Friday, March 4, 2011

जब खूबसूरत अभिनेत्रियाँ उतरीं डाक-टिकटों पर

भारतीय डाक विभाग समय-समय पर तमाम विभूतियों पर स्मारक डाक टिकट जारी करता है. इनमें हाल ही में INDIPEX-2011 के दौरान 13 फरवरी, 2011 को भारतीय सिनेमा की छह महान अभिनेत्रियों पर जारी डाक टिकटों का क्रेज खूब दिख रहा है. इन अभिनेत्रियों में मीना कुमारी, नूतन, कानन देवी, देविका रानी, लीला नायडू और सावित्री देवी शामिल हैं।




इससे पूर्व चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर भी वर्ष 2008 में डाक टिकट जारी हो चुका है.






मधुबाला का डाक टिकट तो सोने के डाक टिकट रूप में भी ढाला जा चुका है.


30 दिसंबर, 1993 को पद्मश्री से सम्मानित प्रथम हिंदी अभिनेत्री और अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री नर्गिस दत्त पर जारी डाक टिकट तो अब ढूंढे हुए भी नहीं मिलते, वाकई बेहतरीन.





फ़िल्मी दुनिया से जुडी तमाम हस्तियों पर डाक टिकट जारी होते रहे हैं और अभी भी उनका क्रेज बरकरार है.

18 comments:

  1. daak ticket se sambhandit itni pyari jaankari ke liye saadhuwaad:)

    ReplyDelete
  2. daak ticket se sambhandit itni pyari jaankari ke liye saadhuwaad:)

    ReplyDelete
  3. बढि़या जानकारी, धन्‍यवाद.

    ReplyDelete
  4. कितनी बढ़िया जानकारियाँ देंते हैं आप,बहुत उम्दा.

    ReplyDelete
  5. चलो अच्छा है कि सुंदरियों के भी फ़ोटो छापने की सूझी डाक विभाग को, बर्ना टोपियों की फ़ोटुएं देख-देख कर उकता गए थे.

    लेकिन डाक विभाग को आज की सुंदर अभिनेत्रियों के फ़ोटो छापने से परहेज़ क्यों. इनके बुड्ढी होने की इंतज़ार क्यों.

    ReplyDelete
  6. So Interesting..I will like to collect thess stamps.

    ReplyDelete
  7. डाक विभाग को हर साल महिला दिवस पर चुनिंदा महिलाओं पर डाक टिकटों का एक सेट निकालने का नियम बना लेना चाहिये। जो डाक टिकट निकलते हैं उनके कुछ प्रिंट अगर 5 रुपये वाले लिफाफे पर भी निकाल दिये जायें तो लिफाफों की एकरसता भी खत्म होगी।

    ReplyDelete
  8. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को बधाई और शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  9. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को बधाई और शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  10. दिल बाग-बाग हो गया यह पोस्ट देखकर.

    ReplyDelete
  11. आभार जानकारी का,

    ReplyDelete
  12. उम्दा..वैसे ये डाक टिकट कहाँ मिलेंगें.

    ReplyDelete
  13. @ Kajal Ji,

    अगर इन नई अभिनेत्रियों पर डाक टिकट छपने लगेंगे, तो फिर आपके कार्टून कौन देखेगा...हा..हा..हा..

    ReplyDelete
  14. @ Kandil,

    आपका सुझाव तो अच्छा है, पर हर चीज के नीतिगत पहलू भी होते हैं.

    ReplyDelete
  15. @ Bhanvar,

    अपने हेड पोस्ट आफिस के फिलेटलिक ब्यूरो में ट्राई करें..

    ReplyDelete
  16. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को बधाई और शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  17. बढ़िया जानकारियाँ

    ReplyDelete
  18. रंगों का त्यौहार बहुत मुबारक हो आपको और आपके परिवार को|
    कई दिनों व्यस्त होने के कारण  ब्लॉग पर नहीं आ सका
    बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    ReplyDelete