Tuesday, November 14, 2017

डाक विभाग ने जारी किया 'विज्ञान परिषद् प्रयाग' की जोधपुर शाखा के रजत जयन्ती वर्ष पर विशेष आवरण

'विश्व विज्ञान दिवस' पर डाक विभाग द्वारा 'विज्ञान परिषद् प्रयाग' की जोधपुर शाखा के रजत जयन्ती वर्ष (1993-2017) पर एक विशेष आवरण (लिफाफा) एवं विरूपण जारी किया गया। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल श्री वीसी राय और निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने 10 नवंबर को इसे एक कार्यक्रम में जारी किया। इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल श्री वी. सी. राय ने कहा कि भारत जैसे देश में हिन्दी भाषा में विज्ञान का प्रचार-प्रचार बहुत आवश्यक है, जिसमें विज्ञान परिषद् प्रयाग और इसकी जोधपुर शाखा ने उत्कृष्ट कार्य किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाने में 'विश्व विज्ञान दिवस' की अहम भूमिका है। आज समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने की जरुरत है।
निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि विज्ञान को सहज बनाने और आम जन से जोड़ने में  विज्ञान परिषद् प्रयाग का योगदान सदैव सराहनीय रहा है।

विज्ञान परिषद् की जोधपुर शाखा के सभापति  इंजी. के.एम.एल. माथुर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए परिषद् के कार्यों पर प्रकाश डाला। परिषद् की जोधपुर शिक्षा के प्रधानमंत्री एवं विज्ञान संचारक डॉ. डी.डी. ओझा ने बताया कि विज्ञान परिषद् प्रयाग की स्थापना 103 वर्ष पूर्व हिन्दी भाषा के माध्यम से विज्ञान  संचार हेतु की गई थी और वर्ष 1993 में इसकी शाखा जोधपुर में भी खोली गई।  डॉ. ओझा ने जोधपुर शाखा द्वारा विगत 25 वर्षो में किए गए विज्ञान लोकप्रियकरण कार्यों को भी रेखांकित किया। वर्ष 2001 में यूनेस्को द्वारा आरम्भ 'विश्व विज्ञान दिवस' इस वर्ष  ‘‘शांति और विकास’’ विषय पर मनाया जा रहा है। 
इस अवसर पर 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' में डाक विभाग द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजेंद्र सिंह भाटी, ओम प्रकाश चांदोरा, सुरभि मित्तल एवं  भाषण प्रतियोगिता हेतु विनय तातेड़, पारसमल सुथार, चतुर्भुज पालीवाल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश श्रीवास्तव और आभार ज्ञापन प्रो. अचलेश्वर बोहरा द्वारा किया गया। सहायक निदेशक इशरा राम, बीआर राठौड़, सीनियर पोस्टमास्टर आर पी कुशवाहा, सहायक अधीक्षक अनिल कौशिक, सुदर्शन सामरिया, विजय सिंह  सहित डाक विभाग के अधिकारीगण,  वैज्ञानिक, शिक्षाविद्, अभियंता और फिलेटलिस्ट इस अवसर पर मौजूद रहे।

Department of Posts released Special Cover & cancellation on Silver Jubilee year (1993-2017) of Vijnana Parishad Prayag, Jodhpur Centre on International Science day (10th November, 2017). Function was graced by Mr. V. C Roy, Postmaster General and  Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur. 




समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने की जरुरत-डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव 

No comments:

Post a Comment