Sunday, January 22, 2017

शुभकामना संदेशों में भी प्रधानमंत्री मोदी जी भ्रष्टाचार और काला धन के विरुद्ध लड़ने का कर रहे आह्वान

भ्रष्टाचार और काला धन के विरुद्ध प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने अभियान के प्रति दृढ संकल्पित दिखते हैं। तभी तो इस बार नव वर्ष के शुभकामना सन्देश के साथ वे इसके विरुद्ध भी अलख जगाने का आह्वान कर रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव सहित तमाम अधिकारियों को स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे गए पत्र में  जहाँ प्रधानमंत्री मोदी जी ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपनी तरफ से भी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं, वहीं भ्रष्टाचार और काला धन को समाज से ख़त्म करने के लिए कंधा से कन्धा मिलाने का भी आह्वान किया है। उन्होंने लिखा है कि जिस तरह भारत की 125 करोड़ जनता ने इस अभियान को समर्थन दिया है, वह देश को नई ऊँचाइयों की तरफ ले जायेगा। मोदी जी ने अपने पत्र में यह भी आग्रह  किया है कि जहाँ तक सम्भव हो आर्थिक लेनदेन के लिए डिजिटल साधनों का इस्तेमाल करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि प्रायः हर साल तमाम प्रतिष्ठित शख्शियतों को शुभकामना सन्देश भेज जाता है और उनके जवाब भी आते हैं। परंतु शुभकामना पत्रों के माध्यम से किसी सन्देश को प्रसारित करने की यह शैली अनोखी है और इससे संवाद का एक नया जरिया भी मिलता है। 





No comments:

Post a Comment