Wednesday, April 27, 2016

उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने किया पुरस्कृत

डाक विभाग देश के पुरातन विभागों में से है, जो लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। आज भी देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों की विश्वसनीयता पर खरा उतरा है। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र,जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने  नागौर  में 26  अप्रैल, 2016  को आयोजित डाक मेले का शुभारम्भ  करते हुये कहा।

डाक निदेशक  श्री कृष्ण कुमार यादव ने  अपने सम्बोधन में कहा कि डाकघरों में हर वर्ग और उम्र के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत और बीमा योजनाएँ हैं। आईटी मॉडर्नाइजेशन के तहत राजस्थान के प्राय सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग (सीबीएस) से जोड़ा जा चुका है एवं राज्य में 64 एटीएम भी कार्य कर रहे हैं, जिनमें नागौर डाक मंडल के नागौर, डीडवाना और मकराना स्थित तीन एटीएम शामिल हैं। आने वाले दिनों में नेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग का भी डाकघरों में लोग लाभ उठा सकेंगे। इसी क्रम में ग्रामीण शाखा डाकघरों को भी तकनीकी तौर पर दक्ष बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण आईसीटी के तहत  हाईटेक किया जायेगा और वहाँ पर नेटबुक व हैण्डहेल्ड डिवाइस भी दिया जायेगा। शाखा डाकघरों को सोलर चार्जिंग उपकरणों से जोडने के साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराया जायेगा ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिये शहरों की तरफ न उन्मुख होना  पडे।

इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित भी किया। विभागीय कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा निदेशक श्री यादव ने कहा कि फील्ड में  उनकी कार्य प्रणाली  ही विभाग के प्रति लोगों की अवधारणा (इमेज) बनाती हैं, ऐसे में उन्हें ग्राहकों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की जरुरत है। नागौर मण्डल में 7.5 लाख से ज्यादा खाते संचालित है। नागौर मण्डल में पिछले वित्तीय वर्ष में बचत बैंक के कुल 41,887 खाते  सुकन्या समृद्धि योजना के 10,111 खाते और अटल पेंशन योजना के लगभग 300 खाते खोले गये।  इसके अतिरिक्त डाक जीवन बीमा का 12.29 करोड़ एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का 5.61 करोड़ रुपये का व्यवसाय अर्जित किया गया।  आगे श्री यादव ने कहा कि इस वर्ष ज्यादा राजस्व के लिए हमें खुद लोगों के पास जाना होगा, नियमित संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सेवाओं और गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना होगा, तभी लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकेगी।


नागौर  मंडल के डाक अधीक्षक श्री कालूराम प्रजापत ने कहा कि डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है और इस दिशा में लोगों से समय-समय पर संवाद के साथ-साथ विभाग ने अपनी सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि डाकघरों में निवेश की तमाम योजनायें हैं, जिनमें बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक आय योजना, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं राष्ट्रीय बचत पत्र व किसान विकास पत्र में निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा डाक जीवन बीमा में 50 लाख और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 20 लाख रूपये तक का जीवन बीमा कराया जा सकता है।

इस अवसर पर  उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागौर  मण्डल के कर्मचारियों को निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। इनमें श्री सत्यनारायण शाखा डाकपाल एस.पदमपुरा, श्री पूरणमल शाखा डाकपाल गंठीलासर, श्री मूलसिंह शाखा डाकपाल गेलासर, श्री बाबूलाल शाखा डाकपाल बेड़वा, श्री माधूराम शाखा डाकपाल जाखेड़ा, श्री शोभागमल शाखा डाकपाल गुढासाल्ट, निरीक्षक डाक उपखण्ड मकराना श्री महावीर प्रसाद सैनी, निरीक्षक डाक उपखण्ड डीडवाना श्री नरेन्द्रसिंह धवल, श्री लालनाथ, श्री राजेन्द्रसिंह विश्नोई डाक सहायक नागौर प्रधान डाकघर, श्री कालूराम सांखला सिस्टम मैनेजर नागौर मण्डल, श्री गजेसिंह सोलंकी पी.एम.यू. नागौर मण्डल,  श्री कानाराम भाटी डाक अधिदर्शक मेड़ता, श्री लूणकरण एम.टी.एस. मण्डल कार्यालय नागौर, श्री नरपतसिंह पोस्टमैन नागौर प्रधान डाकघर को उत्कृष्ट प्रदर्शन बाबत पारितोषिक प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नागौर मण्डल के अधीक्षक डाकघर कालूराम प्रजापत ने, आभार ज्ञापन सहायक डाक अधीक्षक श्री रामलाल मूंड और संचालन श्री महेश टाक ने किया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर से डाक निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह भाटी, श्री सुदर्शन सामरिया एवं नागौर मण्डल के सहायक अधीक्षक डाक उपखण्ड नागौर श्री साजन राम, सहायक अधीक्षक (बाहय) श्री फारूख मोहम्मद भाटी,  निरीक्षक डाक उपखण्ड मेड़ता श्री रुपाराम सींवर, निरीक्षक डाक उपखण्ड डीडवाना श्री नरेन्द्रसिंह धवल, निरीक्षक डाक उपखण्ड मकराना श्री महावीर प्रसाद सैनी एवं निरीक्षक डाक उपखण्ड डेगाना श्री सुशील कुमार गोवला सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी तथा बचत अभिकर्तागण व नागरिक जन उपस्थित रहे।



No comments: