Thursday, January 25, 2018

Core System Integration (CSI) rolled out in Postmaster General, Jodhpur Office

प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी अभियान ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत डाक विभाग आइटी मॉर्डनाइजेशन के माध्यम से अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। इसके तहत डाकघरों को डिजिटल इण्डिया अभियान से जोड़ने के साथ-साथ डाक विभाग अपने प्रशासनिक कार्यालयों को भी हाईटेक और पेपर लेस बनाने जा रहा है। इसी क्रम में डाक विभाग के जोधपुर स्थित क्षेत्रीय पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर का राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने 23 जनवरी को शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोर सिस्टम इंटीग्रेटर लागू हो जाने के बाद डाक विभाग पूरी तरह से पेपरलेस (कागज रहित) कार्य करने वाला पहला सरकारी विभाग बन जाएगा। जिसके परिणामस्वरूप मेल ऑपरेशन, वित्त व् लेखा, इन्वेंटरी प्रक्योरमेंट, एच. आर. और पे-रोल जैसे तमाम कार्य कोर सिस्टम इंटीग्रेशन के माध्यम से संपन्न होंगे। विभाग के सभी कागजात, कर्मचारियों की उपस्थिति, पर्सनल डाटा, सर्विस बुक, कर्मचारियों की छुट्टी आदि कार्य आनलाइन हो जाएगा। कर्मचारियों के सभी कार्यों की प्रगति विभाग के शीर्ष अफसर भी आनलाइन देख सकेंगे । 
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोर सिस्टम एप्लिकेशन में सभी कार्य कोडिंग सिस्टम प्रणाली पर आधारित होंगे जो कि कमांड आधारित होंगे, जिससे कर्मचारियों के कार्य करने की क्षमता एवं दक्षता में वृद्धि होगी। डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि इससे मानव संसाधन प्रबंधन में भी आसानी होगी। यह कर्मचारी आंकड़ों के एक संग्रह को बनाए रखेगा और मानव संसाधन प्रशासन की गतिविधियों जैसे भर्ती, प्रशिक्षण, पदोन्नति वेतन और प्रदर्शन प्रबंधन में सुधार करेगा। यह एक आंतरिक पोर्टल भी प्रदान करेगा जो कर्मचारियों को स्वयं सेवा लेनदेन करने की अनुमति देगा, जैसे छुट्टी आवेदन, व्यक्तिगत डेटा मेंटेनेंस आदि। श्री यादव ने कहा कि इससे वित्त और लेखा सम्बंधित गतिविधियों पर भी नजर रखने में सुविधा मिलेगी। यह अकाउंटिंग ऑपरेशंस को स्वचालित कर लेगा और रोज़गार वाले कारोबारी क्षेत्रों जैसे कैश मैनेजमेंट, एसेट अकाउंटिंग, बजटिंग, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, प्रोक्योरमेंट एंड लायबिलिटी मैनेजमेंट में बढ़ोतरी एंव कार्यकुशलता बढ़ाएगा ।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत जयपुर स्थित चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, निदेशक डाक लेखा, रेल डाक सेवा मंडल जयपुर को 9 जनवरी को कोर सिस्टम इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट के तहत रोलऑउट किया गया है।  जोधपुर क्षेत्र में 23 जनवरी को पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय और पाली मंडल से रोल आउट की शुरुआत की गयी है और मार्च 2018 के अंत तक राजस्थान के समस्त डाकघरो/ प्रशासनिक कार्यालयों में सीएसआई (कोर सिस्टम इंटीग्रेशन) लागू कर दिया जाएगा। जोधपुर डाक मंडल को फरवरी माह में रोल आउट किया जाना प्रस्तावित है। 

क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक डाक निदेशक तकनीकी श्री ईशरा राम ने कहा कि कोर सिस्टम इंटीग्रेटर के लिए टी. सी. एस. द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है और इसके लिए स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी गई है, ताकि वे इसे सुचारु रूप से क्रियान्वित कर सकें। 
इस अवसर पर सहायक डाक निदेशक बी.आर.राठौड़, लेखाधिकारी डी. आर. सैनी, सहायक अधीक्षक पुखराज राठौड़, अनिल कौशिक, राजेंद्र सिंह भाटी, सुदर्शन सामरिया, डाक निरीक्षक पारसमल सुथार, अनुभाग पर्यवेक्षक जे.के.थानवी, प्रेमसिंह, विनय तातेड़, विनोद पुरोहित, जितेंद्र गर्ग सहित क्षेत्रीय कार्यालय के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।



पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, जोधपुर होगा पेपरलेस व डिजिटल 
कोर सिस्टम इंटीग्रेटर एप्लिकेशन का डाक निदेशक केके यादव ने किया शुभारम्भ


Wednesday, January 24, 2018

राजस्थान में डाकघरों में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर लागू करने वाला प्रथम जिला बना पाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के डिजिटल इण्डिया अभियान से अब डाकघर भी जुड़ेंगे। डाकघरों में कोर बैंकिंग,कोर इंश्योरेंस और दर्पण प्रोजेक्ट के बाद आईटी आधुनिकीकरण परियोजना के भाग के रूप में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआई) आरम्भ किया है।  पाली डाक मंडल इसे लागू करने वाला राजस्थान का प्रथम जिला बन गया है। सीएसआई  प्रोजेक्ट लागू होने से सभी सेवाओं के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा जिसके द्वारा ग्राहकों को अच्छी और त्वरित सेवाएं मिलेंगी। उक्त उद्गार बतौर मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएं, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर ने 23 जनवरी, 2018 को पाली प्रधान डाकघर में "कोर सिस्टम इंटीग्रेटर" का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री यादव ने इससे सम्बंधित एक पुस्तक का भी लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर डाक निदेशक श्री  कृष्ण कुमार यादव ने कहा  कि, "सीएसआई के कार्यान्वयन के साथ, पाली आईटी आधुनिकीकरण परियोजना के सभी मॉड्यूलों जैसे कोर बैंकिंग समाधान, कोर इंश्योरेंस समाधान, कोर सिस्टम एकीकरण और ग्रामीण सूचना और संचार प्रौद्योगिकी(आरआईसीटी), को लागू करने वाला राजस्थान का प्रथम पोस्टल डिविजन बन गया है। डाकघरों में बुकिंग, वितरण, बचत व बीमा सम्बन्धी विभिन्न कार्यों के लिए अभी भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयरों का इस्तेमाल किया जाता है।  इन सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने से त्वरित और सुव्यवस्थित कार्य होगा तथा हम ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे।"

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोर सिस्टम इंटीग्रेटर लागू हो जाने के बाद डाक विभाग पूरी तरह से पेपरलेस (कागज रहित) कार्य करने वाला पहला सरकारी विभाग बन जाएगा। मेल ऑपरेशन, वित्त व् लेखा, इन्वेंटरी प्रक्योरमेंट,  एच. आर. और पे-रोल जैसे तमाम कार्य कोर सिस्टम इंटीग्रेशन के माध्यम से संपन्न होंगे। विभाग के सभी कागजात, कर्मचारियों की उपस्थिति, पर्सनल डाटा, सर्विस बुक, कर्मचारियों की छुट्टी आदि कार्य आनलाइन हो जाएगा। कर्मचारियों के सभी कार्यों की प्रगति विभाग के शीर्ष अफसर भी आनलाइन देख सकते हैं। कर्मचारियों को अपनी समस्याओं के निदान के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी शिकायत/निवेदन करना होगा। साथ ही ग्राहक भी अपने घर बैठे अपनी सभी समस्याओं का निदान डाकघर की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। 
श्री यादव ने कहा कि इससे भविष्य में प्रशासन की गतिविधियों जैसे भर्ती, प्रशिक्षण, पदोन्नति, वेतन और प्रदर्शन प्रबंधन में सुधार होगा। कॉल सेंटर, वेब पोर्टल और मोबाइल डिवाइसेज के माध्यम से ग्राहक सेवा प्रदान करने के साथ यह डाकघर काउंटरों की कार्यात्मकताओं को भी बढ़ाएगा और डाकघरों को पेपरलेस बनाएगा। 

पाली मंडल के डाक अधीक्षक डी. आर. सुथार ने कहा कि कोर सिस्टम इंटीग्रेटर के लिए टी. सी. एस. द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है और इसके लिए स्टाफ को भलीभाँति ट्रेनिंग भी दी गई है, ताकि वे इसे सुचारु रूप से क्रियान्वित कर सकें। 

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक संग्राम भंसाली, राम लाल मुंड, डाक निरीक्षक शहनाज खान, पारस मल सुथार, हेड पोस्टमास्टर जेपाराम, प्रकाश परिहार, महेन्द्र  सिंह, गोरखराम सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




 हाईटेक और डिजिटल होंगे पाली के डाकघर, कोर सिस्टम इंटीग्रेटर का डाक निदेशक केके यादव ने किया शुभारम्भ


Pali became first Postal Division in Rajasthan Circle to launch Core System Integration (CSI) Solution in Post Office. It was inaugurated by Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur on 23rd January, 2018.

Tuesday, January 23, 2018

सुकन्या समृद्धि योजना की तीसरी वर्षगाँठ पर जोधपुर रीजन ने बनाये 80 गाँवों को “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम"

आज का दौर बेटियों का है। बेटियाँ पढेंगी तो बेटियां बढ़ेंगी, पर इसके लिए जरुरी है कि उनकी उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किये जाएँ। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत ही डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना आरंभ की गयी है। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर जिले के ऊँटवालिया गाँव (देचू) को पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र का 200 वाँ “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम” घोषित करने के अवसर पर 22 जनवरी, 2018 को आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। सुकन्या समृद्धि योजना की तीसरी वर्षगाँठ पर पर डाक विभाग द्वारा जोधपुर रीजन में एक ही दिन 80 गाँवों को “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" बनाया गया, जो कि एक अभूतपूर्व उपलब्धि है,  इससे पहले 120 गाँव इस योजना के तहत कवर किये जा चुके हैं।   
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुडा हुआ हैं। इस योजना के आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण हैं। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी.
इस अवसर पर जोधपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर बी. आर. सुथार ने कहा कि जोधपुर डाक मंडल के अंतर्गत 28 गाँवों को शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया जा चुका है, जिनमें ऊँटवालिया के साथ-साथ जोधपुर जिले के भानासर, खिरजा तिबना, बालरवा, खारिया मीठापुर, कापरडा, मोगरा एवं चामु  गाँवों सहित 8 गाँवों को 22 जनवरी को ही  “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" घोषित किया गया। 
इस अवसर पर  देचू पंचायत समिति के प्रधान श्री हेमाराम ने कहा कि आज समाज में बेटियाँ गर्व का विषय हैं। उनके सशक्तिकरण में ही समाज का हित निहित है। ऊँटवालिया गाँव के सरपंच श्री भूराराम मेघवाल ने कहा कि ग्रामवासियों के लिए यह अत्यन्त गर्व की बात है कि  “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम” बनकर ऊँटवालिया गाँव “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को मूर्त रूप दे रहा है।
ऊँटवालिया गाँव की दस साल तक की सभी 142 बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि  खाते खोले गए। इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बालिकाओं को पासबुकें व उपहार देकर उनके सुखी व समृद्ध भविष्य की कामना की। जनप्रतिनिधि शैतान सिंह, सहायक डाक अधीक्षक उदय सेजू, विनय खत्री, डाक निरीक्षक पारसमल सुथार, मुकेश सोनी, विजय सिंह, राजेश व्यास, शाखा डाकपाल भंवरलाल, लिछाराम सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि व गाँववासी उपस्थित रहे।






जोधपुर जिले का ‘ऊँटवालिया’ गाँव बना पश्चिमी राजस्थान का 200 वाँ “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम”

सुकन्या समृद्धि योजना की तीसरी वर्षगाँठ पर जोधपुर रीजन ने  बनाये 80 गाँवों को “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" 

बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही  'सुकन्या समृद्धि योजना' - डाक निदेशक केके यादव


डाक विभाग ने जोधपुर रीजन के 200 गाँवों को बनाया शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्धि ग्राम

