कोरोना और ठण्ड के मौसम में लोगों को घर बैठे उनके दरवाजे पर पैसे निकालने की सुविधा देने के क्रम में डाक विभाग ने वाराणसी परिक्षेत्र में 16 दिसंबर को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (Aadhar Enabled Payment System) का महाअभियान चलाकर एक दिन में लगभग दस हजार लोगों को लाभान्वित किया। इसके तहत रसोई से लेकर दुकान व खेत-खलिहान तक, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक ऑनस्पॉट 1.85 करोड़ रूपये की राशि लोगों को उनके बैंक खातों से निकालकर प्रदान की गई। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। कोरोना विपदा और ठण्ड के इस दौर में डाक विभाग की इस पहल को काफी सराहना मिल रही है।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से डाक विभाग डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा घर-घर जाकर किसी भी बैंक खाते से पैसा निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम भी घर बैठे लोग अब डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं। श्री यादव ने बताया कि कोरोना के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 6.65 लाख लोगों को 1अरब 92 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों से निकालकर घर बैठे डाकिया द्वारा प्रदान की जा चुकी है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव (Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav) ने कहा कि, असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर भी डाक विभाग का डाकिया जाकर बैंक खातों से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है। कोरोना महामारी के इस दौर में डाककर्मी सोशल डिस्टेंसिंग व पूरी एहतियात बरतते हुए समर्पण भाव के साथ कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं।
डाक विभाग की कोरोना और ठण्ड के बीच वाराणसी में अनूठी पहल : घर बैठे किसी भी बैंक के खाते से रूपये निकालने की दे रहा सुविधा
डाक विभाग का महाअभियान : वाराणसी परिक्षेत्र में एक दिन में 10 हजार लोगों को घर बैठे उनके बैंक खातों से किया 1.85 करोड़ रूपये का भुगतान
रसोई से लेकर दुकान व खेत तक, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक ऑनस्पॉट पैसे निकालने की सुविधा दे रहा डाक विभाग - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
डाक विभाग का यह कदम सराहनीय व उल्लेखनीय है, निश्चित ही शारीरिक रूप से अक्षम और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को इस सेवा से बड़ी राहत मिलेगी।
ReplyDelete