Monday, October 17, 2022

Department of Posts released 6 special covers on 'Buddha Circuit' in UPHILEX-2022

डाक विभाग द्वारा ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'यूफिलेक्स–2022' के दूसरे दिन का उदघाटन लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा उ.प्र. परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर 'बौद्ध परिपथ' पर 06 विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन भी महापौर और चीफ पोस्टमास्टर जनरल द्वारा किया गया। 


मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि डाक टिकट और चिट्ठियां तमामों यादों और घटनाक्रमों को सहेजे हुए है। रंग बिरंगे डाक टिकट और विशेष आवरण जहाँ सभी का मन मोह लेते हैं वहीं विभिन्न संस्कृतियों के विकास क्रम के बारे में ढ़ेरों जानकारियां भी जन-जन तक पहुंचाते हैं। बौद्ध परिपथ पर विशेष आवरण जारी किए जाने की सराहाना करते हुए मेयर ने कहा कि बुद्ध का जीवन सत्य, अहिंसा, प्रेम, दया, करुणा और त्याग का पर्याय हैं, बुद्ध की शिक्षाओं से हमें  प्रेरणा लेनी चाहिए। 

 चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि डाक विभाग का संवाद से पुराना नाता है और वर्षों से यह संचार का सशक्त माध्यम रहा है। आज भी डाक टिकटों के माध्यम से विज्ञान प्रौद्योगिकी, जैव विविधता, स्पोर्ट्स, अंतरिक्ष तक की जानकारियां युवाओं को प्राप्त हो रही है। महात्मा बुद्ध के जीवनकाल से संबंधित स्थलों पर विशेष आवरण जारी होने से लोगों को जहाँ इन स्थलों की जानकारी होगी वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

 पोस्टमास्टर जनरल कानपुर परिक्षेत्र कर्नल एस. एफ. एच. रिजवी ने कहा कि डाक टिकट प्रदर्शनी का अद्भुत संसार जीवन के हर आयाम को सहेजे हुए है।





 पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि महात्मा बुद्ध से संबंधित सारनाथ (वाराणसी), कपिलवस्तु (सिद्धार्थ नगर), कौशाम्बी, संकिसा (कन्नौज), श्रावस्ती व कुशीनगर ये सभी 06  ऐतिहासिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित हैं, जिन पर विशेष आवरण व विरूपण जारी किया गया है।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल  कर्नल एस.एफ.एच रिजवी, श्री संजय सिंह, श्री कृष्ण कुमार यादव,  श्री राजीव उमराव व श्री विवेक दक्ष भी मंचासीन रहे। स्वागत भाषण निदेशक डाक सेवाएं प्रयागराज श्री गौरव श्रीवास्तव और आभार ज्ञापन प्रवर डाक अधीक्षक श्री आनंद सिंह ने किया। संचालन अखंड प्रताप सिंह ने किया।

प्रदर्शनी के दौरान स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता व फिलेटलिक गेम्स के आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

यूफिलेक्स-2022 में लखनऊ मेयर और चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने 'बौद्ध परिपथ' पर जारी किए 6 विशेष आवरण

संस्कृतियों के विकास क्रम को दर्शाते हैं डाक टिकट - मेयर संयुक्ता भाटिया

यूफिलेक्स-2022 : बुद्ध के चरण कमल से निकले 6 विशेष डाक आवरण

************************

Second day of the 12th State Level Philatelic Exhibition 'UPHILEX-2022' organized by the Department of Posts at Lalit Kala Akademi Regional Centre, Aliganj, Lucknow was inaugurated by Lucknow Mayor Smt. Sanyukta Bhatia. The programme was presided by the Chief Postmaster General, UP Circle, Shri Kaushlendra Kumar Sinha. On this occasion, 06 special covers and cancellations on 'Buddha Circuit' were also released by the Mayor and Chief Postmaster General.

 Mayor Sanyukta Bhatia said in her address that Stamps and letters are witnesses of old memories and important events. Colorful stamps and special covers attract everyone's attention and they also convey detailed information about the development sequence of different cultures to the people as well. Appreciating the release of special covers on the Budda Circuit, she said that Buddha's life is an epitome of truth, non-violence, love, kindness, compassion and renunciation, we should take inspiration from the teachings of Buddha.

 Chief Postmaster General, Shri Kaushlendra Kumar Sinha while presiding over the programme said that the Department of Posts has an old relationship with communication and has been a rich medium of communication over the years. Even today, youth are receiving information about science, technology, bio-diversity, sports and space through various stamps. With the release of special covers on the places related to the life of Mahatma Buddha, he added that people get knowledge about these places and tourism will also get a boost as well.

Postmaster General Kanpur Region Col. S.F.H. Rizvi said that the wonderful world of Philatelic exhibition shows a glimpse of every dimension of life.

 Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav informed that Sarnath (Varanasi), Kapilvastu (Siddharth Nagar), Kaushambi, Sankisa (Kannauj), Shravasti and Kushinagar, all these 06 historical places related to Mahatma Buddha are located in Uttar Pradesh, on which special cover and cancellations has been released.

 Postmaster General Col. SFH Rizvi, Shri Sanjay Singh, Shri Krishna Kumar Yadav, Shri Rajiv Umrao and Shri Vivek Daksh were also present on this occasion. The welcome address was delivered by Director Prayagraj Shri Gaurav Shrivastava and vote of thanks by Senior Superintendent Shri Anand Singh. Programme was anchored by Akhand Pratap Singh.

 During the exhibition, cultural programs were also organized along with the organization of stamp design competition and philatelic games.








Department of Posts released 6 special covers on 'Buddha Circuit' in UPHILEX-2022

Philately depicts the sequences of cultural development - Mayor Sanyukta Bhatia


No comments:

Post a Comment