाक घर, तृतीय तल पर प्रवर डाक अधीक्षक, इलाहाबाद मंडल का कार्यालय और चतुर्थ तल  पर निदेशक डाक सेवाएं और पोस्टमास्टर जनरल, इलाहाबाद परिक्षेत्र का कार्यालय है। 


इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस का 'प्रोजेक्ट एरो' (फेज 2) के तहत वर्ष 2009 में कायाकल्प किया जा चुका है। यहाँ कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (CBS) भी 5 मार्च, 2014 से प्रभावी है। 


इलाहाबाद प्रधान डाक घर के भू-तल पर ही डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए 'फिलेटलिक ब्यूरो' संचालित है। इस ब्यूरो में डाक टिकटों और फिलेटलिक वस्तुओं के अलावा पुराने ज़माने में डाकियों या हरकारों द्वारा इस्तेमाल किये  बल्लम, घुँघरू, तलवार, सेर वाले बाट और ब्रिटिश काल की ऑर्डर बुक इत्यादि संग्रहित हैं। 



इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस की पुरानी बिल्डिंग में ईस्ट इण्डिया कंपनी का सिम्बल रॉयल कोट ऑफ़ आर्म्स (Royal Coat of Arms) विभिन्न खण्डों में मिला था,  जिसे संरक्षित करके 9 मार्च, 2009 को नई बिल्डिंग के भू-ताल पर स्थित 'फिलेटलिक ब्यूरो' में स्थापित किया गया।   

Royal Coat of Arms : Symbol of East India Company was restored on 9th March, 2009 at Philatelic Bureau, Allahabad Head Post Office.


इलाहाबाद प्रधान डाक घर के सामने अवस्थित वर्ष 1872 का  हेक्साजोनल पेनफोल्ड पिलर लेटर बॉक्स।

Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region Standing before Hexagonal Penfold Piller Letter Box of the year 1872, at Allahabad Head Post Office.



*********************************

Tuesday, May 13, 2014

Postal employees of Allahabad felicitated by Director Postal Services K K Yadav

A programme to felicitate officers and employees of the Postal Department, for their outstanding performance in various postal services and earning high revenue, was organized on 12 May, 2014 in the premises of Allahabad Head Post Office. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region felicitated the top performers with trophies and Certificates of Appreciation.


Addressing the felicitation programme Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region said that best results may be obtained only when officers and employees are praised and motivated for their good work, it also creates an atmosphere of healthy competition among the staff and motivates them to yield good results. He further added that while the postal department is continuously working to modernize itself, it’s revenues have also increased. Director Mr. Yadav told that in Allahabad Division, Postal Department has achieved growth in revenue. During the financial year 2013-14, Allahabad Division earned 22.27 crore in Postal Operations, 16.47 crore in Business Development, and 18.74 crore in Saving Bank schemes. In the last financial year, 1,58,420 new accounts were opened. Whereas, in Postal Life Insurance 41.14 crore and in Rural Postal Life Insurance 17.41 crore worth insurance policies were issued during the last financial year.


Director Mr. Krishna Kumar Yadav said that year 2014-15 is very crucial for the Postal Department as during this period Core Banking Solution (Finacle) and Core Insurance Solution (McCamish) will be introduced respectively for Banking and Insurance work in all Post Offices under the I T Modernization Project. After implementation of McCamish, customers of Postal Life Insurance and Rural Postal Life Insurance will be able to purchase insurance policies online, pay premium online and view details of their policies online. Likewise, Post Offices will start offering Internet Banking, Mobile banking, and ATM and other services to their customers. It may be noted that CBS has been already implemented in 52 Post Offices in Uttar Pradesh. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services also announced start of CBS at Allahabad High Court Post Office from today, it will be the first Sub Post Office of Allahabad, migrated to CBS platform.


On this occasion, Senior Superintendent of Post Offices, Allahabad Division, Mr. Rahmatullah said that Postal Department is working continuously to provide best services to its customers, and implementation of I T Modernization Project is in full swing. He further said that we have to start working from the beginning itself for achievement of targets allotted for the current financial year.


17  Postal Officials were awarded by Director Postal Services, Mr. Krishna Kumar Yadav o n this occasion, including Mr. Vinay Yadav, Assist. Supdt, and Mr. C. L. Mishra, Sub Postmaster, Daraganj for Postal Life Insurance, Mr. R. C. Shukla, Postman, Meja Sub Post Office for Rural Postal Life Insurance, Mr. Pyarelal Maurya for opening highest number of Saving bank accounts, Mr. Rajneesh Srivastava, Postal Assistant, Allahabad Division for excellent marketing.


