Wednesday, June 28, 2023

'International Day of Yoga' celebrated by Department of Posts enthusiastically in Varanasi

9वां 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' डाक विभाग द्वारा विभिन्न मंडलों और डाकघरों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कैण्ट प्रधान डाकघर परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित योगाभ्यास करने और इसे अपनी नियमित जीवन शैली में जोड़ने पर जोर दिया। 








पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि योग वस्तुत: अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है। 'योग: कर्मसु कौशलम्' के माध्यम से भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य और विलक्षण धरोहर को वैश्विक स्तर पर अपनाया गया है। आज के भौतिकवादी युग में योग न केवल निरोग रहने का साधन है, बल्कि मानवता के संरक्षण का प्रबल अवलंबन भी है। यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक सभी पहलुओं पर काम करता है। इस 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' को 'योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम' एवं 'हर आँगन योग' की थीम को समर्पित कर इसे चरितार्थ भी किया गया है। 




श्री यादव ने बताया कि इस योग दिवस को खास बनाने एवं योग के महत्त्व को समझाने के लिए डाक विभाग द्वारा डिजिटल पोस्टकार्ड हेतु बनाई गई माइक्रोसाइट से लोगों ने उत्साहपूर्वक डिजिटल पोस्टकार्ड डाउनलोड किए।

इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा ने कहा कि, योग न सिर्फ हमें नकारात्मकता से दूर रखता है अपितु हमारे मनोमस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण भी करता है। सहायक निदेशक राम मिलन ने कहा कि, योग को अपनाकर हम सभी स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बन सकते हैं। योग प्रशिक्षक श्री सोमेश्वर कुमार यादव ने इस अवसर पर योगा प्रोटोकाल के तहत विभिन्न आसनों की महत्ता बताते हुए योगाभ्यास कराया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, राम मिलन, सहायक डाक अधीक्षक मासूम राश्दी, आर.के. चौहान, अजय मौर्या, निरीक्षक श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय, इन्द्रजीत पाल, डाक सहायक श्री प्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, राहुल वर्मा, आनन्द प्रधान, पंकज सिंह, शम्भू कुमार, अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Yoga is the science of living a disciplined life - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

The 9th 'International Day of Yoga' was celebrated enthusiastically by the Department of Posts in various Divisions and Post Offices. It was inaugurated by Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav at the Regional office located at Varanasi Cantt Head Post Office. On this occasion, he emphasized upon the officers and employees of the Department of Posts to practice yoga regularly and add it to their daily routine.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said in his address that Yoga is actually a science of living a disciplined life. Through 'Yoga: Karmasu Kaushalam', this priceless and unique heritage of Indian culture has been adopted at the globally. In today's materialistic age, yoga is not only a means of staying healthy, but also a strong support for the protection of humanity. It works on all the physical, mental, emotional and spiritual aspects of our life. This 'International Yoga Day' has also been celebrated by dedicating it to the theme of 'Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam' and 'Har Aangan Yoga'. Shri Yadav said that to make this Yoga Day special and to explain the importance of Yoga, people enthusiastically downloaded digital postcards from the microsite created by the Department of Posts for digital postcards.

On this occasion, Assistant Director Brajesh Sharma said that Yoga not only keeps us away from negativity but also creates positive thoughts in our mind. Assistant Director Ram Milan said that by adopting yoga, we all can become partners in building a healthy and fit India. Yoga instructor Shri Someshwar Kumar Yadav performed yoga exercises on this occasion, explaining the importance of various asanas under the yoga protocol.

On this occasion, Assistant Director Brajesh Sharma, Ram Milan, Assistant Postal Superintendent Masoom Rashdi, R.K. Chauhan, Ajay Maurya, Inspector Shrikant Pal, Dilip Pandey, Indrajit Pal, Postal Assistant Mr. Prakash Gupta, Manish Kumar, Rahul Verma, Anand Pradhan, Pankaj Singh, Shambhu Kumar, Ajita and many others were present.






डाक विभाग ने उत्साहपूर्वक मनाया 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'

अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है योग - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

No comments:

Post a Comment