टाटा की बहुप्रतीक्षित नैनो कार की बुकिंग अब डाकघरों से भी होगी। टाटा मोटर्स फायनेंस लि0 एवं भारतीय डाक विभाग के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत 21 अप्रैल 2009 से भारत के 141 शहरों के 200 डाकघरों की मार्फत नैनो की बुकिंग हेतु फार्मों की बिक्री एवं तत्पश्चात फार्म पूर्णतया भरने के बाद डाकघरों में जमा करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। यह प्रक्रिया 25 अप्रैल 2009 तक चलेगी। गौरतलब है कि डाकघरों से पहले से ही संघ लोक सेवा आयोग विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा आयोजित परीक्षाओं एवं तमाम इंजीनियरिंग एवं मेडिकल परीक्षाओं के फार्मों की बिक्री हो रही है।
अरे वाह! फिर तो मैं चला डाकघर की ओर.
ReplyDeleteक्या बात है डाकिया बाबू, आप तो डाकघरों को माडर्न बनाकर ही छोडेंगे.
ReplyDeleteक्या बात है डाकिया बाबू, आप तो डाकघरों को माडर्न बनाकर ही छोडेंगे.
ReplyDeleteवाह री मेरी नैनो....अब डाकघर ने भी नयनों में बसा लिया.
ReplyDeleteनैनो कार बुकिंग फार्म की बिक्री डाकघर से होने में ग्राहकों को बहुत आसानी होगी. जानकारी के लिए धन्यवाद.........
ReplyDelete