A Daak Mela was also organized on this occasion at Allahabad Head Post office in which Postal Life Insurance worth 2 crore, Rural Postal Life Insurance worth 3 crore and 6000 new accounts were opened.
           
On this occasion, Senior Postmaster, Mr. O. B. Singh, Asstt Supdt, Mr. P. C. Tiwari, Inspectors A. K. Singh, R P Srivastava, Dileep Yadav, Manvijay Singh, Gyanendra Prajapati and other officers and employees were present.

Monday, May 12, 2014

अच्छे काम के प्रोत्साहन से मिलता है बेहतर परिणाम - डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

इलाहाबाद डाक मंडल में विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अधिकाधिक राजस्व अर्जन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह 12 मई, 2014 को इलाहाबाद प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके ही किसी कार्य में अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है और यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने जहाँ अपनी सेवाओं का आधुनिकीकरण किया है, वहीं इसके राजस्व में भी काफी वृद्धि हुयी है। श्री यादव ने बताया कि डाक विभाग ने इलाहाबाद मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में अपना राजस्व बढ़ाया है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में इनमें पोस्टल आपरेशन में 22.27 करोड़, व्यवसाय विकास में 16.47 करोड़, बचत बैंक सेवाओं में 18.74 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। गत वित्तीय वर्ष में कुल 1,58,420 नये खाते खोले गये। डाक जीवन बीमा में 41.14 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 17.41 करोड़ रूपये का लोगों का बीमा कराया गया। 

डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2014-15 डाक विभाग के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्हीं दो वर्षों में आई0 टी0 मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत सभी डाकघरों में बैकिंग के लिए कोर बैकिंग साल्यूशन और डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए कोर इंश्योरेंस साल्यूशन (मैककमिश) लागू होना है। मैककमिश के तहत डाक जीवन बीमा के ग्राहक आनलाइन पालिसी खरीदने, आनलाइन प्रीमियम जमा करने व पालिसी का विवरण आनलाइन देख सकेंगे। इसी प्रकार डाकघरोें में सीबीएस के माध्यम से आने वाले दिनों में डाकघरों द्वारा इंटरनेट बैंकिंग, आनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं एटीएम सेवायें इत्यादि दी जा सकेंगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश के 52 डाकघरों में सीबीएस लागू किया जा चुका है। डाक निदेशक श्री यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट उपडाकघर के आज सेे सीबीएस के तहत कार्य करने के शुभारंभ की भी घोषणा की। यह इलाहाबाद का प्रथम उपडाकघर है, जिसे सीबीएस के तहत आरंभ किया गया है। 

इस अवसर पर इलाहाबाद मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री रहमतउल्लाह ने कहा कि डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है और इस दिशा में डाक विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना आई0 टी मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अभी से लक्ष्य प्राप्ति पर लगना है ताकि अधिकाधिक राजस्व अर्जन किया जा सके। 
इस अवसर पर सर्वाधिक डाक जीवन बीमा हेतु श्री विनय यादव, सहायक डाक अधीक्षक दक्षिणी उपमंडल एवं श्री सीएल मिश्रा उपडाकपाल दारागंज, ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु श्री आरसी शुक्ला पोस्टमैन मेजा उपडाकघर, सर्वाधिक बचत खाते खोलने हेतु श्री प्यारेलाल मौर्या शाखा डाकपाल नसरतपुर, सोरांव व उत्कृष्ट मार्केटिंग हेतु श्री रजनीश श्रीवास्तव, सहित 17 डाककर्मियों को निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर प्रधान डाकघर में एक डाक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें 2 करोड़ का डाक जीवन बीमा, 3 करोड़ का ग्रामीण डाक जीवन बीमा व 6,000 नये खाते खोले गये।

इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर ओबी सिंह, सहायक अधीक्षक पीसी तिवारी, निरीक्षकगण आरपी श्रीवास्तव एके सिंह, दिलीप यादव, मानविजय सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रजापति इत्यादि सहित तमाम अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

अच्छे काम के प्रोत्साहन से मिलता है बेहतर परिणाम - डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
(हिंदुस्तान, 13 मई 2014)


सम्मानित हुए डाककर्मी : उत्कृष्ट कार्य हेतु डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने दिया सम्मान। 
(दैनिक जागरण, 13 मई 2014)



इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों  को किया सम्मानित। 
(पंजाब केसरी, 14  मई 2014)



