Sunday, October 25, 2020

Sukanya Samriddhi Yojana in Post Offices of Jaunpur : जौनपुर में नवरात्र के दौरान 20 गाँव बने 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम'

डाक विभाग ने नवरात्र पर्व के दौरान बेटियों के लिए पहल करते हुए नई इबारत लिखी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत आरम्भ 'सुकन्या समृद्धि योजना' में तमाम कन्याओं के खाते खुलवाकर उनका भविष्य सुनिश्चित करने की पहल करते हुए नवरात्र पर्व की सार्थकता सिद्ध की है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर नवरात्र के दौरान जौनपुर डाक मंडल के 20 गाँवों में 10 साल तक की सभी सुयोग्य कन्याओं के सुकन्या खाते खुलवाकर उन्हें 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' बनाया गया है। अब तक जनपद में 37 हजार से अधिक बेटियों के सुकन्या खाते खुलवाए जा चुके हैं।

इस पहल के संबंध में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति का स्थान अहम है। सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। श्री यादव ने कहा कि, इस योजना के आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण हैं। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।

इस योजना के बारे में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, किसी भी डाकघर में न्यूनतम 250 ₹ से दस साल तक की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें  एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। वहीं, जौनपुर मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री राम मिलन ने बताया कि, सुकन्या की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। इस योजना में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है। 

इसी क्रम में मड़ियाहूं में उप मंडलीय निरीक्षक श्री एपी गोस्वामी के नेतृत्व में डाककर्मियों ने घर-घर जाकर बेटियों के सुकन्या खाते खुलवाए। शाखा डाकघर मैनपुर मड़ियाहूं के अंतर्गत महमदपुर गांव की सभी योग्य बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता   खुलवाकर नवरात्रि के शुभ अवसर पर सुकन्या समृद्धि पासबुक सुकन्याओं और उनके परिजनों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक डाकघर मड़ियाहूं श्री ए पी गोस्वामी, ग्राम प्रधान महमदपुर श्री अच्छेलाल यादव , डाक सर्वेक्षक तिलकधारी यादव, डाक सर्वेक्षक मनीष कुमार वर्मा,शाखा डाकपाल मैनपुर राहुल यादव,शाखा डाकपाल बारीगांव नेवादा प्रेमचंद यादव,शाखा डाकपाल कुत्तूपुर शैलेंद्र कुमार,शाखा डाकपाल किशुनपुर कृष्णचंद यादव,गंगाधर एवं अन्य महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।

 डाक विभाग की इस पहल को लोगों ने भी खूब सराहा। नवरात्र में कन्या पूजन की परंपरा रही है और इस शुभ पर्व के दौरान डाक विभाग ने इन सुकन्याओं के खाते खुलवाकर उन्हें और भी समृद्ध बनाया है।


पोस्टमास्टर जनरल केके यादव की बेटियों के लिए पहल, जौनपुर में नवरात्र के दौरान 20 गाँव बने 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम'

प्रधानमंत्री के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को डाक विभाग दे रहा मूर्त रूप, जौनपुर में 37 हजार बेटियों के खोले सुकन्या समृद्धि खाते - पोस्टमास्टर जनरल केके यादव

No comments:

Post a Comment