Friday, March 31, 2017

झुंझुनू और जैसलमेर में खुलेंगे पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र


राजस्थान में शेखावटी अञ्चल में झुञ्झुनू और स्वर्णनगरी जैसलमेर के बाशिंदों को पासपोर्ट सरीखे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज के लिए अब न तो सीकर या  जोधपुर जाने की जहमत उठानी होगी और न ही पुलिस विभाग के चक्कर काटने होंगे। ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से पखवाड़ा भर की अवधि में झुञ्झुनू और जैसलमेर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र के माध्यम से स्पीड पोस्ट के जरिए पासपोर्ट घर पहुंच जाएगा।  झुञ्झुनू और जैसलमेर स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का विधिवत उद्घाटन हालांकि आगामी 2 और 4 अप्रैल को क्रमश: क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संतोष अहलावत और कर्नल सोनाराम चौधरी करेंगे, लेकिन पासपोर्ट आवेदकों के लिए निर्धारित अपॉइंटमेंट जारी होने आरंभ हो गए हैं।  झुञ्झुनू और जैसलमेर में पासपोर्ट सेवा केंद्र में होने वाले कामकाज का ट्रायल भी प्रारंभ हो गया है। 

ऐसे काम करेगा केंद्र
पोस्ट ऑफिस  पासपोर्ट सेवा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन करने वालों को अपॉइंटमेंट लेकर वांछित दस्तावेजों की मूल प्रति, स्वप्रमाणित छायाप्रति और एआरएन प्रति के साथ पहुंचना होगा। केंद्र के ‘ए’ काउंटर पर दस्तावेजों की स्केनिंग व फोटोग्राफी का काम किया जाएगा तथा ‘बी’ काउंटर पर दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया होगी। यहां से आवेदन ‘सी’ काउंटर पर ग्रांटिंग ऑफिसर को भेजा जाएगा, जो संतुष्ट होने पर पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आवेदन को ऑनलाइन भेजेगा। माना जाता है कि पुलिस वेरिफिकेशन में एक सप्ताह का समय लगने के बाद आपत्ति नहीं होने पर पासपोर्ट सेवा केंद्र के पास आवेदन आएगा तथा जयपुर से पासपोर्ट प्रिंट होकर आवेदक के पते पर स्पीडपोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा। पूर्व में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया करवाने के लिए लोगों को सीकर या जोधपुर जाना होता था लेकिन पिछले अर्से केंद्र सरकार ने राजस्थान में कोटा, बीकानेर, झुंझुनूं,  जैसलमेर व झालावाड़ में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को मंजूरी प्रदान कर लोगों को बड़ी सौगात दी है। बीकानेर व कोटा में यह केन्द्र प्रारंभ किए जा चुके हैं । पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदक को 1500 रुपए का निर्धारित शुल्क  अदा करना होगा। नाबालिगों के लिए यह राशि 1000 रुपए निर्धारित की गई है। 

तत्काल आवेदन स्वीकार नहीं
झुञ्झुनू और जैसलमेर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (Post Office Passport Sewa Kendra-POPSK) के स्थापित होने से यहां के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिल सकेगी। इस केंद्र में पीसीसी, तत्काल, वॉक इन तथा ऑन हॉल्ड आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिन आवेदकों ने पूर्व में किसी अन्य पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट ले रखा है या जिनकी पत्रावली लंबित है, उनके आवेदन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Wednesday, March 29, 2017

आधुनिकतम तकनीक से जुड़ रही हैं डाक सेवाएं, पोस्टमैन चलते-फिरते एटीएम के रूप में निभाएगा नई भूमिका

डाक विभाग द्वारा शास्त्री नगर मुख्य डाकघर, जोधपुर  में  28  मार्च, 2017 को वृहद डाक मेले का आयोजन किया गया। इसमें डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही नवीनतम योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। डाक मेले का शुभारम्भ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने किया।

डाक मेले  को सम्बोधित करते हुए निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नालॉजी  अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं।



डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रोजेक्ट (Rural Information & Communication technology, Rural ICT) के तहत जोधपुर के ग्रामीण शाखा डाकघरों को भी शीघ्र हाईटेक किया जायेगा और वहाँ पर  हैण्डहेल्ड डिवाइस  दिया जायेगा। आर्थिक और सामाजिक समावेशन के तहत ग्रामीण पोस्टमैन चलते -फिरते  एटीएम (ATM) के रूप में नई भूमिका निभाएगा।  इसके तहत  शाखा डाकघरों को सोलर चार्जिंग उपकरणों से जोडने के साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराया जायेगा ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिये शहरों की तरफ न भागना पडे और घर बैठे ही वे अपना भुगतान प्राप्त कर सकें।
डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि डाकघरों में हर वर्ग और उम्र के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत और बीमा योजनाएँ हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा 10 साल तक की बालिकाओं के लिए आरम्भ सुकन्या समृद्धि योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बालिकाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा और उनकी उच्च शिक्षा और  विवाह में काफी सुविधा होगी। देश में मुख्यधारा से वंचित लोगों व उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आरम्भ अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में भी डाकघरों द्वारा  सक्रिय भूमिका के  निर्वहन का श्री यादव ने उल्लेख किया।


डाक विभाग की नई योजनाओं की चर्चा करते हुए डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  सरकार ने डाकघर और बैंकों के एटीएम को आपस में जोड़ दिया (interoperable) है, इससे लोगों को काफी सहूलियत हो गई है। डाक विभाग को पेमेंट बैंक का दर्जा मिलने के बाद इसकी सेवा और पहुँच में और भी इजाफा होगा। जोधपुर  प्रधान डाकघर में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि ई-काॅमर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, बाइक द्वारा पार्सलों का वितरण, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप एवं डाकघरों में कोर इंश्योरेंस, कोर बैंकिंग, एटीएम जैसी तमाम आधुनिक सेवाओं का समावेश हुआ है।
 जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री बी. आर. सुथार ने कहा कि डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है और इस दिशा में लोगों से समय-समय पर संवाद के साथ-साथ विभाग ने अपनी सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 3000 से ज्यादा खाते, 333 सुकन्या समृद्धि खाते, डाक जीवन बीमा के तहत 1 लाख 35 हजार और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत 3 लाख 48 हजार का न्यू प्रीमियम प्राप्त किया गया।
निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर बच्चियों को सुकन्या पासबुकें दे कर उनके सुखी व समृद्ध भविष्य की कामना की। पत्र लेखन प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रविष्टियों वाले विद्यार्थियों को भी उन्होंने पुरस्कृत किया।



 इस अवसर पर डाक उपाधीक्षक आर. पी. कुशवाहा, सीनियर पोस्टमास्टर शंकर लाल मीणा, सहायक अधीक्षक उदय शेजू, विनय खत्री, राजेन्द्र सिंह भाटी, निरीक्षक देवी चंद्र कटारिया, पारसमल सुथार, शास्त्रीनगर पोस्टमास्टर बी एल पालीवाल सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण व नागरिकजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधीक्षक विनय कुमार खत्री  ने किया।





आधुनिकतम तकनीक से जुड़ रही हैं डाक सेवाएं, 
रूरल इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नालॉजी प्रोजेक्ट के तहत जोधपुर के ग्रामीण शाखा डाकघर होंगे शीघ्र हाईटेक
ग्रामीण पोस्टमैन चलते-फिरते  एटीएम के रूप में  निभाएगा नई भूमिका : डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
डाक विभाग द्वारा शास्त्री नगर मुख्य डाकघर, जोधपुर  में वृहद डाक मेले का आयोजन

Sunday, March 26, 2017

डाकघरों में मनाया गया 'ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस’, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के 22 वर्ष हुए पूरे

डाक विभाग पत्रों के वितरण के साथ-साथ जीवन बीमा के क्षेत्र में भी एक लम्बे समय से कार्यरत है। डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से सुदूर क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी बीमित करने के लिए कृत संकल्पित है। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने ग्रामीण डाक जीवन बीमा के गौरवशाली 22 वर्ष पूर्ण होने पर 24 मार्च, 2017 को ”ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस” पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोगों की जरूरतों के अनुसार 24 मार्च 1995 को  'ग्रामीण डाक जीवन बीमा' आरम्भ किया गया।  

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बीमा अर्जन में भी डाक विभाग नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर में वर्तमान में कुल 7 लाख, 12 हजार 568 पॉलिसियाँ संचालित हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत कुल 4200 पॉलिसियाँ जारी की गईं, जिनमें कुल बीमित राशि 58 करोड़ 60 लाख के सापेक्ष 2 करोड़ रूपये का नया प्रीमियम और 33 करोड़ 6 लाख रूपये का कुल प्रीमियम अर्जित किया गया।

निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता है। डाकघरों में ग्रामीण लोगों की आयु और आवश्यकता के हिसाब से जीवन बीमा की तमाम योजनायें हैं, जिनमें ग्राम सुरक्षा, ग्राम संतोष, ग्राम सुविधा, ग्राम सुमंगल  व ग्राम प्रिया  शामिल हैं।  इस योजना में वे सभी व्यस्क व्यक्ति जो भारत  के निवासी हों  और ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी स्थाई निवासी हों, पात्र है।  ग्रामीण डाक जीवन बीमा में  अधिकतम बीमित राशि की सीमा 10 लाख है।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अन्तर्गत लाभों की चर्चा करते हुए जोधपुर  मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री बी. आर. सुथार  ने बताया कि निवेश की सुरक्षा पर सरकार की गांरटी, धारा 88 के तहत आयकर में छूट, कम प्रीमियम व अधिक बोनस, पालिसी पर लोन की सुविधा, देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करने की सुविधा और अग्रिम प्रीमियम पर छूट दी जाती है। 

