Saturday, January 28, 2023

India Post GDS Recruitment 2023 : डाक विभाग में 40,889 पदों पर भर्ती आरंभ, 10वीं पास करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम) / सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) /डाक सेवक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से आरम्भ है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2023 है। उम्मीदवार अपने आवेदन को 17 फरवरी, 2023 से 19 फरवरी, 2023 तक एडिट कर सकते हैं। 

इस वैकेंसी के तहत कुल 40,889 पदों को भरा जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश की 7,987, बिहार की 1461, राजस्थान की 1684, उत्तराखंड की 889, छत्तीसगढ़ की 1593, हरियाणा की 354, दिल्ली की 46 वैकेंसी सहित विभिन्न राज्यों की वैकेंसी शामिल हैं। 

अहम तिथियां (Important dates)

 इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जनवरी 2023

 इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 फरवरी 2023 

इंडिया पोस्ट जीडीएस एप्लीकेशन के लिए एडिट/करेक्शन विंडो की तिथि - 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023


वैकेंसी डिटेल (Vacancy detail) 

कुल पद - 40,889 


पात्रता मापदंड (Eligibility criteria) 

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में गणित और अंग्रेजी के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


आवेदन शुल्क (Application fee) 

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, सभी महिला/ दिव्यांग/अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान इण्डिया पोस्ट ई-चालान के माध्यम से नजदीकी प्रधान डाकघर/जीपीओ में किया जा सकता है।  


सैलरी (Salary-TRCA Slab) 

बीपीएम - रु.12,000/ - 29,380/- 

ABPM/डाक सेवक - रु.10,000/ -24,470/-


India Post GDS Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई 

उम्मीदवार सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अवश्य लें।


No comments:

Post a Comment