Wednesday, July 7, 2021

Aadhaar Enrollment & Updation in Post Offices : 7 lakh people felicitated by Post Offices of Varanasi Region


डाक विभाग द्वारा नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमे संशोधन कराने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों  में  6 जुलाई, दिन मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर चलाये गए इस अभियान के दौरान एक दिन में ही लगभग ढाई हजार लोगों का आधार नामांकन और अपडेशन किया गया। 

यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया के 129 डाकघरों में कोविड 19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए चला, जिसे लोगों ने भरपूर सराहा। अधिकतर डाकघरों में देर शाम तक आधार का कार्य हुआ, ताकि लोगों को निराश न लौटना पड़े।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 7 लाख से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के द्वितीय लहर के दौरान अप्रैल 2021 से 43 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया हैI

सहायक निदेशक श्री संजय कुमार वर्मा ने बताया कि डाकघरों में नया आधार पूर्णतया नि:शुल्क बनाया जाता है।  डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क देना होता हैI यह अभियान वाराणसी के 46, गाजीपुर के 19, जौनपुर के 27, बलिया के 22, भदोही के 5 व चंदौली जनपद के 10 डाकघरों में चला।

वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक हुआ 7 लाख से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन - पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान में एक दिन में ढाई हजार लोगों का आधार नामांकन व अपडेशन का हुआ कार्य


7 lakh people got Aadhaar enrollment and updation service in the Post Offices of Varanasi Region so far - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Department of Posts launched special drive for Aadhaar, 2,500  enrollment and updation  done in a day

A special drive was launched by the Postal Department on Tuesday, July 6 in the Post Offices of Varanasi Region to get a new Aadhaar card and updation. On the instructions of the Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav, Aadhaar enrollment and updation of about 2500 people was done in a single day.

This campaign was carried out in 129 Post Offices of Varanasi, Bhadohi, Chandauli, Ghazipur, Jaunpur and Ballia District following the COVID 19 protocol, which was highly appreciated by the people. Aadhaar work was done till late evening in most of the Post Offices, so that people do not have to return disappointed.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that anyone can get the facility of Aadhaar services in the Post Office. So far, Aadhaar enrollment and modification of more than 7 lakh people has been done in Varanasi Region. During the second wave of Corona pandemic, Aadhaar enrollment and modification of more than 43,000 people have been done since April 2021.

Assistant Director Mr. Sanjay Kumar Verma said that new Aadhaar is made completely free of cost in post offices. ₹ 50/- is to be paid for demographic updations (name, date of birth, gender, address, mobile and email) and ₹ 100/- for biometric updation (fingerprint, iris and photo). This campaign was conducted in 46 Post Offices of Varanasi, 19 Post Offices of Ghazipur, 27 Post Offices in Jaunpur, 22 Post Offices in Ballia, 5 Post Offices in Bhadohi and 10 Post Offices in Chandauli District.









No comments:

Post a Comment