Monday, June 5, 2023

डाक विभाग द्वारा 'महिला सशक्तिकरण उत्सव' का आयोजन, केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने किया शुभारंभ

भारतीय डाक विभाग द्वारा "महिला सशक्तिकरण उत्सव" एवं जीआई उत्पादों पर "विशेष आवरण व विरूपण" विमोचन कार्यक्रम का आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के महामना सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने भौगोलिक संकेतक प्राप्त बनारसी पान (पत्ता), बनारसी लंगडा आम, रामनगर का भंटा और चन्दौली के आदमचीनी चावल पर विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन किया। 







वहीं केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र की लाभार्थियों को कैण्ट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बी. सेल्वकुमार, पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के साथ पासबुक वितरित करते हुए सशक्त नारी-समृद्ध समाज का आह्वान किया।





केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं में सदैव महिलाओं को प्राथमिकता दी है। डाक विभाग की भूमिका में निरंतर सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं। नारी शक्ति के भविष्य को सुनिश्चित करने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  की 'सुकन्या समृद्धि योजना' और आजादी के अमृत काल में आरम्भ 'महिला सम्मान बचत पत्र' योजना डाक विभाग के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही हैं। वाराणसी क्षेत्र में 2.95 लाख बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खुले हैं, वहीं 835 गांवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया गया है। अप्रैल 2023 में आरंभ महिला सम्मान बचत पत्र में डेढ़ माह के अंदर वाराणसी क्षेत्र में 3 हजार से ज्यादा महिलाओं ने 19 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश किए हैं, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। डिजिटल इण्डिया और वित्तीय समावेशन की संकल्पना से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने हेतु डाक घर आज चलते-फिरते बैंक की भूमिका निभा रहे हैं। डाक विभाग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि घर-घर अभियान चलाकर जिस तरह से तमाम योजनाओं से बेटियों, महिलाओं, किसानों, युवाओं इत्यादि को जोड़ा जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। 


केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि काशी अपनी आध्यत्मिकता, समृद्ध संस्कृति, विरासत, खानपान जैसी तमाम परम्पराओं को सहेजते हुए सदैव से समाज व देश को एक नई दिशा दे रहा है। यहाँ से जुड़ी तमाम अनूठी चीजों को भौगोलिक संकेतक प्राप्त हुए हैं। डाक विभाग इन पर विशेष आवरण और विरूपण जारी करते हुए इन्हें देश-दुनिया में पहुँचाने का कार्य कर रहा है। खईके पान बनारस वाला को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि बनारसी पान और बनारसी लंगडा आम की मिठास पूरी दुनिया में मशहूर है, वहीं  रामनगर का भंटा और चन्दौली का आदमचीनी चावल भी अपनी विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध है। इन पर डाक विभाग द्वारा विशेष  आवरण जारी होने से और भी तेजी से देश-विदेश में प्रचार-प्रसार होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी।

वाराणसी कैण्ट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश नित् नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। महिलाओं के बिना समाज का समावेशी विकास संभव नहीं है। डाक विभाग जिस तरह से प्रधानमंत्री की योजनाओं से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास कर रहा है, वह सराहनीय है। 



वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अहर्निशं सेवामहे के तहत डाक विभाग अब लोगों तक सिर्फ पत्र ही नहीं पहुँचा रहा, बल्कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र योजनाओं के माध्यम से नारी शक्ति आत्मनिर्भर बनेगी तो 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना भी साकार होगी। वाराणसी की समृद्ध विरासत को डाक टिकटों और विशेष आवरण के माध्यम से अगली पीढ़ियों तक संचारित करने में डाक विभाग की अहम भूमिका है।



उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बी. सेल्वकुमार ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की प्रतिकृति संचार राज्य मंत्री को भेंट की। आभार ज्ञापन प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव और संचालन अजीता कुमारी ने किया।



इस अवसर पर बीएसएनएल, उप्र पूर्वी के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव जौहरी, अपर महानिदेशक टेलीकॉम आरकेएम श्रीवास्तव, उपमहानिदेशक संजीव शर्मा, प्रवर डाक अधीक्षक राजन, डाक अधीक्षक हेमंत कुमार, संजय त्रिपाठी, कृष्ण चंद्र, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, राम मिलन, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, आरके चौहान, दिलीप यादव, सुरेंद्र चौधरी, मासूम रश्दी, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, दिलीप पांडेय, इंद्रजीत पाल, सर्वेश सिंह, साधना मिश्रा, विकास कुमार, रमेश यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल वर्मा, दीपमणि सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, फ़िलेटलिस्ट इत्यादि उपस्थित रहे।










डाक विभाग द्वारा 'महिला सशक्तिकरण उत्सव' का आयोजन, केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने किया शुभारंभ

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने बनारसी पान, बनारसी लंगडा आम, रामनगर का भंटा और आदमचीनी चावल पर जारी किया विशेष आवरण

डाक विभाग की भूमिका में हो रहे हैं निरंतर सकारात्मक परिवर्तन -  केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान

सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र ने नारी सशक्तिकरण को दिए नए आयाम-केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान

प्रधानमंत्री मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं में सदैव महिलाओं को दी प्राथमिकता - केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान

