Tuesday, September 10, 2019

डाक निदेशक केके यादव ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में हिंदी सप्ताह का किया शुभारम्भ

हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि हम सबकी पहचान है, यह हर हिंदुस्तानी का हृदय है। सृजन एवं अभिव्यक्ति की दृष्टि से हिंदी दुनिया की अग्रणी भाषाओं में से एक है। उक्त उद्गार लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं और चर्चित साहित्यकार व ब्लॉगर श्री कृष्ण कुमार यादव ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित "हिंदी सप्ताह समारोह" के उद्घाटन में बतौर   मुख्य अतिथि कहीं। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ  आधुनिक हिन्दी के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र के चित्र  पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के साथ-साथ विशेष हिंदी संगोष्ठी भी आयोजित हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक एवं समन्वयन अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पांडेय ने किया। प्रवीण पांडेय  एक अच्छे ब्लॉगर भी हैं और "न दैन्यं न पलायनम्" नाम से ब्लॉग का संचालन भी करते हैं।

No comments:

Post a Comment