Friday, June 5, 2015

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के छः प्रधान डाकघरों में एटीएम सेवा आरम्भ

डाकघर से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए राजस्थान के नागौर स्थित डिडवाना प्रधान डाकघर एवं चूरू स्थित प्रधान डाकघरों में बहुप्रतीक्षित एटीएम सेवा क्रमश: 3 व  04 जून से आरम्भ हो गई।  प्रधान डाकघर प्रांगण में लगे एटीएम का उद्घाटन राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने  शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटने के पश्चात् एटीएम से पैसे निकाल कर किया। इसके पश्चात राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र में जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, डीडवाना, चुरू सहित छः जगहों पर एटीएम सेवा आरम्भ हो गई है। 

एटीएम सेवा के उद्घाटन पश्चात आयोजित कार्यक्रम में  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के  निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि एटीएम सेवा आरम्भ होने के बाद डाकघरों में बचत खाता रखने वाले लोग भी अब डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे और बैंकों की तर्ज पर किसी भी सीबीएस डाकघर से लेन-देन और एटीएम सुविधा का उपयोग हो सकेगा। रकम निकासी के साथ ग्राहक अपना स्टेटमेंट भी ले सकेंगे।  उन्होंने कहा कि आरम्भिक तौर पर इस एटीएम का इस्तेमाल डाकघरों के खाताधारक ही कर सकेंगे।  इस एटीएम से एक दिन में 25 हजार रूपये और एक बार में 10 हजार रूपये निकालने की सुविधा होगी।  निकासी शुल्क नहीं लगेगा। 

 निदशक श्री यादव ने बताया कि खाताधारकों को एटीएम की सुविधा लेने हेतु एटीएम कार्ड आवेदन फार्म भरकर जमा कराना होगा। इसमें केवाईसी (नो योर कस्टमर) के तहत खाता संख्या से जुड़े दस्तावेज, पहचानपत्र व घर के पते की प्रमाणित प्रति भी उपलब्ध करानी होगी।  उन्होंने बताया कि सीबीएस से जुड़ने के बाद डाकघरों में एनीव्हेयर एनीटाइम बैंकिंग के तहत क्रमबद्ध रूप में धीरे-धीरे ग्राहकों को आनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग इत्यादि की सुविधाएँ भी दी जाएँगी।  

इस अवसर पर डिडवाना में आयोजित कार्यक्रम में नागौर मंडल के डाक अधीक्षक बिहारीलाल, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर शम्भू सिंह, सहायक अधीक्षक डाक (मुख्यालय) श्री रामलाल मूण्ड, निरीक्षक डाक उपखण्ड डीडवाना श्री नरेन्द्र सिंह धवल, निरीक्षक डाक उपखण्ड मकराना श्री महावीर प्रसाद सैनी, निरीक्षक परिवाद नागौर श्री सुनिल कुमार कुमावत, राजेन्द्र सिंह भाटी एवं मनोज पाणिग्राही सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण इत्यादि उपस्थित रहे। स्वागत संभाषण अधीक्षक डाकघर श्री बिहारीलाल द्वारा, आभार ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन श्री रामलाल मूण्ड द्वारा किया गया।


वहीं चुरू में आयोजित कार्यक्रम में चूरू मंडल के अधीक्षक डाकघर रामसिंह, प्रधान डाकघर चूरू के पोस्टमास्टर शादी राम पूनियां, श्रीमती चंदा अध्यापिका सेंट विलियम काॅन्वेंट स्कूल, कार्यालय पर्यवेक्षक श्री जे. के. हिंगोरानी, विकास सैनी निरीक्षक डाक रतनगढ़, श्री गौरव चलाना निरीक्षक डाक सरदारशहर, श्री मनोज कुमार सैनी सिस्टम एड. चूरू, श्री मनोज पाणिग्राही, श्री राजेन्द्र सिंह भाटी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण इत्यादि उपस्थित रहे। स्वागत संभाषण अधीक्षक डाकघर श्री रामसिंह द्वारा, आभार ज्ञापन शादी राम पूनियां एवं कार्यक्रम का संचालन श्री जे. के. हिंगोरानी द्वारा किया गया।













 In view of Press : Inauguration of ATM in Didwana Head Post Office of Nagaur District in Rajasthan by Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur on 3rd June, 2015.




















No comments:

Post a Comment