Saturday, August 29, 2009

पानी में पोस्ट आफिस

पानी में पोस्ट आफिस। है ना अजूबा। पर यह अजूबा नहीं बिल्कुल सच है। पानी के अन्दर यह पोस्ट आफिस, साउथ पेसिफिक आइलैंड में स्थिति एक छोटे से देश वनुवातु में मौजूद है। सबसे रोचक बात यह है कि यह दुनिया का पहला पोस्ट आफिस है, जो पानी के अंदर स्थित है। फाइबर ग्लास से बने इस पोस्ट आफिस में कुल चार कर्मचारी हैं, जिनकी ड्यूटी शिट में होती है। पानी में काम करने के लिए ये कर्मचारी विशेष रूप से प्रशिक्षित किये जाते हैं। तैराकी और स्कूबा डाइविंग में वे माहिर होते हैं। पोस्ट आफिस के कार्यों से परे इसका दुनिया भर के पर्यटकों में अच्छा-खासा क्रेज है। इस पोस्ट आफिस से पर्यटक वाटरप्रूफ काड्र्स की खरीददारी करते हैं और पानी के अंदर ही रहकर संदेश लिखकर अपने परिजनों को इसी पोस्ट आफिस से प्रेषित भी करते हैं। तो आपको भी कभी मौका मिले तो इस पोस्ट आफिस से अपनों को कार्ड और संदेश भेजने का मौका न छोड़ियेगा।

9 comments:

  1. एक सुंदर जानकारी के लिये आप का धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. Kash aisa Apne India men bhi hota...!!

    ReplyDelete
  3. ये तो अजूबा है पर वाकई दिलचस्प.

    ReplyDelete
  4. वाह क्या बात है .....यहाँ तो पानी के बिना भी शब्द धुल जाते हैं, तब चिठियाँ मुकाम पर पहुँचती हैं .

    ReplyDelete
  5. ये हुई न मजेदार बात.

    ReplyDelete
  6. सुंदर जानकारी . वाकई लाजवाब प्रस्तुति !!

    ReplyDelete
  7. Pani mein "Post Office" lekh bahut hi sunder hai.

    ReplyDelete