Sunday, November 15, 2009

"राजस्थान पत्रिका" में ब्लॉग की चर्चा

"डाकिया डाक लाया" ब्लॉग की चर्चा सबसे पहले 8 अप्रैल, 2009 को दैनिक हिंदुस्तान अख़बार में ब्लॉग वार्ता के अंतर्गत की गई थी। रवीश कुमार जी ने इसे बेहद रोचक रूप में प्रस्तुत किया था. इसके बाद इसकी चर्चा 29 अप्रैल 2009 के दैनिक 'राष्ट्रीय सहारा' पत्र के परिशिष्ट 'आधी दुनिया' में 'बिन्दास ब्लाग' के तहत की गई. "प्रिंट मीडिया पर ब्लॉग चर्चा" द्वारा पता चला कि अब इस ब्लॉग की २२ अक्तूबर की पोस्ट "2009 ईसा पूर्व में लिखा गया दुनिया का पहला पत्र'' की चर्चा 11 नवम्बर 2009 को राजस्थान पत्रिका, जयपुर संस्करण के नियमित स्तंभ 'ब्लॉग चंक' में की गई है....ऐसे में यह जानकर अच्छा लगता है कि इस ब्लॉग को आप सभी का भरपूर प्यार व सहयोग मिल रहा है. आप सभी शुभेच्छुओं का आभार !!

9 comments:

  1. बहुत खूब...दुनिया का पहला पत्र पढ़कर मन बहुत हर्षित हुआ....राजस्थान पत्रिका में चर्चा की ढेरों बधाई.

    ReplyDelete
  2. 'राजस्थान पत्रिका' में 'ब्लॉग चंक' में चर्चा की ढेरों बधाई.

    ReplyDelete
  3. सुन्दर पोस्ट ...राजस्थान-पत्रिका में चर्चा पर बधाई.

    ReplyDelete
  4. कुछ मीठा भी हो जाय..

    ReplyDelete
  5. कुछ मीठा भी हो जाय..

    ReplyDelete
  6. यह आपकी बेहतरीन लेखनी का कमाल है. यूँ ही चर्चा में बने रहें.

    ReplyDelete
  7. बहुत खूब...दुनिया का पहला पत्र पढ़कर मन बहुत हर्षित हुआ

    ReplyDelete