Saturday, July 27, 2024

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र, गुजरात में की डाक सेवाओं की समीक्षा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया ज़ोर

डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। बदलते परिवेश में वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और अंत्योदय में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। डाक विभाग अब पत्र व पार्सलों के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। इसके लिए शहर के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में डाक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। उक्त उद्गार अहमदाबाद परिक्षेत्र के नवागत पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने क्षेत्रीय कार्यालय में उत्तरी गुजरात क्षेत्र के मण्डलाध्यक्षों एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर्स के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। निदेशक डाक सेवाएं सुश्री मीता शाह ने पावर पॉइंट के माध्यम से अहमदाबाद परिक्षेत्र द्वारा किए गए कार्यों एवं प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी। 




पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।


इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ मीता शाह, प्रवर डाक अधीक्षक अहमदाबाद विकास पालवे, प्रवर डाक अधीक्षक गांधीनगर पीयूष रजक, वरिष्ठ अधीक्षक रेलवे मेल सर्विस गोविंद शर्मा, सहायक निदेशक मंजुला पटेल, सत्येन्द्र सिंह शेखावत, एम. एम. शेख, डाक अधीक्षक एस आई मंसूरी, एस के वर्मा, एच सी परमार, आर ए गोस्वामी, उप मुख्य पोस्टमास्टर रितुल गांधी, लेखाधिकारी पंकज स्नेही, आईपीपीबी क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल मंत्री सहित अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।








सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने हेतु ‘डाक चौपाल' का होगा आयोजन -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

No comments:

Post a Comment