इस दौरान राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर डाक बीमा मेले लगाकर ‘ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस’  मनाया गया, जिसमें लोगों  को इसके बारे में जागरूक किया गया और लोगों का बीमा भी किया गया। बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न ग्रामीण डाक कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। 



(Rural Postal Life Insurance day celebration in Post Offices by India Post. RPLI completed it's glorious 22 Years on 24th March, 2017)


Wednesday, March 8, 2017

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : राजस्थान के 10 जिलों के 30 गांवों में हर घर की बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि खाता


राजस्थान के 10 जिलों के 30 गांवों में ऐसा कोई घर नहीं बचा, जहां 10 साल तक की बेटी का खाता नहीं हो। यहां पर डेढ़ लाख बेटियों के खाते खुले हैं।  सुखद पहलू ये है कि ये महिलाओं के इनिशिएटिव के कारण खुले। इसका परिणाम आने वाले सालों में बेटियों के समृद्ध होकर सफल महिला बनने के तौर पर आएगा। 

इसके पीछे बेटियों के सपने पूरे करने की सोच है और इसके पीछे तीन अहम किरदार है। पश्चिम राजस्थान क्षेत्र के डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव, जिनके मन में बेटियों के खाते खोलने की प्रधानमंत्री की सुकन्या समृद्धि योजना को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का ख्याल आया। उनकी पत्नी  आकांक्षा यादव, जिन्होंने इसे सरकारी योजना की तरह नहीं एक मिशन के तौर पर ऐसे गांवों को शत-प्रतिशत जोड़ने का आइडिया दिया जिनमें बेटियों के नाम खाते नहीं हैं। तीसरा किरदार हजारों माँ हैं, जिनकी सजगता से बेटियों के खाते खुले। 

ये सब संभव हुआ बीकानेर के साधासर जैतपुर, जोधपुर के शिकारपुरा, पाली के बांसिया, नोवी, बाड़ा, रोजाला खुर्द, गंगानगर के खोथावाली, बिजयनगर, बिशनपुरा, नागौर के भेड़, बेरवा, पदमपुरा, जाखेड़ा कडु, सिरोही के मोरली आबूरोड के 30 गांवों में। यहां का कोई घर ऐसा नहीं बचा, जिनमें बेटियों के खाते नहीं। खाते में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम एक हजार और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक जमा किये जा सकते हैं। वर्तमान में ब्याज दर 8.5 प्रतिशत हैं और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है। उच्चतर शिक्षा और विवाह आदि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इसमें से 50 फीसदी राशि बालिका के 18 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। 

थ्री स्टेप में समझिए, कैसे प्रधानमंत्री के विजन को महिलाओं ने साकार किया।  30 गांव ऐसे बना दिए जहां हर बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुल गया-

1. दो बेटियों के पिता की सोच, प्रधानमंत्री के विजन को नेक्स्ट लेवल पर ले गए 

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने करीब ढाई साल पूर्व हरियाणा से बेटियों के लिए  खाते खोलने की सुकन्या  समृद्धि योजना  का आगाज किया था। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने इस योजना को अपने लेवल पर आगे बढ़ाने की सोची। उनके खुद अक्षिता और अपूर्वा दो बेटियां हैं । दोनों के खाते खुलवाकर उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना का आगाज किया और यहीं से उनके मन में प्रधानमंत्री  के विजन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का आइडिया आया। वे हर बेटी काे इस योजना जोड़ने की सोचने लगे। 

2. पत्नी ने दिया इनिशिएटिव लेकर ऐसे गांव को समृद्ध बनाइये, जहां बेटियों के खाते नहीं 

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव की पत्नी, चर्चित महिला ब्लॉगर आकांक्षा यादव ने जब सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में सुना तो पति से बात की। उन्होंने सलाह दिया कि सरकारी योजना तो करानी है, अपने स्तर पर इनिशिएटिव लेकर ऐसी बेटियों के खाते खुलवाइए, जिनके खाते ही नहीं। बेटी अक्षिता, जो कि भारत की सबसे उम्र की राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता भी है ने पिता से हर बालिका को जोड़ने की बात कही। इस पर श्री यादव ने ' सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम योजना' पहली बार शुरू की, जिसे बाद में देश कुछ शहरों ने भी अपनाया। 

