प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की 13वीं किश्त का किसानों को बेसब्री से इंतज़ार है। इनमें तमाम किसान ऐसे हैं, जिनका बैंक खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक नहीं है। ऐसे किसानों की सरकार ने राशि रोक रखी है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब इन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने डाकघर के माध्यम से इनके आधार और मोबाईल लिंक्ड नए खाते खोलने की पहल की है। वाराणसी परिक्षेत्र में इसके तहत हाल ही में साढ़े 8 हजार से ज्यादा किसानों का खाता खोला जा चुका है।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में खुलने वाले बचत खातों और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से खुलने वाले खातों के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लिया जा सकता है। आईपीपीबी खाते अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से भी खोले जा सकते हैं। मात्र आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से आवेदक का आईपीपीबी खाता चंद मिनटों में ही खोला जाता है। इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारी भी किसानों को जागरूक करते हुए गांव-गांव शिविर लगाकर नए खाते खोल रहे हैं। जिससे किसानों को आगामी किस्त से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। यही नहीं, खातों में किश्त प्राप्त होने के बाद किसान घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से अपने खाते से राशि निकाल सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
"किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने डाकघर के माध्यम से इनके आधार और मोबाईल लिंक्ड नए खाते खोलने की पहल की है। मात्र आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से आवेदक का आईपीपीबी खाता चंद मिनटों में ही खोला जाता है। इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारी भी किसानों को जागरूक करते हुए गांव-गांव शिविर लगाकर नए खाते खोल रहे हैं। वाराणसी परिक्षेत्र में इसके तहत हाल ही में साढ़े 8 हजार से ज्यादा किसानों का खाता खोला जा चुका है।" - श्री कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र
जिन किसानों की अटकी पड़ी है पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त, तत्काल डाकघर में खुलवाएं खाता
वाराणसी परिक्षेत्र में साढ़े 8 हजार से ज्यादा किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए डाकघरों में खुलवाया खाता - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
For receiving the installment of 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi', Aadhaar linked account of farmers are being opened immediately in the Post Office
More than 8,500 farmers have opened accounts for PM Kisan Samman Nidhi in Post Offices in Varanasi region - Postmaster General Krishna Kumar Yadav
Farmers are eagerly waiting for the 13th instalment of 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi'. Many of these farmers are such, whose bank account is not linked with Aadhaar and mobile number. The government has withheld the amount of such farmers. Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region said that now the government has taken initiative to open new accounts linked to their Aadhaar and mobile through the Post Offices to provide benefits of PM Kisan Samman Nidhi Yojana to these farmers. Accounts of more than 8.5 thousand farmers have been opened recently for this under Varanasi region.
Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region said that the benefits of PM Kisan Samman Nidhi Yojana can be availed through savings accounts opened in post offices and accounts opened through India Post Payments Bank. IPPB accounts can also be opened through the postman of your locality. The IPPB account of the applicant is opened within few minutes only through Aadhaar card number and mobile number. For this, the postal department employees are opening new accounts by setting up village-to-village camps making farmers aware. Due to which the farmers will not have to be deprived of the upcoming instalment. In addition to this, after receiving the DBT in the accounts, the farmers can withdraw the amount from their accounts through the postman at door step.
It is worth mentioning here that under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, farmers are given financial assistance of Rs 6,000 every year. This amount is transferred to the farmers’ accounts through DBT in three instalments of Rs 2,000 each at an interval of every 4 months.
"Great initiative! PM Samman Nidhi Yojana is truly beneficial for the people. It provides financial support to the needy and empowers them to improve their lives. Kudos to the government for implementing such a scheme to uplift the underprivileged. #PMSammanNidhiYojana"
ReplyDeletePM Samman Nidhi Yojana
किसान भाइयों नमस्कार,
ReplyDeleteयदि आपको अपनी पीएम किसान सम्मान निधि की क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है और आप जानना चाहते है कि आपकी क़िस्त कब तक आएगी तो यहां क्लिक करें।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
नरेंद्र मोदी ₹ 2000 कब डाल रहे हैं?