Tuesday, August 13, 2024

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया ने गांधीनगर में 'डाक चौपाल' का किया शुभारम्भ

डाक विभाग द्वारा सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को लोगों तक पहुँचाने के क्रम में 12 अगस्त, 2024 को नया सचिवालय, स्वर्णिम संकुल, गांधीनगर में 'डाक चौपाल' का आयोजन किया गया। गुजरात की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र की लाभार्थियों को पासबुक वितरित करते हुए सशक्त नारी-समृद्ध समाज का आह्वान किया। डाक जीवन बीमा और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के दुर्घटना बीमा के क्लेम भुगतान का चेक भी वितरित किया। इस अवसर पर गांधीनगर की मेयर श्रीमती मीराबेन पटेल, अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सचिव श्री राकेश शंकर और गांधीनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री पियूष रजक भी मंचासीन रहे।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया ने डाक चौपाल के माध्यम से नागरिक केंद्रित सेवाओं की सुलभता की सराहना की एवं कहा कि इससे सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं को काफी सुविधा होगी।  उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास को लेकर तमाम योजनाओ का सूत्रपात किया गया हैं,  जिससे उनके जीवनस्तर में निरंतर अभिवृद्धि हो।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर सरकार और आमजन के बीच सेवाओं को प्रदान करने वाले एक अहम कड़ी के रूप में उभरे हैं। डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक घरनिर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 15 अगस्त को हर डाकघर में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के साथ ही 'डाक चौपाल' के माध्यम से सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।

गांधीनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री पियूष रजक ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने गांधीनगर में डाक चौपाल के माध्यम से सरकारी सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई।



Minister of Social Justice & Empowerment and Women & Child Welfare, Smt. Bhanuben Babariya, inaugurates 'DakChaupal' at Gandhinagar

Accessibility of citizen centric services will expand through DakChaupal- Smt. Bhanuben Babariya

'DakChaupal' will be organized along with hoisting of the National Flag at every Post Office on August 15 - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

 
Department of Posts organized a 'DakChaupal' at the New Sachivalaya, SwarnimSankul, Gandhinagar on August 12, 2024 to extend the government's welfare schemes and their benefits to the public. The event was inaugurated by Minister of Social Justice & Empowerment and Women & Child Welfare, Smt. Bhanuben Babariya, who lit the ceremonial lamp as the chief guest. During the event, she distributed passbooks to the beneficiaries of the Sukanya Samriddhi Yojana and Mahila Samman Savings Certificate, calling for an empowered woman and a prosperous society. She also handed over cheques for claim payment of Postal Life Insurance and India Post Payments Bank accidental insurance. The event was graced by the presence of Mayor of Gandhinagar, Smt. Meeraben Patel, Postmaster General, Ahmedabad Head Quarter Region Shri Krishna Kumar Yadav, Secretary of the Ministry of Women & Child Development, Shri Rakesh Shankar and Senior Superintendent of Post Offices, Gandhinagar Division, Shri. Piyush Rajak.

Social Justice and Empowerment and Women and Child Welfare Minister Smt. Bhanuben Babaria appreciated the accessibility of citizen-centric services through DakChaupal and said that it would provide significant convenience to all citizens, especially women. Further, added that under the leadership of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi, many schemes have been initiated for social justice, women and child development, so that their standard of living continuously improves.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that post offices have emerged as an important link between Government and the Public for delivering services. In addition to handling letters and parcels, Department of Posts is engaged in a wide range of public-facing services such as Savings banks, Postal life insurance, India Post Payments Bank, Post office Passport service centers, Aadhaar enrollment and updating, Common service centers, and Dak Ghar Niryat Kendra etc. In present scenario, postmen are functioning as mobile banks through IPPB. Under CELC, services such as Aadhaar enrollment for children at home, Mobile number updates, Digital life certificates, DBT, Bill payments, Bank account withdrawals via AEPS, Vehicle insurance, Health insurance, Accident insurance, and Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana are all being made available at the doorstep through the postman. Shri Krishna Kumar Yadav also mentioned that 'DakChaupal' will be organized along with hoisting of the National Flag at every Post Office on August 15 to spread awareness amongst people about the government's welfare schemes and their benefits.

Senior Superintendent of Post Offices, Gandhinagar Division, Shri Piyush Rajak, welcomed the invited guests and expressed a commitment for delivering government services to the people of Gandhinagar through DakChaupal.






 

No comments:

Post a Comment