Wednesday, May 1, 2019

डाक विभाग को सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले संस्थानों को लखनऊ जीपीओ में डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित

भारतीय डाक विभाग नई  टेक्नोलॉजी एवं नवीन सेवाओं के साथ अपनी सेवाओं में निरंतर परिवर्तन कर रहा है । डाक विभाग ने  तमाम कस्टमर फ्रेंडली सेवाएं आरंभ करके ग्राहकों  को अपनी तरफ आकर्षित किया है। उक्त विचार लखनऊ जीपीओ में आयोजित व्यवसाय विकास ग्राहक संगोष्ठी में लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। 
इस अवसर पर डाक विभाग की  सेवाओं व डाक सेवाओं में हो रहे नवीन बदलावों से विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया और सेवाओं के सम्बन्ध में उनका फीड बैक भी लिया गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 में डाक विभाग को सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले संस्थानों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित भी किया गया। 
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव  ने कहा कि डाक विभाग विभिन्न व्यवसाय समूहों के हिसाब से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है।  इसमें स्पीड पोस्ट, बिजनेस पोस्ट, बिजनेस पार्सल, मीडिया पोस्ट, बिल मेल सर्विस, रिटेल पोस्ट, स्पीड पोस्ट सीओडी, बी०पी० सीओडी  प्रमुख हैं। लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आर०एन० यादव ने बताया  कि जीपीओ में बीएनपीएल सेंटर में सभी बल्क कस्टमर्स को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। 



इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा लखनऊ जीपीओ को स्पीड पोस्ट में सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले इलाहाबाद बैंक एच०पी०-2  को प्रथम, रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को द्वितीय, एस०बी०आई० जनरल इंश्योरेंस को तृतीय एवं  यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया व उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग, लखनऊ को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा बिजनेस पोस्ट में जापानी लैंग्वेज एकेडेमी विक्टोरिया स्ट्रीट लखनऊ को प्रथम, उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी गोमतीनगर लखनऊ को द्वितीय तथा इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी वृन्दावन योजना तेलीबाग लखनऊ को तृतीय पुरस्कार देकर  सम्मानित किया गया । 
लखनऊ जीपीओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों  हुकुम सिंह सहायक डाकपाल, धर्मेन्द्र मिश्र मैनेजर बीएनपीएल, कोमल दयाल परिवाद निरीक्षक,  संजय गौड़ मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, राम सजीवन यादव, गोपाल गुप्ता, राम औतार, जय शंकर, कौशलेश सिंह, संदीप चौरसिया, शिव विशाल सिंह, बसंत कुमार, सुभाष प्रसाद, राम अवध डाक, सूर्य लाल सिंह को भी सम्मानित कर डाक निदेशक ने पीठ थपथपाई।  
 इस अवसर पर प्रवर रेलवे डाक अधीक्षक बीपी त्रिपाठी,  डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर  टीपी सिंह,  आरबी राम,  बीएनपीएल मैनेजर धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, सहायक अधीक्षक स्पीड पोस्ट बीपी सिंह सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।







डाक विभाग को सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले संस्थानों को लखनऊ जीपीओ में डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित 

कस्टमर फ्रेंडली सेवाओं से डाक विभाग बढ़ा रहा राजस्व- डाक निदेशक केके यादव

No comments:

Post a Comment