3. 85 फीसदी खाते खोलने में बेटियों की मां की सजगता, ताकि भविष्य में अच्छी महिला बने 

निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सुकन्या समृद्धि ग्राम के तहत महिलाओं ने खूब सजगता दिखाई। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र  के 30 गांवों में 1.5 लाख बेटियों के अकाउंट खुले, इनमें 90 फीसदी खाते में महिलाओं का योगदान रहा। जहां महिला सरपंच हैं, उन्होंने भी सहयोग किया। इतना ही नहीं, कई ऐसे मामले आए जब अपनी बचत के पैसे से बेटी के लिए मां ने खाता खोला। परिवार से विरोध सहना करना पड़ा तो भी किया। आकांक्षा यादव का कहना है कि नवरात्र में कन्याओं को खाना खिलाने के साथ ही उनके खातों के बारे में सोचे तो कोई बेटी ऐसी नहीं रहेगी जिसका खाता नहीं होगा। 

International Women Day : 30 Villages of Rajasthan Western Region covered under cent-percent  Sukanya Samriddhi Scheme by the efforts of Postal Officials and initiative of Women in villages.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : 
प्रधानमंत्री मोदी के विजन को डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने आगे ले जाने की सोची, महिलाओं ने आगे बढ़कर साकार किया 
राजस्थान के 10 जिलों के 30 गांवों में हर घर की बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि खाता, 
डेढ़ लाख बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना खाते  खुलवाने में महिलाओं ने निभाई अहम भागीदारी 

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के अधीन डाक मंडलों में सुकन्या समृद्धि खातों की संख्या (28.02.2017 तक )

सिरोही 27,468
पाली 22,090
श्रीगंगानगर   16,938
सीकर 16,359
जोधपुर 14,221
झुञ्झुनु 13,624
नागौर 13,258
बीकानेर 11,307
चुरू     8,866
बाड़मेर 6,543
कुल 1,50,674

Saturday, March 4, 2017

अब डाकघर बिजली बचाने में भी देंगे योगदान : डाकघर में मिलेंगे एलईडी बल्ब, ट्यूबलाईट व पंखे

अब डाकघर बिजली बचाने में भी योगदान देंगे। चिट्ठी और मनीऑर्डर के साथ-साथ अब डाकिया घरों तक पंखे, एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट भी पहुंचाएगा। डाक विभाग इसे भारत सरकार की “उजाला”  योजना के तहत क्रियान्वित करेगा, जिसका शुभारम्भ प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में किया था। 

इस संबंध में जानकारी देते हुये राजस्थान पश्चिम क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस हेतु डाक विभाग ने राजकॉम्प इन्फो सर्विसेस लिमिटेड तथा ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत राजस्थान पश्चिम क्षेत्र के अधीन जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, चुरू, सीकर सहित समस्त 19 प्रधान डाकघरों के ईमित्र कियोस्क पर एलईडी बल्ब, ट्यूब लाईट एवं पंखे बाज़ार दरों से बेहद कम दाम पर उपलब्ध करवाये जायेंगे। 

डाकघरों में उजाला योजना में फिलिप्स व सूर्या के 9 वाट के एलईडी बल्ब 65 रुपए, 20 वाट की एलईडी ट्यूबलाइट महज 230 रुपए में तथा 50 वाट के 48 इंच ब्लैड वाले ओरियंट पीएसपीओ पंखे 1150 रुपए में बिक्री किए जायेंगे। आने वाले दिनों में एयर कंडीशनर भी उपलब्ध करवाये जायेंगे।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस हेतु लोग प्रधान डाकघर में जाकर ई मित्र कियोस्क से सीधे ही एलईडी बल्ब, ट्यूब लाईट एवं पंखे खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को मूल बिजली बिल एवं आधार कार्ड की छाया प्रति लानी होगी। इसके अलावा कोई भी नागरिक http://www.ebazaar.rajasthan.gov.in पर जाकर भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है। ऑनलाइन बुक किए गए ऑर्डर उस जिले के सम्बंधित प्रधान डाकघर स्थित ईमित्र कियोस्क पर प्रदर्शित होंगे और सम्बंधित प्रधान डाकघर उसे स्पीड पोस्ट से भेजेगा और इस हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस करने पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे सामान की डिलीवरी के समय पोस्टमैन को बताना होगा। 

घरों तक पंखे, ट्यूबलाईट व एलईडी बल्ब पहुँचायेंगे डाक बाबू 

डाकघर में मिलेंगे एलईडी बल्ब, ट्यूबलाईट व  पंखे

Save Energy : Sale of LED Bulb, Tube Lights and fans through Post Offices