Wednesday, March 1, 2023

India Post Employees felicitated by Postmaster General Krishna Kumar Yadav


आजादी का अमृतकाल में डाक विभाग द्वारा 'अमृतपेक्स प्लस' अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु सुकन्या समृद्धि योजना और वित्तीय समावेशन हेतु बचत खाते खोलने का अखिल भारतीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाराणसी परिक्षेत्र की अहम भूमिका रही। वित्तीय समावेशन हेतु 'एक दिन में एक करोड़' अभियान के अंतर्गत जहाँ सम्पूर्ण भारत में 34.72 लाख खाते खोले गए, वहीं वाराणसी परिक्षेत्र ने 87 हजार खाते खोलकर पूरे देश में 10वां और प्रति डाकघर औसत के आधार पर 5वां स्थान प्राप्त किया। सुकन्या समृद्धि योजना के क्रम में पूरे देश में मात्र दो दिन में 10.89 लाख खाते खोले गए और वाराणसी परिक्षेत्र में लगभग 8 हजार खाते खोले गए। डाक जीवन बीमा दिवस पर 8 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 16 करोड़ से अधिक का लक्ष्य वाराणसी परिक्षेत्र ने प्राप्त किया।

 इन सब उपलब्धियों के मद्देनजर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी प्रधान डाकघर के सभागार में 15 फरवरी को आयोजित एक समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनकी हौसला आफजाई की।  इस अवसर पर वाराणसी पूर्वी मंडल के 09, वाराणसी पश्चिमी मंडल के 03, गाजीपुर के 05, बलिया मंडल के 09 व जौनपुर मण्डल के 01अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित हुए |


   



 वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन को  'एक दिन में एक करोड़' बचत खाता अभियान के अंतर्गत प्रति डाकघर सर्वाधिक खाते खोलने, बलिया मंडल के अधीक्षक डाकघर संजय त्रिपाठी को सर्वाधिक बचत बैंक खाता खोलने और प्रवर अधीक्षक राजन एवं वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर हेमंत कुमार को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोलने हेतु सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट योगदान हेतु सहायक अधीक्षक संवर्ग में परमानन्द कुमार, सुरेंद्र कुमार चौधरी, दिलीप सिंह यादव, पी.के. पाठक, डाक निरीक्षक संवर्ग में शशिभूषण यादव, रविन्द्र कुमार साह, जयगोपाल पाण्डेय, श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय, विकास वर्मा, पोस्टमास्टर संवर्ग में अबुल कलाम खान, अक्षय कुमार,आनंद शुक्ला, उपडाकपाल संवर्ग में काशी नाथ तिवारी, अंजुलता आर्या, अरविंद पटेल, जे. पी. सिंह, डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी संवर्ग में सर्वेश पाण्डेय, उमाशंकर सिंह, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, डायरेक्ट एजेंट निशांत पांडेय, डाक सहायक संवर्ग में भूपेंद्र कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, ब्रांच पोस्टमास्टर संवर्ग में सुरेंद्र सिंह, राजनाथ प्रसाद, शशांक नाथ, रामसेवक सिंह, प्रत्यय राय को पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया।




पोस्टमास्टर जनरल द्वारा इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह और लगन के साथ वित्तीय वर्ष के शेष दिवसों में लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया गया।

 समारोह में स्वागत सम्बोधन सहायक निदेशक राम मिलन, आभार ज्ञापन प्रवर डाक अधीक्षक राजन, संचालन सहायक अधीक्षक अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक हेमन्त कुमार, डाक अधीक्षक गाजीपुर कृष्ण चन्द्र, डाक अधीक्षक जौनपुर राजेश्वर प्रसाद, डाक अधीक्षक बलिया संजय त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।











उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों-कर्मचारियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित

वाराणसी पूर्वी मंडल को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाते, बलिया को सर्वाधिक बचत बैंक खाते हेतु मिला सम्मान

No comments:

Post a Comment