Wednesday, January 17, 2024

India Post Payments Bank account with Aadhaar & mobile number in paperless form, DBT amount will reach the account immediately - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Department of Posts will run a special campaign for those people who do not have a bank account or unable to transfer DBT or subsidy amount to their accounts due to not being linked to Aadhaar or mobile. On the instructions of Postmaster General of Prayagraj Region, Shri Krishna Kumar Yadav, this campaign will run from January 18 to 20, 2024 in Prayagraj, Kaushambi, Pratapgarh, Mirzapur, Sonbhadra, Sultanpur, Amethi districts under Prayagraj Region. During this period, people can open India Post Payments Bank account at their nearest Post Office or at their doorstep immediately.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that during this campaign, people will be provided the facility to open India Post Payments Bank accounts in Post Offices or on-spot in remote areas at their doorstep. This account will be opened in paperless form with only Aadhaar and mobile number, no other documents or formalities will be required. Premium account of India Post Payment Bank can also be opened with just ₹200. As soon as the account is opened, it is linked to Aadhaar and NPCI. This account can be made online immediately, through which all types of subsidies of Government of India and State Government like- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, Pradhan Mantri Matritva Vandan Yojana, Ujjwala Subsidy, Scholarship for students, Widow Pension Scheme, benefits for nutrition/school bags for students in council schools will start receiving in IPPB account immediately. Through this account, many facilities like mobile and DTH recharge, electricity and water bill payment will be available. Besides, by linking the premium account with the savings account of the Department of Posts, one can avail the facility of depositing money in various schemes of the Postal Department like savings account, recurring account, Sukanya and PPF account from home.

Director of Postal Services, Prayagraj, Shri Gaurav Srivastava said that instructions have been issued to everyone regarding this campaign. The possibility of fraud in IPPB account is negligible because this account is opened through biometrics. There is no obligation to maintain any balance in the account. The facility of free QR stickers is also being provided for small businesses to receive funds digitally. There is no limit on deposits and withdrawals in case of Premium Account. At the same time, a maximum cashback of ₹ 5 is available on the first electricity bill payment of every month and 50% discount is available on making digital life certificate. No door step charge is taken.

Initiative: If DBT amount is not coming into the account, then India Post Payments Bank account will be opened immediately, special campaign of Department of Posts from 18 to 20 January.

India Post Payments Bank account will be opened in paperless form with only Aadhaar and mobile number, DBT amount will reach the account immediately - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Department of Posts will run a special campaign to open India Post Payments Bank accounts from January 18 to 20 - Postmaster General Krishna Kumar Yadav.

डाक विभाग ऐसे लोगों के लिए एक विशेष अभियान चलाएगा, जिनका बैंक खाता नहीं है अथवा आधार या मोबाइल से लिंक न होने के कारण उनके खाते में डीबीटी या सब्सिडी राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है। प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर यह अभियान प्रयागराज परिक्षेत्र के अधीन प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, अमेठी जनपदों में 18 से 20 जनवरी, 2024 के मध्य चलेगा। इस दौरान लोग अपने नजदीकी डाकघर में या डोरस्टेप पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता तुरंत खुलवा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को डाकघरों में या सुदूर क्षेत्रों में ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। मात्र ₹200 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम खाता भी खोला जा सकता है। खाता खुलते ही आधार से लिंक एवं एनपीसीआई लिंक हो जाता है। इस खाते को तुरंत ऑनलाइन  किया जा सकता है, जिससे सभी प्रकार की सब्सिडी जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, उज्ज्वला सब्सिडी, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, विधवा पेंशन योजना, परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु पोषक/स्कूल बैग हेतु लाभ जैसी भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की डीबीटी तुरंत आईपीपीबी खाते में प्राप्त होना शुरू हो जाएगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही साथ प्रीमियम खाते को डाक विभाग के बचत खाते से लिंक कराने पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाते, आवर्ती खाते, सुकन्या एवं पीपीएफ खाते में घर बैठे जमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

प्रयागराज डाक परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के संबंध में सभी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। आईपीपीबी खाते में फ्रॉड होने की संभावना नगण्य है क्योंकि यह खाता बायोमेट्रिक से खोला जाता है। खाते में कोई बैलेंस मेंटेनेंस करने की बाध्यता नहीं है। छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल रूप से राशि प्राप्त करने हेतु मुफ्त क्यू आर स्टिकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रीमियम खाते के मामले में जमा एवं निकासी पर कोई सीमा नहीं है। वहीं, प्रत्येक माह के प्रथम बिजली बिल भुगतान पर अधिकतम ₹5 का कैश बैक और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने पर 50% की छूट प्राप्त होती है। किसी प्रकार का डोर स्टेप चार्ज नहीं लिया जाता है।







पहल : खाते में नहीं आ रही डीबीटी राशि, तो तुरंत खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, 18 से 20 जनवरी तक डाक विभाग का विशेष अभियान

सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ पेपरलेस रूप में खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, खाते में तुरंत पहुँचेगी डीबीटी राशि-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग 18 से 20 जनवरी तक इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का चलाएगा विशेष अभियान-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

No comments:

Post a Comment