Sunday, May 19, 2019

लखनऊ मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित

संचार के बदलते साधनों  के साथ नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए डाकघरों ने जनोपयोगी सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया जा रहा  है। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र  के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव  ने लखनऊ डाक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को 18 मई, 2019 को  सम्मानित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम  की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक शशि कुमार उत्तम ने की। 
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  बदलते परिवेश में डाक विभाग नई भूमिका निभाने के लिए तत्पर है। ऐसे में बचत, बैंकिंग, बीमा, ई-कॉमर्स, आधार,  इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसे क्षेत्रों में डाकघर नवीन टेक्नालॉजी के साथ लोगों की जरूरतें पूरा कर रहे हैं। सभी पोस्टमास्टरों, डाक सहायकों, डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों से रूबरू होते हुए डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि फील्ड में उनकी कार्य गतिविधियाँ ही विभाग के प्रति लोगों की अवधारणा (इमेज) बनाती हैं, ऐसे में उन्हें ग्राहकों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की जरुरत है। आज के प्रतियोगी दौर में यह सोचना कि  मात्र काउंटर पर सेवाएँ देकर जनता को आकर्षित किया जा सकता है, उचित नहीं है। ज्यादा राजस्व के लिए हमें खुद लोगों के पास जाना होगा, नियमित संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सेवाओं और गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना होगा, तभी लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकेगी।

इस अवसर पर सर्वाधिक डाक जीवन बीमा हेतु राम मिलन, सर्वाधिक बचत बैंक खाते खोलने हेतु आर ए कनौज्जिया उपडाकपाल, विक्टोरियागंज उपडाकघर एवं अमित कुमार, उपडाकपाल आवास विकास कॉलोनी उपडाकघर,  प्रदीप कुमार वर्मा, शाखा डाकपाल मीरकनगर शाखा डाकघर, शशिकला मिश्रा, शाखाडाकपाल बसहा शाखा डाकघर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा  व्यवसाय हेतु  राम दुलारी , शाखाडाकपाल जबरौली एवं उमा वर्मा, शाखाडाकपाल पिपरसंड को डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में सर्वाधिक खाते खोलने हेतु  सियाराम गुप्ता, सीनियर पोस्टमास्टर,  चौक प्रधान डाकघर लखनऊ एवं  आरपी मिश्र, उपडाकपाल अलीगंज उपडाकघर को भी सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डाक विभाग लखनऊ मंडल की वित्तीय वर्ष 2018-19 की व्यवसायिक समीक्षा बैठक  का आयोजन प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ मंडल शशि कुमार उत्तम की अध्यक्षता  में न्यू हैदराबाद उपडाकघर परिसर में किया गया।  इस व्यवसायिक समीक्षा बैठक का उदघाटन विशिष्ट अतिथि श्री राजीव उमराव, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) द्वारा दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 में खोले गए नए खाते, पी.एल.आई, आर.पी.एल.आई, आई.पी.बी.बी, आधार सेवाओं, डाक वितरण आदि पर चर्चा की गई। सामान्य जन मानस तथा व्यावसायिक ग्राहकों को उनके घर तक डाक सेवाओं की सुविधा प्रदान करने के सम्बन्ध में भी स्टाफ को प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ मंडल द्वारा प्रेरित किया गया। 

इस अवसर पर  ए.बी.सिंह उपाधीक्षक डाकघर लखनऊ मण्डल,  एस.आर.गुप्ता ,सीनियर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर चौक लखनऊ ,  सुनील कुमार गुप्ता सहायक अधीक्षक डाकघर (मुख्यालय),  अनूप अग्रवाल, सहायक अधीक्षक डाकघर पूर्वी उपमंडल लखनऊ ,  देव दत्त पाण्डेय , सहायक अधीक्षक डाकघर उत्तरी उपमंडल लखनऊ ,  दीपक मौर्या,परिवाद निरीक्षक लखनऊ मंडल लखनऊ , स्मृति श्रीवास्तव आई.पी.पी.बी ब्रांच मैनेजर लखनऊ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।











बदलते परिवेश में डाक विभाग नई भूमिका निभाने के लिए तत्पर - डाक निदेशक केके यादव

लखनऊ मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित

No comments:

Post a Comment