Sunday, August 18, 2024

Rakshabandhan Festival : राखी के धागों की अहमियत बरकरार, डाकघरों से देश के साथ-साथ विदेशों में भी भाईयों के लिए बहनें भेज रही राखियाँ

रेशम के धागों ने सोशल मीडिया पर चल रही वर्चुअल राखियों को बौना साबित कर दिया है। वाट्सएप, फेसबुक, स्काइप, टेलीग्राम जैसे बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को छोडकर बहनें, भाईयों की कलाइयाँ सजाने के लिए डाक से रंग-बिरंगी राखियाँ भेजना पसंद कर रही हैं । डाक विभाग भी इसके लिए मुस्तैद है और तमाम तैयारियाँ किए हुये है। उत्तरी गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अहमदाबाद परिक्षेत्र से अब तक 3 लाख से ज्यादा राखियाँ विभिन्न डाकघरों से देश-विदेश में भेजी गईं। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रविवार को भी डाक वितरण के विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि किसी भाई की कलाई सूनी न रहे।


 

राखी का क्रेज देश से बाहर विदेशों में भी खूब है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों से विदेशों के लिए भी स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक द्वारा खूब राखियाँ भेजी जा रही हैं। लगभग 1.5 लाख राखियाँ अहमदाबाद परिक्षेत्र स्थित डाकघरों द्वारा विदेशों के लिए बुक की गईं। इनमें ज्यादातर राखियाँ संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, रुस, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, जापान, चीन इत्यादि देशों में भेजी गई हैं। वहीं विदेशों में रह रही बहनें भी अपने भाईयों को राखी भेज रही हैं, जो डाक विभाग के माध्यम से तुरंत वितरित हो रही हैं। विदेशों में राखियाँ भेजने के लिए बहनें पहले से ही तैयारी करने लगती हैं, ताकि सही समय पर भाईयों को राखी पहुँच जाये और उनकी कलाई सूनी न रहे।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग ने राखी डाक की बुकिंग के साथ-साथ स्पेशल सॉर्टिंग और इनके त्वरित वितरण हेतु डाकघरों से लेकर रेलवे मेल सर्विस और नेशनल सॉर्टिंग हब तक में विशेष प्रबंध किये गए हैं। चिट्ठियों के माध्यम से खुशियां बिखेरते रहने वाले डाक विभाग ने रिश्तों के इस त्यौहार को भी एक नया आयाम दिया है।


Rakhi threads importance remains intact, sisters are sending Rakhi by Post Offices in India as well as abroad

More than 3 lakh Rakhis booked from post offices in Ahmedabad Region and sent to the India as well as abroad - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Rakhi will be distributed on Sunday and Rakshabandhan also- Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Rakhi’s craze in abroad too: Rakhis are being sent by post offices to many countries including America, Britain, Australia, New Zealand, Singapore, Canada, Russia etc.


Silk threads have dwarfed the virtual Rakhis running on social media. Sisters are preferring to send colorful Rakhis by post offices to their brothers. Department of Posts has also made all necessary arrangements for this. Postmaster General, North Gujarat Region, Ahmedabad Shri Krishna Kumar Yadav stated that so far, more than 3 Lakhs Rakhis have been booked from various post offices of Ahmedabad Region and sent to the country and abroad.Special arrangements have been made for delivery of rakhis on Sunday, a day before Raksha Bandhan, so that no brother's wrists are left untouched.

Rakhi's craze is also very much outside the country. Postmaster General, Shri Krishna Kumar Yadav said that Rakhis are being sent from Post offices to foreign countries by speed post and registered post. Approximately 1.5 Lakh Rakhis were booked by various Post Offices in Ahmedabad Region for foreign countries. Most of these Rakhis have been sent to countries like USA, UK, Australia, New Zealand, Singapore, Canada, Russia, UAE, Germany, Japan, China etc. At the same time, sisters living abroad are also sending Rakhis to their beloved brothers which are being delivered immediately through the post offices. Sisters are sending the Rakhis well in advance for abroad, so that their Rakhis reach the brothers at the right time and their wrists do not remain deserted.

Postmaster General, Shri Krishna Kumar Yadav told that special arrangements have been made for booking and sorting of Rakhi mails and their speedy delivery from post offices including Railway Mail Service and National Sorting Hub.Spreading happiness through letters, the Department of Posts has also taken this relationship to new heights.

 





 
 राखी के धागों की अहमियत बरकरार, डाकघरों से देश के साथ-साथ विदेशों में भी भाईयों के लिए बहनें भेज रही राखियाँ

अहमदाबाद परिक्षेत्र के डाकघरों से देश-विदेश में भेजी गईं 3 लाख से अधिक राखियाँ - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

रविवार और रक्षाबंधन के दिन भी होगा राखी का वितरण - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

विदेशों में भी राखी का क्रेज : डाकघरों द्वारा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, रुस सहित तमाम देशों में भेजी जा रही राखियाँ

 

Friday, August 16, 2024

डाक विभाग ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अहमदाबाद जीपीओ में किया ध्वजारोहण


78वां स्वतंत्रता दिवस डाक विभाग द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अहमदाबाद जीपीओ में उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद  के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। उत्तरी गुजरात के सभी डाकघरों में तिरंगा फहराया गया और इस अवसर पर 'डाक चौपाल' का आयोजन कर लोगों को सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा किस्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान का प्रतिमान है। तिरंगा झंडा राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करते हुए हर भारतीय की आशाओं और आकांक्षाओं का द्योतक है। हर घर तिरंगाके तहत डाक विभाग ने घर-घर तिरंगा पहुँचाकर देशभक्ति के अनुष्ठान को आगे बढ़ाया है। हम अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करते हुए और लोगों की मदद करके भी देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम आजादी को नए सिरे से महसूस करें और अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हों। स्वाधीनता के मूल्य को पहचानने और देश के लिए त्याग व बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए नई पीढ़ी को जोड़ने का कार्य भी करना होगा।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक चौपाल का शुभारंभ करते हुए कहा कि डाकघर सरकार और आमजन के बीच सेवाओं को प्रदान करने वाले एक अहम कड़ी के रूप में उभरे हैं। भारत सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएँ डाकघरों के माध्यम से संचालित हो रही हैं। इन्हें समाज के सभी लोगों तक पहुंचाकर हम लोगों को उनका अधिकार दिला सकते हैं और अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर सकते हैं। यही स्वतंत्रता दिवस की असली सार्थकता होगी। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र की लाभार्थियों को पासबुक वितरित करते हुए सशक्त नारी-समृद्ध समाज का आह्वान किया। 




पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक घर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल नंबर अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं।

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, डाक सेवा निदेशक, सुश्री एम.के. शाह ने सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में, उन्होंने स्वतंत्र भारत में डाक सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और देश के विकास और देश को जोड़ने में उनके अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।


इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ सुश्री एम के शाह, मेनेजर एम.एम.एस श्री धर्म वीर सिंह, चीफ पोस्टमास्टर श्री गोविन्द शर्मा , डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर श्री रितुल गाँधी, सहायक निदेशक सुश्री मंजूलाबेन पटेल, लेखा अधिकारी श्री पंकज स्नेही, सहायक लेखाधिकारी श्री चेतन सैन, सहायक डाक अधीक्षक श्री धवल बावीसी, श्री जिनेश पटेल, श्री रमेश पटेल, निरीक्षक श्री भाविन प्रजापति, सुश्री पायल पटेल, श्री योगेंद्र राठोड, श्री विपुल चडोतरा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन शामिल हुए और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।


Department of Posts celebrated the 78th  Independence Day with enthusiasm, Postmaster General Krishna Kumar Yadav hoisted the National flag at  Ahmedabad GPO


Independence Day is not just a festival, but a symbol of pride and honor- Postmaster General Krishna Kumar Yadav


Dak Chaupals organized in all Post Offices along with Independence Day to make aware about welfare services of Government

              

 

Department of Posts celebrated the 78th Independence Day with great enthusiasm. Postmaster General, North Gujarat Region Shri Krishna Kumar Yadav, hoisted the National flag at Ahmedabad GPO and honoured postal employees for their outstanding work in various fields. The national flag was hoisted at all post offices in North Gujarat, and Dak Chaupals were organized to make aware the public about various government schemes.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that Independence Day is not merely a festival but a symbol of pride and honour. He emphasized that the National flag represents national integrity and embodies the hopes and aspirations of every Indian. Under the 'Har Ghar Tiranga' initiative, the Department of Posts has promoted patriotism by distributing the National Flag to every household. He highlighted that by working honestly in our field and by helping people, we can contribute to the nation's progress. Independence Day provides an opportunity to renew our sense of freedom and be aware of our duties along with our rights. It is also a time to recognize the values of freedom and remember the sacrifices made by great individuals, while engaging the younger generation, said Sh. Yadav.

During the inauguration of the ‘Dak Chaupal’, Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav mentioned that post offices have emerged as an important link in providing services between the government and the public. Various welfare schemes of the Government are being implemented through post offices. We can uphold people's rights and fulfil our duties by ensuring these services to all segments of society, and this is the true essence of Independence Day. He also distributed passbooks to beneficiaries of the Sukanya Samriddhi Yojana and Mahila Samman Savings Certificate, calling for a strong and prosperous women empowered society.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav further added that the Department of Posts is involved in a range of public-oriented tasks beyond letters and parcels, including Savings Banks, Postal Life Insurance, India Post Payments Bank, Passport services, Aadhaar enrollment and updates, Common service centers, and Dak Ghar Niryat Kendra. Postmen now function as mobile banks through IPPB. From the platform of IPPB, services such as Aadhaar enrollment for children, Mobile updates, Digital life certificates, DBT, Bill payments, AEPS transactions, Vehicle insurance, Health insurance, Accident insurance, and the Prime Minister’s Jeevan Jyoti Bima Yojana are being provided to the doorstep through Postmen.

On the occasion of the 78th Independence Day, Director of Postal Services, Ms. M.K. Shah, extended her heartfelt congratulations to all. In her address, she emphasized the significant role that postal services have played in independent India, highlighting their vital contribution to the nation’s development and connectivity.

On this occasion, Director Postal Services Ms. M K Shah, Manager MMS Shri Dharam Veer Singh, Chief Postmaster Shri Govind Sharma, Deputy Chief Postmaster Shri Ritul Gandhi, Assistant Director Ms. M A Patel, Accounts Officer Shri Pankaj Snehi, Assistant Accounts Officer Shri Chetan Sain, Assistant Superintendent Shri Dhaval Bavisi, Shri Jinesh Patel, Shri Ramesh Patel, Inspector Posts Shri Bhavin Prajapati, Ms. Payal Patel, Shri Yogendra Rathod, Shri Vipul Chadotara, along with many officials were present and celebrated the Independence Day with joy and enthusiasm.






डाक विभाग ने मनाया 78वां  स्वतंत्रता दिवस, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अहमदाबाद जीपीओ में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव व सम्मान का प्रतिमान–पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग द्वारा हर डाकघर में तिरंगा फहराने के साथ ही 'डाक चौपाल' का भी हुआ आयोजन


Tuesday, August 13, 2024

Chief Minister of Gujarat Bhupendrabhai Patel, released a Special Cover and cancellation on ‘Dak Chaupal’ by India Post

Department of Posts is organizing 'Dak Chaupal' in every district to deliver essential and citizen-centric government services to the public. A Special Cover and cancellation on ‘Dak Chaupal’ was released by the Hon’ble Chief Minister Shri Bhupendrabhai Patel at the New Sachivalaya, Swarnim Sankul, Gandhinagar on 12.08.2024 to create awareness and inspire people about ‘Dak Chaupal’ in Gujarat. The Postmaster General, Ahmedabad Headquarter Region, Shri Krishna Kumar Yadav and Senior Superintendent of Post Offices, Gandhinagar Division Shri Piyush Rajak, were also present on this occasion.

Chief Minister Shri Bhupendrabhai Patel appreciated the 'Dak Chaupal' initiative, stating that ‘Dak Chaupal’ would serve as an important link between the public and government services, reducing barriers related to distance and accessibility. Under the leadership of Hon’ble Prime Minister, there have been many positive changes in the role of the Postal Department. This initiative aims to bring essential government and citizen-centric services to the farthest reaches of society, benefiting the people of Gujarat and all beneficiaries. It will also facilitate access to various social and welfare schemes at both central and state levels under one roof.

Postmaster General, Ahmedabad Headquarter Region, Shri Krishna Kumar Yadav told that on August 15, along with the hoisting of the national flag on Independence Day at every post office, people will be made aware of various government welfare schemes and their benefits through 'Dak Chaupal'. Various ‘Dak Chaupal’ events are being organized across Gujarat to connect the last mile in society with the concept of Digital India, financial inclusion, and Antyodaya. These events will include awareness about government services like financial services, insurance, payments bank services, DBT, e-commerce, and export services under the initiative 'Government Services at Your Doorstep'.


 गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने ‘डाक चौपाल’ पर जारी किया विशेष आवरण एवं विरूपण

 डाक विभाग द्वारा आवश्यक सरकारी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु हर जिले में 'डाक चौपाल' का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात में ‘डाक चौपाल’ के प्रति लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल द्वारा नया सचिवालय, स्वर्णिम संकुल, गांधीनगर में ‘डाक चौपाल’ पर एक विशेष आवरण एवं विरूपण जारी किया गया। अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव और गांधीनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री पियूष रजक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने 'डाक चौपाल' अभियान की सराहना करते हुए कहा कि डाक चौपाल जनमानस और सरकारी कार्यों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेंगे, जिससे दूरी और पहुँच जैसी बाधाएँ कम होंगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डाक विभाग की भूमिका में तमाम सकारात्मक बदलाव आये हैं। ऐसे में, इस पहल का उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक ले जाना है, जिसका फायदा गुजरात की जनता और सभी लाभार्थियों को मिलेगा। केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ राज्य स्तर की विभिन्न सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी एक छत के नीचे प्राप्त हो सकेगा।

अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 15 अगस्त को हर डाकघर में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के साथ ही 'डाक चौपाल' के माध्यम से सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। डिजिटल इण्डिया, वित्तीय समावेशन और अंत्योदय की संकल्पना से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने हेतु गुजरात में विभिन्न जगहों पर डाक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इनमें ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत वित्तीय सेवायें, बीमा, पेमेन्ट्स बैंक सेवायें, डीबीटी, ई कॉमर्स और निर्यात सेवाएँ सहित तमाम नागरिक केंद्रित सेवाओं के प्रति जागरूकता के साथ लोगों को जोड़ा जा रहा है।



 
 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया ने गांधीनगर में 'डाक चौपाल' का किया शुभारम्भ

डाक विभाग द्वारा सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को लोगों तक पहुँचाने के क्रम में 12 अगस्त, 2024 को नया सचिवालय, स्वर्णिम संकुल, गांधीनगर में 'डाक चौपाल' का आयोजन किया गया। गुजरात की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र की लाभार्थियों को पासबुक वितरित करते हुए सशक्त नारी-समृद्ध समाज का आह्वान किया। डाक जीवन बीमा और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के दुर्घटना बीमा के क्लेम भुगतान का चेक भी वितरित किया। इस अवसर पर गांधीनगर की मेयर श्रीमती मीराबेन पटेल, अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सचिव श्री राकेश शंकर और गांधीनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री पियूष रजक भी मंचासीन रहे।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया ने डाक चौपाल के माध्यम से नागरिक केंद्रित सेवाओं की सुलभता की सराहना की एवं कहा कि इससे सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं को काफी सुविधा होगी।  उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास को लेकर तमाम योजनाओ का सूत्रपात किया गया हैं,  जिससे उनके जीवनस्तर में निरंतर अभिवृद्धि हो।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर सरकार और आमजन के बीच सेवाओं को प्रदान करने वाले एक अहम कड़ी के रूप में उभरे हैं। डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक घरनिर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 15 अगस्त को हर डाकघर में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के साथ ही 'डाक चौपाल' के माध्यम से सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।

गांधीनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री पियूष रजक ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने गांधीनगर में डाक चौपाल के माध्यम से सरकारी सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई।



Minister of Social Justice & Empowerment and Women & Child Welfare, Smt. Bhanuben Babariya, inaugurates 'DakChaupal' at Gandhinagar

Accessibility of citizen centric services will expand through DakChaupal- Smt. Bhanuben Babariya

'DakChaupal' will be organized along with hoisting of the National Flag at every Post Office on August 15 - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

 
Department of Posts organized a 'DakChaupal' at the New Sachivalaya, SwarnimSankul, Gandhinagar on August 12, 2024 to extend the government's welfare schemes and their benefits to the public. The event was inaugurated by Minister of Social Justice & Empowerment and Women & Child Welfare, Smt. Bhanuben Babariya, who lit the ceremonial lamp as the chief guest. During the event, she distributed passbooks to the beneficiaries of the Sukanya Samriddhi Yojana and Mahila Samman Savings Certificate, calling for an empowered woman and a prosperous society. She also handed over cheques for claim payment of Postal Life Insurance and India Post Payments Bank accidental insurance. The event was graced by the presence of Mayor of Gandhinagar, Smt. Meeraben Patel, Postmaster General, Ahmedabad Head Quarter Region Shri Krishna Kumar Yadav, Secretary of the Ministry of Women & Child Development, Shri Rakesh Shankar and Senior Superintendent of Post Offices, Gandhinagar Division, Shri. Piyush Rajak.

Social Justice and Empowerment and Women and Child Welfare Minister Smt. Bhanuben Babaria appreciated the accessibility of citizen-centric services through DakChaupal and said that it would provide significant convenience to all citizens, especially women. Further, added that under the leadership of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi, many schemes have been initiated for social justice, women and child development, so that their standard of living continuously improves.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that post offices have emerged as an important link between Government and the Public for delivering services. In addition to handling letters and parcels, Department of Posts is engaged in a wide range of public-facing services such as Savings banks, Postal life insurance, India Post Payments Bank, Post office Passport service centers, Aadhaar enrollment and updating, Common service centers, and Dak Ghar Niryat Kendra etc. In present scenario, postmen are functioning as mobile banks through IPPB. Under CELC, services such as Aadhaar enrollment for children at home, Mobile number updates, Digital life certificates, DBT, Bill payments, Bank account withdrawals via AEPS, Vehicle insurance, Health insurance, Accident insurance, and Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana are all being made available at the doorstep through the postman. Shri Krishna Kumar Yadav also mentioned that 'DakChaupal' will be organized along with hoisting of the National Flag at every Post Office on August 15 to spread awareness amongst people about the government's welfare schemes and their benefits.

Senior Superintendent of Post Offices, Gandhinagar Division, Shri Piyush Rajak, welcomed the invited guests and expressed a commitment for delivering government services to the people of Gandhinagar through DakChaupal.