Friday, January 15, 2016

कुरुक्षेत्र पत्रिका के 'बालिका सशक्तिकरण' अंक में 'सुकन्या समृद्धि योजना'

भारत सरकार द्वारा प्रकाशित ग्रामीण विकास को समर्पित पत्रिका 'कुरुक्षेत्र' के अद्यतन जनवरी 2016 (बालिका सशक्तिकरण) अंक के हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करणों में पिछले कवर पेज पर 'सुकन्या समृद्धि योजना' मेले से संबंधित फोटो प्रदर्शित की गई है। इस चित्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित सुकन्या समृद्धि मेले को दर्शाया गया है।  वाराणसी प्रधान डाकघर में आयोजित इस मेले में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव, प्रवर डाक अधीक्षक राज किशोर, सीनियर पोस्टमास्टर ओ बी सिंह, डाक निरीक्षक दीपक कुमार और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सुकन्या समृद्धि खाते की पास बुक लिए उन तमाम बालिकाओं के चित्र प्रदर्शित हैं, जिनके खाते इस मेले के दौरान खोले गए। 



गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के अंतर्गत DAVP द्वारा जारी पोस्टर्स पर सुकन्या समृद्धि योजना से सम्बंधित इसी  चित्र को प्रदर्शित किया गया था। आभार !!


No comments:

Post a Comment