Saturday, December 17, 2022

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बलिया में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

डाक विभाग नित नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है तथा एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर कस्टमर-फ्रेंडली वातावरण में कार्य कर रहा है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधीक्षक, बलिया मण्डल कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। समीक्षा के दौरान पोस्टमास्टर जनरल द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत सर्वाधिक बचत खाते खोलने हेतु बलिया मंडल के प्रयासों की सराहना की। डाकघर अधीक्षक श्री संजय त्रिपाठी ने पोस्टमास्टर जनरल को बलिया में डाक सेवाओं की प्रगति के संबंध के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अधीक्षक डाकघर कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्त अभिलेखों के समुचित रख-रखाव और स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंने बलिया प्रधान डाकघर का विजिट भी किया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर चालू वित्तीय वर्ष में बलिया में डाक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा  की। बलिया के डाकघरों में 6.19 लाख बचत खाते, 1.39 लाख आईपीपीबी खाते और 59.5 हजार बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते संचालित हैं। प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से बलिया में 21 हजार से ज्यादा लोगों का पासपोर्ट बन चुका है। बलिया में इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 76 हजार बचत खाते, 5,105 सुकन्या समृद्धि खाते व 21,242 आईपीपीबी खाते खोले गए हैं। 42.5 हजार लोगों को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। 52 हजार लोगों ने डाकघर के माध्यम से नया आधार बनवाया या अपडेट किया, वहीं 63 हजार लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सीएलसी के अंतर्गत इसका लाभ उठाया। इस साल 4 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र बलिया में पासपोर्ट बनवाया। बलिया में अब तक 203 गाँवों को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम, 75 गाँवों को संपूर्ण बीमा ग्राम और 17 गाँवों को फाइव स्टार विलेज बनाया जा चुका है। 

निरीक्षण के दौरान पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ स्वच्छता अभियान, विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया। 

बलिया मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री संजय त्रिपाठी ने पोस्टमास्टर जनरल को आश्वस्त किया कि जनमानस से नियमित संवाद कर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा डाक मेला लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित किया जायेगा ताकि सभी विभागीय लक्ष्यों की समय से प्राप्ति हो सके।

इस अवसर पर सहायक डाकघर अधीक्षक मारुतनंदन, पी के पाठक, अजय कुमार, उपमंडलीय निरीक्षक अंगद कुमार यादव, रविन्द्र कुमार साह, श्रीकान्त पाल, पोस्टमास्टर बलिया प्रधान डाकघर अब्दुल कलाम, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर आलोक कुमार सिंह, पोस्टमास्टर अब्दुल कलाम सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment