Wednesday, April 8, 2009

हिन्दुस्तान अख़बार में ब्लॉग की चर्चा

आज ८ अप्रैल, २००९ के दैनिक हिंदुस्तान अख़बार में ब्लॉग वार्ता के अंतर्गत "डाकिया डाक लाया" ब्लॉग की चर्चा की गई है। रवीश कुमार जी ने इसे बेहद रोचक रूप में प्रस्तुत किया है.....आभार !! ( उपरोक्त सामग्री को स्पष्ट देखने के लिए इस पर चटका लगायें)

24 comments:

  1. अरे मुबारक हो डाकिया बाबू! आप तो छुपे रुस्तम निकले.

    ReplyDelete
  2. मुबारक हो! आज सुबह ही मैंने भी पढ़ा.रवीश जी ने बड़ी तबियत से आपके ब्लॉग की चर्चा की है...आप अच्छा कार्य भी तो कर रहे हैं.

    ReplyDelete
  3. मुबारक हो! आज सुबह ही मैंने भी पढ़ा.रवीश जी ने बड़ी तबियत से आपके ब्लॉग की चर्चा की है...आप अच्छा कार्य भी तो कर रहे हैं.

    ReplyDelete
  4. अच्छे कार्य की हर तरफ सराहना होती है...बधाई.

    ReplyDelete
  5. अरे जनाब! हमारी भी नजरों ने देख लिया. क्या खूब लिखा है रवीश जी ने आपके ब्लॉग पर.

    ReplyDelete
  6. Heart toching collection about historical events.

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  8. 'हिंदुस्तान' अख़बार में 'ब्लॉग वार्ता' में चर्चा होने पर कोटिश: बधाई. इसे यथावत जारी रखें.

    ReplyDelete
  9. सुन्दर चीजों के कद्रदान लोग आपने आप बन जाते हैं. आपका ब्लॉग तमाम खूबसूरत चीजों से भरा पड़ा है..फिर इसकी चर्चा क्यों ना हो.

    ReplyDelete
  10. 'हिंदुस्तान' अख़बार में 'ब्लॉग वार्ता' में इस ब्लॉग की अनुपम चर्चा के बाद ब्लॉग पर तमाम नई चीजों के दर्शन होंगे..ऐसी आशा की जानी चाहिए.आखिरकार अब आप चर्चित लोगों की श्रेणी में हैं.

    ReplyDelete
  11. हिंदुस्तान के सम्पादकीय पेज पर हमने भी आपके ब्लॉग पर वार्ता पढ़ी थी...सुखद और सराहनीय लगा.

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. बधाई हो. ऐसे ही छपते रहिये.

    ReplyDelete
  14. काश डाकिया मेरे घर चिठ्ठियाँ लेकर आए,इस तृप्ति के लिए
    मैं मोबाइल पर msg अधिक करती हूँ,चिठ्ठी की तरह.......
    बधाई हो.

    ReplyDelete
  15. आपको बहुत बहुत बधाई हो डाकिया बाबू वैसे रविश जी भी बहुत ही अच्‍छा लिखते हैं

    ReplyDelete
  16. निश्चिततौर पर रविश जी बधाई के पात्र हैं जिन्होने आपके ब्लाग की गंभीरता को समझा व अपने अखबार मे ब्लाग पर इतनी महत्वपूर्ण टिप्पणी / लेख प्रकाशित किये, आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ तथा रविश जी का शुक्रिया ।

    ReplyDelete
  17. i will write in roman........dak late ho thik he,,,,hm to retired hogaye suru me kam kya tha dakye ke roop me,,,,day time me house wife weight karti he to accha lagata he,,,,,,,village me to lettre padhne ke bahana chher chhar bhi hoti he,,,,,,,thora khulna parta he,,,,,,,

    ReplyDelete
  18. बहुत बहुत बधाई हो. बहुत बेहतरीन कवरेज हुई है.

    ReplyDelete