इलाहाबाद में उत्कृष्ट सेवा के लिए  डाककर्मी सम्मानित, निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने दिया सम्मान। 
(अमर उजाला, 13 मई 2014)


उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 डाककर्मी निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव द्वारा सम्मानित। 
(पायनियर, 13 मई 2014)

Friday, May 2, 2014

लोकसभा चुनावों में डाक मतपत्र के लिए डाक विभाग भी मुस्तैद

देश की सरहद पर बैठा सैनिक यदि देश की रखवाली कर रहा होता है तो उसे उतनी ही चिंता अपने क्षेत्र की भी होती है। उसकी दिली इच्छा होती है कि काश वह अपने इलाके में वोट दे सके। डाक मतपत्र ऐसे लोगों के लिए वोटिंग का माध्यम उपलब्ध कराता है। गौरतलब है कि इस बार डाक मतपत्र इसलिये भी चर्चा में हैं क्योंकि पहली बार देश के राष्ट्रपति भी दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर अपना वोट डालने के लिए पोस्टल बैलेट का उपयोग कर सकते हैं।  

 इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव के अनुसार, चुनाव अधिनियम के अनुसार सेना के सशस्त्र बलों के जवान, केन्द्रीय पुलिस बल के जवान और राज्य पुलिस बलों के जवान, जो कि राज्य से बाहर तैनात हैं और अपने मूल निवास स्थान पर मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, डाक मतपत्र के जरिये वोट दे सकते हैं।  इसके लिए नियमानुसार प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिये जाने के 24 घंटे के भीतर डाक मतपत्र छापे जाने चाहिए और अगले 24 घंटे के अन्दर जारी कर दिये जाने का प्रावधान है। सेवा मतदाताओं के डाक मतों के लिए बाहरी लिफाफे (फार्म 13 ग) पीले रंग में होते हैं, ताकि उन्हें मतदान में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए डाक मतों से अलग किया जा सके।
निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक मतपत्रों के लिए डाक विभाग ने तमाम तैयारियांँ की हैं। इसके लिए संबंधित मंडलों के प्रवर डाक अधीक्षकों/अधीक्षकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों को प्राप्त कर उन्हें पंजीकृत पत्र/स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित लोगों को भेजा जा रहा है और इन्हें प्राप्त होते ही उसी दिन रिटर्निंग आॅफिसर को हाथों-हाथ उनका वितरण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि डाक मतपत्रों के पारगमन में सुविधा के मद्देनजर विशेष रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट बैग बनाये जा रहे हैैं, जिन पर ’’इलेक्शन अर्जेन्ट’’ लिखा जाता है। संबंधित डाकघर भेजे व प्राप्त सभी डाक मतपत्रों का रिकार्ड भी अलग से रखता है। इलाहाबाद जनपद में जहाँ डाक मतपत्र पहले ही भेजे जा चुके हैं, वहाँ यह वापस वितरण के लिए रोज प्राप्त हो रहे हैं। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि संबंधित वितरण डाकघरों में डाक मतपत्र प्राप्त होने के दिन ही संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर को हाथों-हाथ वितरण के लिए प्रबंध किये गये हैं। मतगणना के दिन तक प्राप्त सभी डाक मतपत्र प्राप्ति के दिन ही रिटर्निंग अधिकारी को हस्तगत कर दिये जायेंगे। अन्य दिनों में सायं 3 बजे और मतगणना के दिन प्रातः 8 बजे या मतगणना के आरंभ होने के निर्धारित समय तक प्राप्त डाक मतपत्र हस्तगत किये जायेंगे। 

Thursday, May 1, 2014

President Pranab Mukherjee will be the first Head of the State to use postal ballot.

NEW DELHI: Breaking from tradition, President Pranab Mukherjee will become the first Head of the State to exercise his franchise through postal ballot when he will cast his vote early next week for South Kolkata Lok Sabha polls. Mukherjee's polling station is Nikhil Bharat Bangabhasha Parishad at Lake road in Kolkata.

Unlike his predecessor, the President will not be voting in the national capital and will instead use postal ballot as he is a registered voter in 160 Rashbehari, part of South Kolkata parliamentary seat, which goes to polls on May 12, official sources said.

Mukherjee has completed the form required for the postal ballot, the sources said, adding the rationale behind the President's decision was that he did not want to pressurise the state administration for making arrangements for his visit.

Presidents in the past have been voting either at the Rashtrapati Bhavan polling station or at Nirman Bhavan.

This makes, Mukherjee, who is the country's 14th President, the first Head of the State to use postal ballot.