Thursday, August 25, 2022

India Post Office : खुलेंगे 10 हजार नए डाकघर, आपके दरवाजे पर मिलेगी डिलीवरी


भारतीय डाक (India Post) अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए इस साल 10,000 और डाकघर (Post Office) खोलेगा। विभाग सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहा है। सरकार ने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डाकघरों के आधुनिकीकरण के लिए विभाग को 5,200 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। डाक विभाग के पोस्टल सर्विसेज बोर्ड के सचिव अमन शर्मा ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CII) के सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में गुजरात में ड्रोन के माध्यम से डिलिवरी की है। सरकार ने हमें आईटी परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए कहा है, जिसे हमने 2012 में शुरू किया था। डाक और विभिन्न सरकारी सेवाएं जल्द ही घर के दरवाजे पर दी जाएंगी।’’

टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों के दरवाजे पर पहुंचेगी सेवाएं

शर्मा ने कहा, ‘‘लोगों को डाकघर आने के बजाय टेक्नोलॉजी की मदद से उनके दरवाजे पर सेवाएं पहुंचाई जाएंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार हमें अपनी पहुंच और बढ़ाने व अधिक डाकघर खोलने के लिए कह रही है। हमें अभी-अभी 10,000 और डाकघर खोलने की अनुमति मिली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार चाहती है कि लोगों को उनके आवास के पांच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हों। इसलिए हम और डाकघर स्थापित कर रहे हैं।’’ देश में नए 10,000 डाकघर चालू वित्त वर्ष के दौरान खोले जाएंगे, जिससे भारत में डाकघरों की कुल संख्या लगभग 1.7 लाख हो जाएगी। शर्मा के अनुसार, नए डाकघर दूर-दराज के इलाकों में ईंट-पत्थर के ढांचे के होंगे।

भारतीय डाक देता हैं ये सेवाएं

इंडिया पोस्ट डाक वितरण, लघु बचत योजनाओं के तहत जमा स्वीकार करने, डाक जीवन बीमा ( PLI), ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI), बिल संग्रह, फॉर्म की बिक्री आदि सेवाएं प्रदान करता है। भारतीय डाक द्वारा दी जाने वाली छोटी बचत योजनाएं हैं - डाकघर बचत खाता, राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता, राष्ट्रीय बचत टाइम डिपॉजिट खाता, राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता, लोक भविष्य निधि खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र और किसान विकास पत्र।

No comments:

Post a Comment