Monday, May 12, 2014

अच्छे काम के प्रोत्साहन से मिलता है बेहतर परिणाम - डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

इलाहाबाद डाक मंडल में विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अधिकाधिक राजस्व अर्जन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह 12 मई, 2014 को इलाहाबाद प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके ही किसी कार्य में अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है और यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने जहाँ अपनी सेवाओं का आधुनिकीकरण किया है, वहीं इसके राजस्व में भी काफी वृद्धि हुयी है। श्री यादव ने बताया कि डाक विभाग ने इलाहाबाद मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में अपना राजस्व बढ़ाया है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में इनमें पोस्टल आपरेशन में 22.27 करोड़, व्यवसाय विकास में 16.47 करोड़, बचत बैंक सेवाओं में 18.74 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। गत वित्तीय वर्ष में कुल 1,58,420 नये खाते खोले गये। डाक जीवन बीमा में 41.14 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 17.41 करोड़ रूपये का लोगों का बीमा कराया गया। 

डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2014-15 डाक विभाग के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्हीं दो वर्षों में आई0 टी0 मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत सभी डाकघरों में बैकिंग के लिए कोर बैकिंग साल्यूशन और डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए कोर इंश्योरेंस साल्यूशन (मैककमिश) लागू होना है। मैककमिश के तहत डाक जीवन बीमा के ग्राहक आनलाइन पालिसी खरीदने, आनलाइन प्रीमियम जमा करने व पालिसी का विवरण आनलाइन देख सकेंगे। इसी प्रकार डाकघरोें में सीबीएस के माध्यम से आने वाले दिनों में डाकघरों द्वारा इंटरनेट बैंकिंग, आनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं एटीएम सेवायें इत्यादि दी जा सकेंगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश के 52 डाकघरों में सीबीएस लागू किया जा चुका है। डाक निदेशक श्री यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट उपडाकघर के आज सेे सीबीएस के तहत कार्य करने के शुभारंभ की भी घोषणा की। यह इलाहाबाद का प्रथम उपडाकघर है, जिसे सीबीएस के तहत आरंभ किया गया है। 

इस अवसर पर इलाहाबाद मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री रहमतउल्लाह ने कहा कि डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है और इस दिशा में डाक विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना आई0 टी मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अभी से लक्ष्य प्राप्ति पर लगना है ताकि अधिकाधिक राजस्व अर्जन किया जा सके। 
इस अवसर पर सर्वाधिक डाक जीवन बीमा हेतु श्री विनय यादव, सहायक डाक अधीक्षक दक्षिणी उपमंडल एवं श्री सीएल मिश्रा उपडाकपाल दारागंज, ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु श्री आरसी शुक्ला पोस्टमैन मेजा उपडाकघर, सर्वाधिक बचत खाते खोलने हेतु श्री प्यारेलाल मौर्या शाखा डाकपाल नसरतपुर, सोरांव व उत्कृष्ट मार्केटिंग हेतु श्री रजनीश श्रीवास्तव, सहित 17 डाककर्मियों को निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर प्रधान डाकघर में एक डाक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें 2 करोड़ का डाक जीवन बीमा, 3 करोड़ का ग्रामीण डाक जीवन बीमा व 6,000 नये खाते खोले गये।

इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर ओबी सिंह, सहायक अधीक्षक पीसी तिवारी, निरीक्षकगण आरपी श्रीवास्तव एके सिंह, दिलीप यादव, मानविजय सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रजापति इत्यादि सहित तमाम अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

अच्छे काम के प्रोत्साहन से मिलता है बेहतर परिणाम - डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
(हिंदुस्तान, 13 मई 2014)


सम्मानित हुए डाककर्मी : उत्कृष्ट कार्य हेतु डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने दिया सम्मान। 
(दैनिक जागरण, 13 मई 2014)



इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों  को किया सम्मानित। 
(पंजाब केसरी, 14  मई 2014)



इलाहाबाद में उत्कृष्ट सेवा के लिए  डाककर्मी सम्मानित, निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने दिया सम्मान। 
(अमर उजाला, 13 मई 2014)


उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 डाककर्मी निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव द्वारा सम्मानित। 
(पायनियर, 13 मई 2014)

No comments: