Saturday, October 14, 2017

पहल : अब डाकघर में होंगे आधार कार्ड अपडेट, डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया पाली प्रधान डाकघर में आधार अपडेशन सेण्टर का शुभारम्भ

आधार कार्ड में अपडेशन अब डाकघर में आसानी से हो सकेगा। इसी क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा 13 अक्टूबर, 2017 को  पाली प्रधान डाकघर में आधार अपडेशन सेण्टर का शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस आधार अपडेशन सेन्टर पर फिलहाल लोगों को अपने आधार कार्ड के डेटा को अपडेट करवाने की सुविधा मिलेगी और इस सेन्टर को जल्द ही आधार एनरॉलमेन्ट सेन्टर के रूप में अपग्रेड कर दिया जायेगा।  श्री यादव ने कहा कि डाकघरों के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट करने में लोगों का डेटा भी सुरक्षित हाथों में होगा। प्रथम ग्राहक के रूप में श्री जितेंद्र कुमार ने अपने आधार कार्ड अपडेशन हेतु आवेदन किया।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग ने टेक्नालाजी के साथ अपने को अपडेट करते हुये कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का दायरा भी बढ़ाया है। शहरी से लेकर ग्रामीण स्तर तक डाक सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। डाकघरों में पवित्र गंगाजल बिक्री, एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखों की अनुदानित दर पर बिक्री, सोवेरन गोल्ड बॉन्ड, पोस्ट शोपी व माई स्टैम्प जैसी अभिनव पहल के बाद अब डाकघरों में आधार कार्ड भी अपडेट होंगे। उन्होंने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी, शाखा डाकघरों को ग्रामीण संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत  हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं। डाकघरों में कोर इंश्योरेंस, कोर बैंकिंग, एटीएम जैसी तमाम आधुनिक सेवाओं के बाद अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी आरंभ किया जाएगा।

डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि आधार अपडेशन सेंटर में नागरिकों को अपने नाम, पते, उम्र, जन्मतिथि, लिंग, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी इत्यादि अपडेट कराने हेतु 25 रूपये शुल्क देना होगा। आधारकार्ड के कलर प्रिन्ट हेतु 20 रूपये तथा ब्लैक एण्ड व्हाईट प्रिंट के लिए 10 रूपये शुल्क देना होगा।
डाक अधीक्षक पाली श्री डी. आर. सुथार ने बताया कि अपडेशन के लिए नागरिकों को एक निर्धारित फार्म भरकर जरूरी दस्तावेजों सहित डाकघर में उपस्थित होकर जमा कराना होगा।

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक सर्वश्री संग्राम भंसाली, तरुण शर्मा, राम लाल मुंड, रीजनल ऑफिस के सहायक डाक अधीक्षक श्री राजेंद्र सिंह भाटी, पाली प्रधानडाकघर के पोस्टमास्टर  श्री जेपा राम सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व नागरिकजन उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment