Friday, February 15, 2013

प्रयाग कुम्भ में 'बसंत पंचमी' पर विशेष आवरण जारी

 बसंत के आगाज के साथ ही इसे लेकर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन आरम्भ हो चुका है। इसी क्रम में बसंतपंचमी पर कुम्भ के शाही स्नान पर आधारित विशेष आवरण का विमोचन एवं विरूपण 15फरवरी, 2013 को इलाहाबाद प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि श्रीकमलेश्वर प्रसाद, सदस्य (प्रचालन), डाक सेवा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल, कर्नल कमलेश चन्द्रकी अध्यक्षता में इलाहाबाद क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल लेफ्टिनेंट कर्नल ए० के० गुप्ता एवं निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव की उपस्थिति मेंआयोजित कार्यक्रम में किया गया।

 विशेष आवरण का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि श्री कमलेश्वर प्रसादने कहा कि बसंत पंचमी उत्साह व उल्लास का प्रतीक है।कुम्भ  में शाही स्नान व बसंत पंचमी का सुयोग इसे और भी महत्वपूर्ण बनाता है।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल, कर्नल कमलेश चन्द्र, ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कुंभ के सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर विशेष आवरण एवं विरूपण जारी किया जा रहा है। इन विशेष आवरणों की सुंदर डिजाइन एवं  लोकप्रियता का आलम यह है कि देश ही नहीं विदेशों से भी लोग ई-मेल के माध्यम से इनकी मांग कर रहे हैं।

 निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि 25/- रुपये मूल्य वर्ग में जारी किए गए ये विशेष आवरण एक धरोहर का कार्य करेंगे और इनके माध्यम से प्रयाग कुम्भ की सांस्कृतिक विरासत आगे की पीढ़ियों में भी प्रवाहित होती रहेगी।

 इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक श्री आर० एन० यादवने किया एवं  धन्यवाद ज्ञापन प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री रहमतउल्लाहद्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री मधुसूदन मिश्रा,सहायक निदेशक;श्री पी० सी० तिवारी, सीनियर पोस्टमास्टर;सहायक अधीक्षक आर० एन० यादव, निरीक्षक अर्जित सोनी, दीपक कुमार एवं कर्मचारीगण रजनीश, नंद किशोर, आर० के० श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारी व फिलाटिलिस्टआदि लोग उपस्थित थे।

  

 

No comments:

Post a Comment