Monday, March 2, 2009

1897 में गठित हुयी फिलेटलिक सोसाइटी ऑफ़ इंडिया

भारत में प्रथम स्टैम्प सोसाइटी, फिलेटलिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल थी। 1894 में स्थापित इस सोसाइटी के प्रथम अध्यक्ष जी0जे0 हिन्स, उपमहानिदेशक डाक विभाग थे। फिलेटलिक सोसाइटी आफ इंडिया का गठन 6 मार्च 1897 में हुआ था और फिलेटलिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल के तत्कालीन अध्यक्ष सी0 इस्टीवर्ट विल्सन ही इसके प्रथम अध्यक्ष बने। आरम्भ में इस सोसाइटी में 6 महिलाओं सहित कुल 60 सदस्य थे और सभी ब्रिटिश थे। 1897 में ही प्रथम भारतीय सी0के0 दत्त इस सोसाइटी के सदस्य बने। 1906 का वर्ष सोसाइटी हेतु महत्वपूर्ण रहा, जब प्रिन्स आफ वेल्स जार्ज पंचम ने कलकत्ता में स्वयं सदस्यों के डाक टिकटों का संग्रह व्यक्तिगत रूप से देखा। इस दौरान एक सदस्य ए0सी0 राइट ने जार्ज पंचम को ‘सिन्दे डाक' भी सौपा। सोसाइटी ने 1977 में अपना एक शताब्दी का सफर पूरा किया और इस दौरान डाक विभाग द्वारा इस पर दो डाक टिकटों का सेट भी जारी किया . इसके वर्तमान अध्यक्ष श्री दिलीप शाह हैं।

2 comments:

  1. सुन्दर जानकारी....वाकई ब्लॉग अच्छा चल निकला है.

    ReplyDelete
  2. वर्तमान अध्यक्ष का पता भी देते तो बेहतर होता.

    ReplyDelete