Sunday, February 14, 2021

All India Postal Carrom Tournament : डाक विभाग की 25 वीं अखिल भारतीय कैरम टूर्नामेंट का समापन

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 09 फरवरी से चल रही 25 वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 फरवरी,2021 को महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार, उ.प्र. श्री आनंद कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा द्रोणाचार्य एवं यशभारती से सम्मानित, पैरा-बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच श्री गौरव खन्ना के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश श्री कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ पी.एम.जी. श्री एसपी ओझा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर श्री विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र श्री संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र श्री विवेक कुमार दक्ष, महाप्रबन्धक (वित्त) श्री आर के वर्मा तथा निदेशक डाक सेवाएं (मु) मो. शाहनवाज अख्तर मंच पर उपस्थित रहे।


इस टूर्नामेंट में मेजबान उत्तर प्रदेश समेत 17 परिमण्डलों के 144 खिलाडियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान टीम और व्यक्तिगत स्तर के कुल 330 मैच खेले गये। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष पोस्टमास्टर जनरल कानपुर श्री विनोद कुमार वर्मा ने टूर्नामेंट की रिपोर्ट पढ़ी तथा टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी।

महिला संवर्ग के टीम चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र टीम विजयी रही तथा तेलंगाना व तमिलनाडु की टीमें दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष संवर्ग के टीम चैम्पियनशिप में तमिलनाडु की टीम विजयी रही एवं असोम दूसरे व मेजबान उत्तर प्रदेश तीसरा स्थान पाने में सफल रही।

महिला संवर्ग के युगल चैम्पियनशिप में तेलंगाना की यू. सविता देवी व ए.रामश्री की जोड़ी विजयी रही तथा महाराष्ट्र की सोनल मेहर व भाग्यश्री राने दूसरे व तमिलनाडु की आशा पद्मनाभन व मुमताज़ बेगम की जोड़ी तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष संवर्ग के युगल चैम्पियनशिप में कर्नाटक के बी.राजेश व जे.एन. श्यामसुंदर की जोड़ी विजयी रही तथा तमिलनाडु के सी. भारतीदासन व किशोर कुमार की जोड़ी दूसरे व उत्तर प्रदेश के इमरान खान व मो. ओवैस की जोड़ी तीसरे स्थान पर रहीं।

महिला संवर्ग के एकल चैम्पियनशिप में आंध्र प्रदेश की आर.विनीता चैम्पियन बनीं तथा तेलंगाना की यू. सविता देवी उपविजेता व महाराष्ट्र की सोनल मेहर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष संवर्ग के एकल चैम्पियनशिप में तमिलनाडु के एम सुमन विजयी रहे तथा कर्नाटक के जे एन श्यामसुंदर उपविजेता रहे। बिहार के जलज कुमार तीसरे स्थान पर कब्ज़ा करने में सफल रहे।


कार्यक्रम के दौरान सभी विजेताओं को मुख्य अथिति श्री आनंद कुमार व विशिष्ट अतिथि श्री गौरव खन्ना द्वारा मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथि श्री गौरव खन्ना ने अपने उदबोधन में कहा कि उनका केडी सिंह बाबू स्टेडियम से बहुत ही लगाव है क्योंकि उन्होंने अपने खेल कॅरिअर की शुरुआत इसी स्टेडियम से की है और यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा अन्य सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिये अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री आनंद कुमार ने कहा कि खेल हमें शांति और अनुशासन की सीख देता है और लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा देता है। विभागों को इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करते रहना चाहिए ।

श्री सिन्हा ने सभी टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी खिलाडियों ने पूरे टूर्नामेंट में एकता, अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया। श्री सिन्हा ने खिलाड़ियों से आगे भी जीत के लिए तैयारी करते रहने का सन्देश दिया।


समारोह के अतिथियों का स्वागत पोस्टमास्टर जनरल बरेली श्री संजय सिंह व आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय परिक्षेत्र श्री विवेक कुमार दक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री आलोक ओझा, सतर्कता अधिकारी श्री शशि कुमार उत्तम, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ श्री आर एन यादव एवं सहायक निदेशक खेल एवं कल्याण श्री विनीत शुक्ला समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । मंच सञ्चालन श्री अखण्ड प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।








No comments:

Post a Comment