Thursday, October 3, 2019

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर फ्रांस ने जारी किया डाक टिकट

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दुनिया के कई देशों ने डाक टिकट जारी किए हैं। बापू की फोटो वाले एक डाक टिकट को फ्रांस की डाक सेवा कंपनी ला पोस्टे ने बनाया है। फ्रांस के भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी। वहीं, फिलीस्तीन के दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इशाक सेडर ने मंगलवार को मंत्रालय में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार की उपस्थिति में डाक टिकट जारी किया।

इस अवसर पर मंत्री सेडर ने कहा कि महात्मा गांधी की याद में यह डाक टिकट जारी किया गया। उनकी विरासत और मूल्यों ने हमेशा से मानवता को राह दिखाने का काम किया है। इस दौरान सुनील कुमार कहा कि फिलिस्तीन का यह कदम दोनों देशों के बीच मजबूत ऐतिहासिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को दिखाता है।

गौरतलब है कि कुछेक दिनों पहले ही  संयुक्त राष्ट्र में भी गांधी जयंती पर डाक टिकट जारी किया गया। इसके साथ ही उज्बेकिस्तान, तुर्की, फिलिस्तीन, श्रीलंका और अन्य कई देशों में भी इसी तरह के डाक टिकट जारी किए गए। 2007 से गांधी जयंती को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

No comments:

Post a Comment