*****************************************

“Mahila Sashaktikaran Utsav" and "Special Cover with cancellation" release program on GI products organized by Department of Posts at Mahamana Auditorium of Banaras Hindu University. The chief guest of the program, Union Minister of State for Communications Shri Devusinh Chauhan, released special cover and cancellation on Geographical Indications Banarasi Paan (Patta), Banarasi Langda Aam, Ramnagar's Bhanta and Chandauli's Adamchini Chawal. On the other hand, while distributing passbooks to the beneficiaries of ‘Sukanya Samridhi Yojana’ and ‘Mahila Samman Saving Certificate’ along with Cantt. MLA Shri Saurabh Srivastava, Chief Postmaster General of Uttar Pradesh Circle Shri B. Selvakumar and Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav, he called for Sashakt Naaree-Samriddh Samaj.

Union Minister of State for Communications Shri Devusinh Chauhan said in his address that Prime Minister Shri Narendra Modi has always given priority to women in public welfare schemes. Continuous positive changes are taking place in the role of Department of Posts. Prime Minister Shri Narendra Modi's 'Sukanya Samriddhi Yojana' and 'Mahila Samman Saving Certificate' schemes started in ‘Azadi ka Amrit Kaal’, which ensure the future of women empower, are being taken to the people through the Department of Posts. Sukanya Samriddhi accounts of 2.95 lakh daughters have been opened in Varanasi Region, while 835 villages have been made complete ‘Sukanya Samriddhi Grams’. More than 3 thousand women have invested more than Rs. 19 crore in ‘Mahila Samman Saving Certificate’ scheme within one and a half months which is started in April 2023, in Varanasi Region, which shows its popularity. To connect the last person of the society with the concept of Digital India and Financial Inclusion, Post Offices are playing the role of mobile banks today. Appreciating the Department of Posts, he said that the manner in which daughters, women, farmers, youth etc. are being linked to various schemes by running door-to-door campaign is praiseworthy.

Union Minister of State for Communications Shri Devusinh Chauhan said that Kashi is always giving a new direction to the society and the country by preserving all its traditions like spirituality, rich culture, heritage and food. All the unique things associated here have got Geographical Indications. The Department of Posts is working to deliver them to the country and the world by issuing special covers and cancellation on them. Pointing to “Khaike Paan Banaras Wala”, he said that the sweetness of Banarasi Paan and Banarasi Langda Aam is famous all over the world, while Ramnagar's Bhanta and Chandauli's Adamchini Chawal are also famous for their uniqueness. With the release of special covers on these by the Department of Posts, publicity will be spread even faster in the country and abroad and more and more people will be able to get information about it.

Varanasi Cantt. MLA Shri Saurabh Srivastava said that the country is touching new heights everyday under the leadership of the Prime Minister. The inclusive development of the society is not possible without women. The way the Department of Posts is trying to connect every section of the society with the schemes of the Prime Minister is commendable.

Welcoming the guests, Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that under “Aharnisham Sewamahe”, the Department of Posts is not only delivering letters to the people, but is also delivering various public welfare schemes of the Government and its benefits to the people. If Naaree Shakti becomes self-reliant through ‘Sukanya Samriddhi Yojana’ and ‘Mahila Samman Savings Certificate’ schemes, then the concept of 'self-reliant India' will also come true. The Department of Posts has a prominent role in transmitting the rich heritage of Varanasi to the next generations through Postage Stamps and Special Covers.

Chief Postmaster General of Uttar Pradesh Circle Shri B. Selvakumar presented the replica of Shri Kashi Vishwanath Dham to the Minister of State for Communications. The thanksgiving was done by Senior Superintendent of Post Offices Rajan Rao and anchoring was done by Ajita Kumari.

On this occasion, BSNL, UP East Chief General Manager Shri Rajiv Johri, Additional Director General Telecom R.K.M. Srivastava, Deputy Director General Sanjeev Sharma, Senior Superintendent of Post Offices Rajan, Superintendent of Post Offices Hemant Kumar, Sanjay Tripathi, Krishna Chandra, Assistant Directors Brijesh Sharma, Ram Milan, Assistant Superintendents Ajay Kumar, R.K. Chauhan, Dilip Yadav, Surendra Chaudhary, Masoom Rashdee, Postal Inspector Shrikant Pal, Dilip Pandey, Indrajit Pal, Sarvesh Singh, Sadhna Mishra, Vikas Kumar, Ramesh Yadav, Sriprakash Gupta, Rahul Verma, Deepmani and all officers and employees , Philatelist etc. were present.


'Mahila Sashaktikaran Utsav' organized by Department of Posts, inaugurated by Union Minister of State for Communications Devusinh Chauhan

Union Minister of State for Communications Devusinh Chauhan released 4 special covers on Banarasi Paan, Banarasi Langda Aam, Ramnagar’s Bhanta and Adamchini Chawal

Positive changes are taking place continuously in the role of Department of Posts - Union Minister of State for Communications Devusinh Chauhan

Sukanya Samriddhi Yojana and Mahila Samman Savings Certificate have given new dimensions to women empowerment - Union Minister of State for Communications Devusinh Chauhan

Prime Minister Modi has always given priority to women in public welfare schemes - Union Minister of State for Communications Devusinh Chauhan


No comments:

Post a Comment