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अब सिर्फ नारा नहीं रहा, बल्कि इसके तहत बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए किये गए कार्य जमीनी स्तर पर भी दिखने लगे हैं। बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिए इस  योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को की गई थी। इसके तहत ही  बालिकाओं  के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की भी प्रधानमंत्री ने शुरुआत की थी, ताकि बेटियों का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। इन तीन सालों में  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरम्भ की गई 'सुकन्या समृद्धि योजना' में डाक विभाग के राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  ने पहल करते हुए नई इबारत लिखी है। 

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि जोधपुर रीजन में  200 गाँवों को शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्धि ग्राम बना दिया गया है। इन गाँवों में दस साल तक की सभी योग्य बालिकाओं के सुकन्या खाते डाकघर में खोले जा चुके हैं। यही नहीं, इन गाँवों में यदि किसी घर में बेटी  के  जन्म की किलकारी गूँजती  है तो डाकिया तुरंत उसका सुकन्या खाता खुलवाने हेतु पहुँच जाता है। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया  कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के डाकघरों  में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत वर्तमान में लगभग 2 लाख 5 हजार  खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें  करीब 122 करोड़ रूपये जमा हुए हैं। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा  कि इस योजना में जमा धनराशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर  एवं विवाह में उपयोगी होगी। 10 वर्ष तक की बेटियों के लिए आरम्भ सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने से मात्र 15  वर्ष तक धन जमा कराना होगा।  बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। वर्तमान में ब्याज दर 8.1  प्रतिशत हैं और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है। 

जोधपुर मण्डल के प्रवर डाक अधीक्षक बी. आर. सुथार ने बताया कि 22 जनवरी को जोधपुर जिले के ऊँटवालिया गाँव (देचू) को  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर का 200 वा सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम एक समारोह में घोषित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि के  रूप में देचू पंचायत समिति के प्रधान श्री हेमाराम और ऊँटवालिया गाँव के सरपंच श्री भूराराम मेघवाल होंगे। इस अवसर पर बच्चियों को पासबुकें और उपहार दिए जायेंगे। 







 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तीन साल : डाक विभाग ने जोधपुर रीजन के 200  गाँवों को बनाया शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्धि ग्राम

प्रधानमंत्री मोदीजी के सपनों को पूरा करने में लगा डाक विभाग : बेटी के जन्म की किलकारी गूँजते ही सुकन्या खाता खुलवाने पहुँच जाता है  डाकिया  

Sunday, January 21, 2018

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया में पोस्टमैन पंकज भुई (भुवनेश्वर, ओड़िशा)

डाक विभाग में तमाम प्रतिभाएं हैं, जो देश-दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाती रहती हैं। ऐसी ही एक प्रतिभा हैं पोस्टमैन श्री पंकज भुई (भुवनेश्वर, ओड़िशा), जो ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर विश्व विजेता बनने वाली भारतीय टीम के सदस्य हैं। 
गौरतलब है कि टीम इंडिया एक बार फिर से ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गई है।  शनिवार, 20 जनवरी  को शारजाह क्रिकेट स्टेडयम में खेले गए फाइनल में भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2 विकेट से मात दी।  इसके साथ ही भारत ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया। रोमांचक फाइनल में भारत ने जीत का लक्ष्य 38.4 ओवरों में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।  भारत की ओर से सुनील रमेश ने 93 के अलावा अजय कुमार रेड्डी ने 62 रन बनाए।  इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 40 ओवरों में 307/8 रन बनाए थे। 

पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को 156 रनों मात देकर खिताबी मुकाबले में उतरी थी। इससे पहले ग्रुप मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। 



ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता

1. 1998: साउथ अफ्रीका (फाइनल में पाक को हराया)

2. 2002: पाकिस्तान (फाइनल में द. अफ्रीका को हराया)

3. 2006: पाकिस्तान (फाइनल में भारत को हराया)

4. 2014: भारत (फाइनल में पाक को हराया)

5. 2018: भारत (फाइनल में पाक को हराया)

इसके अलावा भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का दोनों खिताब (2012, 2017) अपने नाम कर चुकी है.


Congratulations to Mr. Pankaj Bhue, Postman in Bhubaneswar, Odisha. He is a member of the Indian Cricket team in Blind Cricket World Cup 2018 which became Champion beating Pakistan.


ऑल इंडिया पोस्टल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जोधपुर का जलवा, महिला चैंपियनशिप भी राजस्थान को

केरल के तिरुवनन्तपुरम में आयोजित 32वीं ऑल इंडिया पोस्टल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जोधपुर  ने सफलता के झण्डे गाड़े। 5 गोल्ड और 2 सिल्वर सहित जोधपुर के हिस्से में 8  मेडल आये।  
 पोस्टमास्टर जनरल, जोधपुर कार्यालय में कार्यरत डाक सहायक श्रीमती स्नेहा जैन ने 4x400 मीटर व 4x100 मीटर में स्वर्ण व 200 मीटर में कांस्य पदक, डाक सहायक श्रीमती  सुनीता ने ऊंची कूद व 4x400 मीटर दोनों में स्वर्ण पदक तो  रेल डाक सेवा जोधपुर में कार्यरत एम.टी.एस  श्री राजकुमार ने 800 मीटर में स्वर्ण पदक और 1500 व 5000 मीटर में रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही कीर्तिमान रचते हुये राजस्थान ने 25 वर्षों  के पश्चात प्रतियोगिता की महिला चैंपियनशिप हासिल की। 

इस अवसर पर विजेताओं  ने राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव से मुलाकात कर उन्हें अपने मेडल दिखाए और अनुभव शेयर किये। श्री यादव ने  पदक विजेताओं को शुभकामनायें देते हुए भविष्य में भी ऐसा ही जज्बा बरकरार रखने की सीख दी।  





ऑल इंडिया पोस्टल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जोधपुर का जलवा

5 गोल्ड, 2 सिल्वर सहित जोधपुर के हिस्से में 8  मेडल,  25 वर्षों  के पश्चात प्रतियोगिता की महिला चैंपियनशिप भी राजस्थान को 


Thursday, January 11, 2018

Inauguration of Employment Registration Centre in Post Offices of Rajasthan for Youth

बेरोजगार युवाओं के लिए पहल करते हुए पोस्ट ऑफिस अब उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की सहूलियत भी प्रदान करेगा। इसी क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के द्वितीय रोजगार पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल श्री वी. सी. राय एवं निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने 10 जनवरी, 2018 को सिरोही प्रधान डाकघर में किया। इस अवसर पर उन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों का रोजगार पंजीयन करवाकर रसीदें भी  सौंपी।
इस अवसर पर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र,जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल श्री वी. सी. राय ने कहा कि लोगों को रोजगार पंजीकरण के  लिए अब सेवायोजन या रोजगार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाक विभाग एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं,जिसके तहत डाकघर रोजगार पंजीकरण केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे। श्री राय ने कहा कि शीघ्र ही सभी प्रधान डाकघरों में रोजगार पंजीकरण केंद्र खोले जायेंगे, ताकि बेरोजगार युवकों को भटकना नहीं पड़े। 
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र,जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री क़ृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि बेरोजगार और अध्ययनरत युवक प्रधान डाकघर में नेशनल कैरियर सर्विस (www.ncs.gov.in) ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। पंजीकरण होने के पश्चात डाकघर द्वारा एक प्रिन्टआउट दिया जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी दर्ज होगी। श्री यादव ने कहा कि यह पोर्टल नेट कनेक्टेड शहरी क्षेत्र तथा नॉन कनेक्टेड ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों के बीच सेतु का कार्य करेगी। पंजीकरण हेतु किसी भी प्रकार के दस्तावेज बेरोजगार युवक-युवतियों को नहीं देने होंगे।  
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह पोर्टल रोजगार के इच्छुक,रोजगार प्रदाता,स्किल प्रोवाइडर्स, कैरियर काउन्सलर इत्यादि सभी के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराता है। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद बेरोजगार युवक 52 सेक्टरों में उपलब्ध 3,000 तरह के व्यवसायों की अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल के जरिये यह जानकारी भी मिलेगी की किस कोर्स के लिए कौन सा सैक्टर ठीक होगा तथा रोजगार के अवसर कहाँ उपलब्ध है। इसके जरिये स्किल डेवलेपमेंट तथा कैरियर विकल्प बताए जायेंगे। 

