Monday, September 29, 2014

इलाहाबाद सिटी उपडाकघर अब नए विभागीय भवन में

इलाहाबाद में जानसेनगंज स्थित इलाहाबाद सिटी उपडाकघर ने दिनांक 29.09.2014 को रेलवे स्टेशन के समीप, रेलवे मेल सर्विस कैम्पस स्थित नये विभागीय भवन (प्रयाग होटल के सामने) में कार्य करना आंरभ कर दिया। इस अवसर पर इलाहाबाद क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री एम. ई. हक ने  निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव संग फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। पोस्टमास्टर जनरल श्री एम. ई. हक ने कहा कि सिटी डाकघर के नये भवन में आने से कर्मचारियों व ग्राहकों दोनों के लिए एक सुखद वातावरण पैदा होगा।

इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इलाहाबाद शहर में इलाहाबाद सिटी प्रथम उपडाकघर है जो विभागीय भवन मंे शिफ्ट हुआ है। यह नव-अवस्थित उपडाकघर पुरानी जगह पर स्थित इलाहाबाद सिटी डाकघर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। नये विभागीय भवन में ग्राहकांे की सुविधा हेतु पूर्ण कम्प्यूटरीकृत रूप में 4 काउंटर बनाये गये हंै। इसके अलावा सहायक डाक अधीक्षक (सेन्ट्रल) का कार्यालय भी इसी भवन में कार्यरत होगा।


गौरतलब है कि इलाहाबाद सिटी डाकघर से जानसेनगंज, अहमदगंज, दायराशाह अजमल, कल्याणी देवी, चैक, कीटगंज, वी.एन.मार्ग, हिन्दी साहित्य सम्मेलन, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, कटघर, हटिया, कृष्णानगर, मीरापुर, रोशनबाग, नेहरू नगर व नुरूल्लाह रोड इत्यादि इलाकों की डाक वितरण का कार्य होता है। 

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक श्री रहमतउल्लाह, सहायक डाक अधीक्षक श्री पी.सी. तिवारी, पोस्टमास्टर श्री जी.के. मिश्रा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment