Tuesday, May 27, 2014

अतीत के आईने में : इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस : History of Allahabad Head Post Office

इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस की पुरानी बिल्डिंग। अंग्रेजों के ज़माने में  वर्ष 1834 में निर्मित इस बिल्डिंग का स्थापत्य, कमरों की डिज़ायन और बड़े-बड़े हॉल वाकई मनमोहक हैं।  अंग्रेजों के ज़माने में निर्मित इस भवन में अब इंस्पेक्शन क्वार्टर्स के अलावा पोस्टमास्टर रेजिडेंस, मेल व डिलिवरी सेक्शन, ट्रेजरी, एकाउंट सेक्शन, कांफ्रेंस हॉल और पोस्टल स्टोर डिपो का कुछ भाग अवस्थित है। हममें से अधिकतर लोग, जिन्होंने इलाहाबाद में रहकर कम्पटीशन की तैयारी की है या सिविल लाइंस से गुजरे होंगे, इस पुरानी बिल्डिंग से जरूर रूबरू हुए होंगे.





इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस की नई बिल्डिंग।  इसका उद्घाटन 15 अगस्त, 1973 को तत्कालीन संचार मंत्री श्री हेमवती नंदन बहुगुणा द्वारा किया गया था। इस भवन में कुल 4 तल हैं।  इसमें प्रथम और द्वितीय ताल पर  इलाहाबाद प्रधान डाक घर, तृतीय तल पर प्रवर डाक अधीक्षक, इलाहाबाद मंडल का कार्यालय और चतुर्थ तल  पर निदेशक डाक सेवाएं और पोस्टमास्टर जनरल, इलाहाबाद परिक्षेत्र का कार्यालय है। 


इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस का 'प्रोजेक्ट एरो' (फेज 2) के तहत वर्ष 2009 में कायाकल्प किया जा चुका है। यहाँ कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (CBS) भी 5 मार्च, 2014 से प्रभावी है। 


इलाहाबाद प्रधान डाक घर के भू-तल पर ही डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए 'फिलेटलिक ब्यूरो' संचालित है। इस ब्यूरो में डाक टिकटों और फिलेटलिक वस्तुओं के अलावा पुराने ज़माने में डाकियों या हरकारों द्वारा इस्तेमाल किये  बल्लम, घुँघरू, तलवार, सेर वाले बाट और ब्रिटिश काल की ऑर्डर बुक इत्यादि संग्रहित हैं। 



इलाहाबाद हेड पोस्ट ऑफिस की पुरानी बिल्डिंग में ईस्ट इण्डिया कंपनी का सिम्बल रॉयल कोट ऑफ़ आर्म्स (Royal Coat of Arms) विभिन्न खण्डों में मिला था,  जिसे संरक्षित करके 9 मार्च, 2009 को नई बिल्डिंग के भू-ताल पर स्थित 'फिलेटलिक ब्यूरो' में स्थापित किया गया।   

Royal Coat of Arms : Symbol of East India Company was restored on 9th March, 2009 at Philatelic Bureau, Allahabad Head Post Office.


इलाहाबाद प्रधान डाक घर के सामने अवस्थित वर्ष 1872 का  हेक्साजोनल पेनफोल्ड पिलर लेटर बॉक्स।

Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region Standing before Hexagonal Penfold Piller Letter Box of the year 1872, at Allahabad Head Post Office.



*********************************

No comments: