हंडिया, इलाहाबाद : डाकघरों में ‘सोने के सिक्कों‘ की बिक्री की लोकप्रियता के मद्देनजर इलाहाबाद परिक्षेत्र के 10 अन्य डाकघरों को भी शामिल कर लिया गया है. इनमें इलाहाबाद डाक मण्डल के हण्डिया एवं फूलपुर के अलावा वाराणसी कैन्ट, भदोही, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, ओबरा एवं शक्तिनगर स्थित डाकघर शामिल हैं. गौरतलब है कि इलाहाबाद परिक्षेत्र में मात्र तीन डाकघरों- इलाहाबाद प्रधान डाकघर, कचेहरी प्रधान डाकघर और वाराणसी प्रधान डाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री की जा रही है.इसी क्रम में हण्डिया उपडाकघर में सोने के सिक्कों की बिक्री का उद्घाटन दिनांक 11 अप्रैल 2012 को इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं, श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने प्रथम ग्राहक के रूप में डा0 वी.के. सिंह एवं श्री रवि कुमार (एडवोकेट) को सोने के सिक्के सौंप कर बिक्री का उद्घाटन किया। श्री यादव ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा 24 कैरेट (99.99 ) शुद्धता वाले इन सोने के सिक्कों पर डाक विभाग का लोगो अंकित है एवं ये सिक्के ‘वैलकैम्बी स्विटज़रलैंन्ड‘ द्वारा प्रमाणित है। इन सिक्कों की खासियत यह है कि इनमें किसी तरह की टेम्परिंग नही की जा सकती । उन्होंने बताया कि अक्षय-तृतीया पर्व के अवसर पर 30 जून 2012 तक इन सिक्कों की खरीद पर 6 प्रतिषत की विशेष छूट भी दी जायेगी । कार्यक्रम में प्रवर डाक अधीक्षक इलाहाबाद मण्डल श्री राम नारायण ने बताया कि डाकघरों में सोने के सिक्कों की बिक्री रिलायन्स के साथ करार के तहत की जा रही है। चयनित डाकघरों में 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 5 ग्राम, 8 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम और 50 ग्राम के सोने के सिक्के बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों में डाकघर द्वारा सोने के सिक्कों की बिक्री के प्रति काफी उत्साह देखा गया। उद्घाटन के दौरान ही 200 ग्राम से ज्यादा सोने के सिक्के बिक्री हो गए. कार्यक्रम में हंडिया के उपजिलाधिकारी श्री सीताराम गुप्ता, कोतवाल श्री चंद्रधर गौड़, श्री टी बी सिंह सहायक निदेषक, श्री प्रभाकर त्रिपाठी सहायक अधीक्षक, श्री विनय कुमार यादव सहायक अधीक्षक, श्री ए. के. सिंह डाक निरीक्षक, श्री वी के शुक्ल उपडाकपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अख़बारों में हमने भी आपकी खबर पढ़ी थी..बधाई.
ReplyDeleteडाक विभाग की अनूठी पहल ..बधाई.
ReplyDelete