सिरोही मंडल के डाक अधीक्षक देवा राम पुरोहित ने बताया कि नए बेरोजगार पंजीकरण हेतु 15 रुपए, पंजीकृत प्रोफ़ाइल को अपडेट करवाने हेतु 5 रुपए और आवेदन-पत्र के प्रिन्टआउट के लिए 10 रुपए लगेंगे। इस अवसर पर  सहायक डाक अधीक्षक अखाराम, सिरोही प्रधान डाकघर के हेड पोस्टमास्टर चुना राम मीणा, भंवर सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


पहल : सिरोही प्रधान डाकघर में रोजगार पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ,अब डाकघर में होगा बेरोजगार युवकों का पंजीकरण

Wednesday, January 10, 2018

अब डाकघर में होगा बेरोजगार युवकों का पंजीकरण, जोधपुर प्रधान डाकघर में रोजगार पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ

बेरोजगार युवाओं के लिए पहल करते हुए पोस्ट ऑफिस अब उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की सहूलियत भी प्रदान करेगा। इसी क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के प्रथम रोजगार पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल श्री वी. सी. राय एवं निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने 09 जनवरी, 2018 को जोधपुर प्रधान डाकघर में किया। इस अवसर पर उन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों का रोजगार पंजीयन करवाकर रसीदें भी  सौंपी। 


इस अवसर पर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल श्री वी. सी. राय ने कहा कि लोगों को रोजगार पंजीकरण के  लिए अब सेवायोजन या रोजगार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाक विभाग एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं,जिसके तहत डाकघर रोजगार पंजीकरण केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे। श्री राय ने कहा कि शीघ्र ही सभी प्रधान डाकघरों में रोजगार पंजीकरण केंद्र खोले जायेंगे,ताकि बेरोजगार युवकों को भटकना नहीं पड़े। 
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री क़ृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि बेरोजगार और अध्ययनरत युवक प्रधान डाकघर में नेशनल कैरियर सर्विस (www.ncs.gov.in) ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। नए बेरोजगार पंजीकरण हेतु 15 रुपए, पंजीकृत प्रोफ़ाइल को अपडेट करवाने हेतु 5 रुपए और आवेदन-पत्र के प्रिन्टआउट के लिए 10 रुपए लगेंगे।  पंजीकरण होने के पश्चात डाकघर द्वारा एक प्रिन्टआउट दिया जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी दर्ज होगी। श्री यादव ने कहा कि यह पोर्टल नेट कनेक्टेड शहरी क्षेत्र तथा नॉन कनेक्टेड ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों के बीच सेतु का कार्य करेगी। पंजीकरण हेतु किसी भी प्रकार के दस्तावेज बेरोजगार युवक-युवतियों को नहीं देने होंगे।  
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह पोर्टल रोजगार के इच्छुक,रोजगार प्रदाता,स्किल प्रोवाइडर्स, कैरियर काउन्सलर इत्यादि सभी के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराता है। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद बेरोजगार युवक 52 सेक्टरों में उपलब्ध 3,000 तरह के व्यवसायों की अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल के जरिये यह जानकारी भी मिलेगी की किस कोर्स के लिए कौन सा सैक्टर ठीक होगा तथा रोजगार के अवसर कहाँ उपलब्ध है। इसके जरिये स्किल डेवलेपमेंट तथा कैरियर विकल्प बताए जायेंगे। 

इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर आर.पी. कुशवाहा,उपाधीक्षक ओ.पी. सोडिया, सहायक डाक अधीक्षक पाल सिंह सिद्धू, विनय खत्री, राजेंद्र सिंह भाटी, डाक निरीक्षक पारस मल सुथार, विजय सिंह, राजेश व्यास सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।