Thursday, April 9, 2015

बेटियों के लिए 'सुकन्या समृद्धि योजना' : डाकघरों ने खोले 27.72 लाख खाते, 310 करोड़ रूपये जमा

बेटियों के लिए मुहिम आखिर रंग लाई। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पूरे देश में डाकघरों ने मात्र 2 माह में  दस साल तक की बेटियों के 27 लाख से ज्यादा (27,72,309) खाते खोले, जिनमें 310 करोड़ रूपये जमा हुए। जबकि इसी दौरान सभी अधिकृत बैंकों ने मिलकर मात्र 1. 8 लाख सुकन्या समृद्धि खाते ही खोले।




  ……… एक अच्छी ख़बर यह है कि सरकार ने इस वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 9.1 % से बढाकर 9.2 % कर दिया है !!



No comments:

Post a Comment