Monday, August 14, 2017

25 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने डाक विभाग की राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 'ढाई आखर' में की भागीदारी

डाक विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 'ढाई आखर' पत्र लेखन प्रतियोगिता में जोधपुर रीजन के स्कूली बच्चे बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। डाक विभाग ने  बच्चों और युवाओं को पत्र लेखन के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया है। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं  श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  जोधपुर रीजन में अब तक 237 स्कूलों के 25 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भागीदारी की है।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में युवा पीढ़ी को अंतर्देशीय पत्र, पोस्टकार्ड, लिफाफों और डाक टिकटों के बारे में विशेष जानकारी नहीं है, ऐसे में सिर्फ डाक विभाग के स्तर पर ही नहीं बल्कि साहित्य में भी एक विधा के रूप में पत्र लेखन के विलुप्त होने का ख़तरा बढ़ रहा है। ऐसे में  डाक विभाग पत्र लिखकर लोगों को प्रेरित करने के लिए तथा लुप्त हो गई अंतर्देशीय पत्र से परिचित कराने के लिए अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता ‘ढाई आखर’ का आयोजन करा रहा है। इसमें सभी वर्गों के लोग भाग ले सकते हैं। 
 डाक निदेशक  श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  'ढाई आखर' प्रतियोगिता में में "प्रिय बापू, आपने मुझे प्रेरित किया"  विषय पर 15 अगस्त, 2017 तक पत्र लिखना होगा।  पत्र  डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा लिफाफे में ही स्वीकार्य होगा,  जिसमें क्रमशः 500 और 1,000 शब्दों में अंग्रेजी, हिन्दी अथवा स्थानीय भाषा में पत्र लिखा जा सकता है। इस  पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले  सकते हैं। पहला वर्ग 18 वर्ष तक तथा दूसरा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा। शहरों में  पत्र को प्रधान डाकघर या अन्य वितरण डाकघरों में इसके लिए निर्दिष्ट लेटर बॉक्स में ही  डालना होगा, जबकि गाँवों में लोग इसे अपने शाखा डाकपाल के माध्यम से भेज  सकते हैं।  पत्र में अपना पूरा नाम, पता व जन्मतिथि के प्रमाण-पत्र  सहित चीफ पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल, जयपुर-302007  के पते पर 15 अगस्त, 2017 तक निर्धारित लेटर बॉक्स में  डाल दें। 





प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए भारत सरकार द्वारा आकर्षक पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई है।  डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तरों पर तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें परिमंडलीय (राज्य) स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचीस हजार, दस हजार व  पांच हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। अखिल भारतीय स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचास हजार, पचीस हजार व दस हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। चयनित पत्रों  के लेखकों को पुरस्कार के साथ टाइटल से भी सम्मानित किया जाएगा। चयनित पत्रों  को 2 अक्टूबर, 2017 को साबरमती आश्रम, गुजरात  में  आयोजित समारोह में  पुरस्कृत किया जाएगा  और एक विशेष  प्रदर्शनी में प्रदर्शित भी किया जायेगा।



जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री बीआर सुथार ने बताया कि जोधपुर जनपद से सोहनलाल मनिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंट्रल अकादमी स्कूल, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिवांचीगेट, वरूण पब्लिक स्कूल, सिवांचीगेट, जवाहर नवोदय विद्यालय सिलवासिनी, लक्की बाल निकेतन, उम्मेद कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, अपेक्स सैकेण्डरी स्कूल, महावीर पब्लिक स्कूल, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, शेरगढ, राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन, राजस्थान सीनियर सैकेण्डरी स्कूल देचू सहित तमाम स्कूलों की भागीदारी उत्साहजनक रही।

















Dhai Akhar, All India letter writing competition by India Post  on subject Dear Bapu (Mahatma Gandhi) you inspire me. Many Schools of Rajasthan Western Region, Jodhpur participated actively in this competition and children/ Youth learn about letter writing and dropping letters in red letter boxes in era of e-mail, Social media and watsapp. 

No comments:

Post a Comment